चंदौली/गाजीपुर : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को चंदौली में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पालीटेक्निक कालेज के ग्राउंड पर कहा कि जब से पूर्वांचल में लोकसभा चुनाव की गतिविधि बढ़ी है, भाजपा 400 पार का नारा भूल गयी है. जैसे-जैसे चुनाव अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है, पीएम मोदी व भाजपा के नेता मंच से नफरती तथा मजहबी बातें कहकर जनता को गुमराह कर रहे हैं.
कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है और सत्ता परिवर्तन के साथ ही नौकरी के बंद हो चुके अवसरों को फिर से खोला जाएगा. सेना में भर्ती होकर राष्ट्र सेवा करने वाले युवाओं के हितों को ध्यान में रखते हुए अग्निवीर योजना को खत्म किया जाएगा. कहा कि भाजपा सरकार दस वर्ष में किसानों की आग दोगुनी नहीं कर पाई, लेकिन इंडिया गठबंधन की सरकार किसानों को जीएसटी से मुक्ति के साथ ही एमएसपी की कानूनी गारंटी देने जा रही है.
कहा कि उद्योगपतियों का 25 लाख करोड़ रुपये माफ करने वाली भाजपा सरकार ने किसानों के कर्ज को माफ नहीं किया. भरोसा दिया कि सरकार बदलते किसानों की कर्जमाफी का काम प्राथमिकता के आधार पर होगा. कहा कि भाजपा सरकार खेती-किसानी को खत्म करने के लिए काले कानून लाई, लेकिन देश के बहादुर किसानों ने दिल्ली में ऐसा खूंटा गाड़ा कि इसे वापस लेना पड़ा. कहा कि भाजपा सरकार का बुल्डोजर गरीबों को डराने के लिए हमेशा तैयार रहता है, लेकिन अपराधियों के आगे नतमस्तक हो जाता है. कहा कि सरकारी बैंकों को संभालने में सरकार नाकाम रही. सरकार ने आधी रात को नोटबंदी की.
इसके अलावा महंगाई को इस कदर बढ़ा दिया कि आज आम आदमी की जीवन जीना मुश्किल हो गया है. डीजल-पेट्रोल के साथ ही गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए. प्याज, टमाटर की जमाखोरी करके रेट बढ़ा दिए. कोविड-19 काल के बाद दवाओं के रेट बढ़ाकर महंगाई की एक ओर मार आमजनता पर डालने का काम किया है. कहा कि यह चुनाव हम सभी के भविष्य का है. आगे आने वाली पीढ़ी का है. संविधान को बचाने का चुनाव है, इसलिए आप सभी भाजपा के भ्रम और झूठ से बाहर निकलकर एक जूट को वोट डालने अपने-अपने बूथ पर जरूर जाएं.
अखिलेश यादव ने युवाओं को अपने भाषण के केंद्र में रखा. युवाओं को रोजगार पर भाजपा सरकार को घेरा. कहा कि अपना पैसा, समय लगाकर पूरी मेहनत व शिद्दत से पढ़ाई करने वाले युवाओं के जीवन का एक तिहाई हिस्सा भाजपा सरकार ने बर्बाद कर दिया. क्योंकि एक के बाद एक दस पेपर भाजपा सरकार में लीक हुए, जिससे प्रदेश के 60 लाख युवाओं का भविष्य बर्बाद हो गया.
अखिलेश ने कहा कि अभी तक मैं कहता था कि कांटे की लड़ाई है लेकिन अब प्रधान सांसद भी अपना चुनाव हार रहे हैं. जो लोग 400 पार का दावा कर रहे थे वह अब डर गए हैं. इस बार भाजपा के लोग 140 सीटों के लिए भी तरस जाएंगे. राहुल गांधी को प्रधानमंत्री का चेहरा बनाने पर बोले कि सवाल चेहरे का नहीं है, जिसका दिल और दिमाग अच्छा हो, वह बने प्रधानमंत्री.
वहीं गाजीपुर में भी अखिलेश ने भाजपा पर हमला बोला. कहा कि इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अफजाल अंसारी चुनाव जीत रहे हैं. दिल्ली से आने वाले लोग भी समाजवादी की पार्टी के समर्थन से थर्रा रहे हैं. पूर्वांचल की हवा पश्चिम से भी ज्यादा रफ्तार से बह रही है. पहले चरण में सरकार के खिलाफ गुस्सा दिखाई दिया था आज गाजीपुर में आकर वह सातवें आसमान में दिखाई दे रहा है. इनके हर वादे झूठे निकले.