नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली जिले के डिफेंस कॉलोनी थाने की पुलिस ने सक्रिय अंतरराज्य दो ऑटो लिफ्टरो को गिरफ्तार किया है. इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस ने 3 मामलों को सुलझाने का भी दावा किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान आमिर और साहब उर्फ गोलू के रूप में हुई है. दोनों गाजियाबाद के रहने वाले हैं. आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी की 4 मोटरसाइकिल समेत 3 स्कूटी भी बरामद की है.
दक्षिण दिल्ली जिले के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि 7 जून 2024 को एक मोटरसाइकिल चोरी के संबंध में पुलिस थाना डिफेंस कॉलोनी में एक ई एफआईआर दर्ज की गई जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने रात के समय उसके घर के सामने से उसकी मोटरसाइकिल चुरा ली शिकायतकर्ता के बयान पर दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें- दिल्ली: नाबालिगों को पैसे का लालच देकर चोरी और स्नैचिंग कराने वाले गैंग का भंडाफोड़, तीन हिरासत में
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी डिफेंस कॉलोनी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसमें कई पुलिस कर्मियों को शामिल किया गया. टीम के द्वारा अपराध स्थल का दौरा किया गया और आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों का विश्लेषण किया गया सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण से टीम को पता चला कि एक व्यक्ति ने अपराध किया है तदनुसार संदिग्ध व्यक्ति की तस्वीर तकनीकी उपकरणों के माध्यम से विकसित की गई और आरोपी की पहचान की गई.
टीम ने दोनों आरोपियों को लोनी से गिरफ्तार कर लिया. बाद में उसकी पहचान आमिर के रूप में हुई उसने उपरोक्त अपराध कबूल लिया और खुलासा किया कि उसने अपने सहयोगियों साहिब उर्फ गोलू के साथ मिलकर कई दो पहिया वाहन चुराए हैं. उसकी निशानदेही पर आरोपी साहिब उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया गया.
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में लुटेरों के साथ पुलिस की मुठभेड़, दो बदमाश गिरफ्तार