नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीति गर्म है. इंडिया गठबंधन के बैनर तले आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन हुआ है. जिसके तहत चार तीन फार्मूले पर बात बनी है. जिसके बाद अब राजनीति तेज होती हुई नजर आ रही है. मुद्दे सेट किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में AAP पानी के मुद्दे को जोर-जोर से उठा रही है.
आम आदमी पार्टी द्वारा जनता के बीच मैसेज देने की कोशिश की जा रही है कि पानी के जो अधिक बिल हैं उसको सेटलमेंट करने के काम को भाजपा द्वारा रोका जा रहा है. इसको लेकर पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सक्रिय हो गए हैं. पूरी दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में भी जगह-जगह "बीजेपी वालों मत रोको केजरीवाल जी की पानी बिल माफी योजना, लिखे पोस्टर चिपकाए गए हैं. जिसमें ऊपर अरविंद केजरीवाल का फोटो लगा हुआ है जबकि नीचे राम सिंह नेताजी पूर्व विधायक का फोटो लगा हुआ है.
ये भी पढ़ें: लोकसभा सीटों पर AAP-कांग्रेस के बीच कैसे बनी सहमति, क्यों राजी हुए केजरीवाल ?, जानें इनसाइड स्टोरी
ये बैनर-पोस्टर पूर्व विधायक व आप नेता राम सिंह के द्वारा दक्षिणी दिल्ली के सभी प्रमुख जगहों पर लगाए गए हैं. बता दें लोकसभा चुनाव के लिए राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच हुए गठबंधन में दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र आम आदमी पार्टी के खाते में आई है. दक्षिण दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी को आगामी लोकसभा चुनाव में अपना प्रत्याशी उतारना है.
देखने वाली बात यह होगी कि इस मुहिम से आम आदमी पार्टी को कितना लाभ होता है. वही पूर्व विधायक राम सिंह नेता ने बताया कि लोगों के बिल काफी अधिक अधिक आए हैं. उनकी माफी के लिए योजना लाई जा रही है जिसको रोकने का प्रयास भाजपा के द्वारा किया जा रहा है. उसको रोकना नहीं चाहिए क्योंकि यह जनता के हित में हैं. गठबंधन होने से इस बार दक्षिणी दिल्ली में कड़ा मुकाबला होगा.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस-आप के गठबंधन पर बीजेपी ने पोस्टर से किया हमला, कहा- सिक्खों के कातिलों के साथ केजरीवाल ने मिलाया हाथ