ETV Bharat / state

बिहार में बाइक पर नंबर कि जगह लिखा, 'माफ करना लड़कियों' ₹1500 का चालान कटा

बिहार के शिवहर में एक बाइक सवार ने अपने नंबर प्लेट पर कुछ ऐसा लिखा कि ₹1500 का जुर्माना भरना पड़ा. पढ़ें

Traffic Challan in sheohar
शिवहर में बाइक का चालान कटा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 3 hours ago

शिवहर : अक्सर लोग अपनी बाइक या कार पर स्टाइलिश नंबर प्लेट या फिर कोई स्लोगन लिख देते हैं. ऐसा करना गैरकानूनी है. आपको जुर्माना भी भरना पर सकता है. ऐसा ही कुछ देखने को मिला बिहार के शिवहर जिले में. यहां पैक्स चुनाव को लेकर इन दिनों ट्रैफिक पुलिस पूरे अलर्ट मोड में दिख रही है. शुक्रवार सुबह खुद ट्रैफिक डीएसपी भरत कुमार व इंस्पेक्टर कमलेश कुमार ने शहर के जीरो माइल चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया.

बाइक पर स्लोगन देख चौंक गए DSP साहब : इस दौरान ट्रैफिक डीएसपी भरत कुमार की नजर एक बाइक पर पड़ी. जिसके नंबर प्लेट पर कुछ ऐसा लिखा हुआ था कि उसे देखकर हर किसी की हंसी छूट जाय. मोटरसाइकिल सवार को रोककर जब बाइक पर नंबर कि जगह स्लोगर लिखने को लेकर सवाल पूछा गया तो उसके पास कोई जवाब नहीं था.

Traffic Challan in sheohar
शिवहर में फैंसी नंबर प्लेट (ETV Bharat)

'लड़कियों मेरी मां बहुत खतरनाक है' : दरअसल बाइक पर नंबर प्लेट की जगह स्लोगन लिखा हुआ था, 'SORRY GIRLS MY MOM IS VERY DANGER' (खतरा) यानी लड़कियों मेरी मां बहुत खतरनाक है. उसके बाद ट्रैफिक डीएसपी ने युवक से सवाल जवाब किया और मोटरसाइकिल का ₹1500 का चालान काटने का निर्देश दिया.

Traffic Challan in sheohar
₹1500 का चालान कटा (ETV Bharat)

'यातायात नियमों का पालन करें' : इस बीच ट्रैफिक डीएसपी भरत कुमार ने बताया कि उत्पाद विभाग की एक गाड़ी का चालान किया गया. गाड़ी गलत दिशा से आ रही थी. चालक ने सीट बेल्ट भी नहीं लगाया था, इसलिए ₹7500 का चालान काटा गया. ट्रैफिक डीएसपी ने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की भी अपील की.

Traffic Challan in sheohar
बाइक पर स्लोगन देख चौंक गए DSP साहब (ETV Bharat)

नेमप्लेट पर लिखा, बॉस तो तगड़ा जुर्माना: बिहार परिवहन विभाग के नियम के मुताबिक, अगर आप बाइक या कार के नंबर प्लेट पर कोई स्लोगन लिखते है या उससे छेड़छाड़ करते है तो यह मोटरवाहन अधिनियम का उल्लंघन हैं. पटना की सड़कों पर अक्सर यह देखा जाता है कि वाहन चालक 8005 नंबर को अपने बाइक पर ऐसे लिखते है कि यह बॉस (BOSS) बन जाता है.

जान लीजिए क्या हैं नियम : बता दें कि नियम के मुताबिक, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य है. अगर कोई नंबर प्लेट से छेड़छाड़ करता है तो पहली बार धारा 177 और 179 के तहत (मोटरयान अधिनियम) 2500 हजार जुर्माना वसूला जाएगा. दूसरी बार पकड़े जाने पर गाड़ी एक सप्ताह के लिए जब्त किया जा सकता है. तीसरी बार पकड़े जाने पर गाड़ी का रजिस्ट्रेशन खत्म करने का प्रावधान है.

