सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. जिसकी वजह से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई. सोनीपत के गांव शाहपुर तुर्क में तेज रफ्तार स्कूली बस ने घर के बाहर एक महिला को कुचल दिया. हादसे की सूचना मिलते ही सोनीपत मुरथल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया. हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया. सोनीपत मुरथल थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है, आरोपी चालक की तलाश जारी है.
जानकारी के मुताबिक, जीडी गोयनका स्कूल की तेज रफ्तार बस ने सुरेशी देवी को कुचल दिया. सुरेशी देवी के तीन बच्चे भी हैं. बताया जा रहा है कि महिला घर से किसी काम के लिए निकली थी. मामले की जांच कर रहे थाना प्रभारी ने जसपाल सिंह ने बताया हादसे में महिला की मौत हो गई है. बस चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. जल्दी आरोपी चालक को गिरफ्तार किया जाएगा. मामले की आगामी जांच भी जारी है.
परिजनों ने बताया कि तेज रफ्तार स्कूली बस ने पीछे से महिला को टक्कर मार दी. हादसे के बाद महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. जिसमें स्कूली बस का चालक तेज रफ्तार में बस को चला रहा है. परिजनों ने बताया कि हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया. हादसे के दौरान मौके पर मौजूद रहे व्यक्ति से पुलिस पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें: सोनीपत में केजीपी पर ट्रैक्टर की ट्रक से टक्कर, एक किसान की मौत, दोस्त घायल - Road Accident In Sonipat
ये भी पढ़ें: सोनीपत में महिला की मौत, परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप, आरोपी पति फरार - Woman Murder In Sonipat