यह भी पढ़ें : पटना में BJP के मंत्री और विधायकों की गाड़ियों का कटा चालान, नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने पर कार्रवाई

यह भी पढ़ें : ये लीजिए.. बिहार में तो CM नीतीश कुमार की गाड़ी का पॉल्यूशन हो गया था फेल, आनन-फानन में कराया गया रेन्यू

यह भी पढ़ें : बिहार में ओवरस्पीड कार दौड़ाने में फंसे चिराग पासवान, परिवहन विभाग ने ठोका इतने रुपये का जुर्माना - Chirag Paswan

शिवहर : अक्सर लोग अपनी बाइक या कार पर स्टाइलिश नंबर प्लेट या फिर कोई स्लोगन लिख देते हैं. ऐसा करना गैरकानूनी है. आपको जुर्माना भी भरना पर सकता है. ऐसा ही कुछ देखने को मिला बिहार के शिवहर जिले में. यहां पैक्स चुनाव को लेकर इन दिनों ट्रैफिक पुलिस पूरे अलर्ट मोड में दिख रही है. शुक्रवार सुबह खुद ट्रैफिक डीएसपी भरत कुमार व इंस्पेक्टर कमलेश कुमार ने शहर के जीरो माइल चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया.

बाइक पर स्लोगन देख चौंक गए DSP साहब : इस दौरान ट्रैफिक डीएसपी भरत कुमार की नजर एक बाइक पर पड़ी. जिसके नंबर प्लेट पर कुछ ऐसा लिखा हुआ था कि उसे देखकर हर किसी की हंसी छूट जाय. मोटरसाइकिल सवार को रोककर जब बाइक पर नंबर कि जगह स्लोगर लिखने को लेकर सवाल पूछा गया तो उसके पास कोई जवाब नहीं था.

Traffic Challan in sheohar
शिवहर में फैंसी नंबर प्लेट (ETV Bharat)

'लड़कियों मेरी मां बहुत खतरनाक है' : दरअसल बाइक पर नंबर प्लेट की जगह स्लोगन लिखा हुआ था, 'SORRY GIRLS MY MOM IS VERY DANGER' (खतरा) यानी लड़कियों मेरी मां बहुत खतरनाक है. उसके बाद ट्रैफिक डीएसपी ने युवक से सवाल जवाब किया और मोटरसाइकिल का ₹1500 का चालान काटने का निर्देश दिया.

Traffic Challan in sheohar
₹1500 का चालान कटा (ETV Bharat)

'यातायात नियमों का पालन करें' : इस बीच ट्रैफिक डीएसपी भरत कुमार ने बताया कि उत्पाद विभाग की एक गाड़ी का चालान किया गया. गाड़ी गलत दिशा से आ रही थी. चालक ने सीट बेल्ट भी नहीं लगाया था, इसलिए ₹7500 का चालान काटा गया. ट्रैफिक डीएसपी ने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की भी अपील की.

Traffic Challan in sheohar
बाइक पर स्लोगन देख चौंक गए DSP साहब (ETV Bharat)

नेमप्लेट पर लिखा, बॉस तो तगड़ा जुर्माना: बिहार परिवहन विभाग के नियम के मुताबिक, अगर आप बाइक या कार के नंबर प्लेट पर कोई स्लोगन लिखते है या उससे छेड़छाड़ करते है तो यह मोटरवाहन अधिनियम का उल्लंघन हैं. पटना की सड़कों पर अक्सर यह देखा जाता है कि वाहन चालक 8005 नंबर को अपने बाइक पर ऐसे लिखते है कि यह बॉस (BOSS) बन जाता है.

जान लीजिए क्या हैं नियम : बता दें कि नियम के मुताबिक, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य है. अगर कोई नंबर प्लेट से छेड़छाड़ करता है तो पहली बार धारा 177 और 179 के तहत (मोटरयान अधिनियम) 2500 हजार जुर्माना वसूला जाएगा. दूसरी बार पकड़े जाने पर गाड़ी एक सप्ताह के लिए जब्त किया जा सकता है. तीसरी बार पकड़े जाने पर गाड़ी का रजिस्ट्रेशन खत्म करने का प्रावधान है.

यह भी पढ़ें : पटना में BJP के मंत्री और विधायकों की गाड़ियों का कटा चालान, नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने पर कार्रवाई

यह भी पढ़ें : ये लीजिए.. बिहार में तो CM नीतीश कुमार की गाड़ी का पॉल्यूशन हो गया था फेल, आनन-फानन में कराया गया रेन्यू

यह भी पढ़ें : बिहार में ओवरस्पीड कार दौड़ाने में फंसे चिराग पासवान, परिवहन विभाग ने ठोका इतने रुपये का जुर्माना - Chirag Paswan

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.