ETV Bharat / state

सोनीपत मर्डर केस में बड़ा खुलासा: हनीमून पर खर्च हुए पैसे के लेनदेन को लेकर हुआ था विवाद, मुख्य आरोपी अभी भी फरार - Sonipat Crime News - SONIPAT CRIME NEWS

Sonipat Murder Case: हरियाणा के सोनीपत के मुरथल गांव में दीपक की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. दीपक की हत्या क्यों हुई थी, पुलिस ने शुरुआती जांच में जो खुलासा किया है, उसे जानकर दंग रह जाएंगे. हालांकि दीपक हत्याकांड का मुख्य आरोपी विकास अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस जांच में जुटी है.

Young man murdered in dispute over money in Murthal village
सोनीपत मर्डर केस में बड़ा खुलासा
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 14, 2024, 5:40 PM IST

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत के मुरथल गांव में बंद पड़ी एक फैक्ट्री में दीपक नाम के युवक की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने लगभग सुलझा लिया है. मुरथल थाना पुलिस ने दीपक हत्याकांड में शामिल एक आरोपी गुलाब सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गुलाब सिंह को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है और उसके 2 दोस्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. दीपक की हत्या क्यों हुई थी ये जानकर पांव तले जमीन खिसक जाएगी.

सोनीपत मर्डर केस में बड़ा खुलासा: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत के मुरथल गांव का रहने वाले दीपक और विकास की दोस्ती इतनी खास थी कि दोनों की शादी एक साथ हुई. दोनों अपनी अपनी पत्नियों को हनीमून पर भी एक साथ लेकर गए. हनीमून का खर्च विकास ने उठाया. उसके बाद पैसे लेनदेन को लेकर विकास और दीपक के बीच लगातार विवाद होता रहता था. करीब 15 दिन पहले ही दीपक की पत्नी ने एक बच्ची को जन्म दिया. दूसरी तरफ विकास और उसके 2 अन्य साथियों ने मिलकर कई दिन पहले ईंट और पत्थरों से पीट-पीटकर बेरहमी से दीपक की हत्या कर दी. हत्या के बाद उसके शव को गांव के बाहर बंद पड़ी एक फैक्ट्री में फेंक दिया.

आरोपी गुलाब गिरफ्तार, विकास फरार: वहीं, अब मर्डर मिस्ट्री सुलझाने के लिए पुलिस जैसे-जैसे इस मामले में तफ्तीश कर रही है तो पुलिस के सामने बड़े-बड़े खुलासे होते जा रहे हैं. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी गुलाब सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस विकास और उसके एक साथी की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है. पुलिस के अनुसार विकास की गिरफ्तारी के बाद इस मामले को पूरी तरह से सुलझा लिया जाएगा.

मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस: मुरथल थाना प्रभारी जसपाल सिंह ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा "9 अप्रैल को मुरथल गांव का रहने वाला दीपक नाम का एक युवक घर से गायब था. उसका शव 12 अप्रैल को गांव के बाहर बंद पड़ी एक फैक्ट्री में मिला था. पहले इस पूरे मामले में अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया था, लेकिन उसका शव बरामद होने पर हत्या की धारा भी जोड़ दी गई थी. अब हमने इस पूरे मामले में गांव के रहने वाले गुलाब सिंह को गिरफ्तार किया है. गांव के विकास और अन्य एक युवक पर इस वारदात को अंजाम देने का आरोप है. प्राथमिक जांच में यह सामने आया कि विकास और दीपक का पैसों का लेनदेन था. विकास की गिरफ्तारी के बाद पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. फिलहाल तफ्तीश जारी है."

ये भी पढ़ें: सोनीपत में दो युवकों की हत्या, एक का शव बंद फैक्ट्री में मिला, दूसरे का शव झोपड़ी से बरामद

ये भी पढ़ें: समालखा में टीचर की हत्या मामला: आरोपी भतीजा और पिस्टल देने वाला गिरफ्तार

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत के मुरथल गांव में बंद पड़ी एक फैक्ट्री में दीपक नाम के युवक की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने लगभग सुलझा लिया है. मुरथल थाना पुलिस ने दीपक हत्याकांड में शामिल एक आरोपी गुलाब सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गुलाब सिंह को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है और उसके 2 दोस्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. दीपक की हत्या क्यों हुई थी ये जानकर पांव तले जमीन खिसक जाएगी.

सोनीपत मर्डर केस में बड़ा खुलासा: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत के मुरथल गांव का रहने वाले दीपक और विकास की दोस्ती इतनी खास थी कि दोनों की शादी एक साथ हुई. दोनों अपनी अपनी पत्नियों को हनीमून पर भी एक साथ लेकर गए. हनीमून का खर्च विकास ने उठाया. उसके बाद पैसे लेनदेन को लेकर विकास और दीपक के बीच लगातार विवाद होता रहता था. करीब 15 दिन पहले ही दीपक की पत्नी ने एक बच्ची को जन्म दिया. दूसरी तरफ विकास और उसके 2 अन्य साथियों ने मिलकर कई दिन पहले ईंट और पत्थरों से पीट-पीटकर बेरहमी से दीपक की हत्या कर दी. हत्या के बाद उसके शव को गांव के बाहर बंद पड़ी एक फैक्ट्री में फेंक दिया.

आरोपी गुलाब गिरफ्तार, विकास फरार: वहीं, अब मर्डर मिस्ट्री सुलझाने के लिए पुलिस जैसे-जैसे इस मामले में तफ्तीश कर रही है तो पुलिस के सामने बड़े-बड़े खुलासे होते जा रहे हैं. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी गुलाब सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस विकास और उसके एक साथी की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है. पुलिस के अनुसार विकास की गिरफ्तारी के बाद इस मामले को पूरी तरह से सुलझा लिया जाएगा.

मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस: मुरथल थाना प्रभारी जसपाल सिंह ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा "9 अप्रैल को मुरथल गांव का रहने वाला दीपक नाम का एक युवक घर से गायब था. उसका शव 12 अप्रैल को गांव के बाहर बंद पड़ी एक फैक्ट्री में मिला था. पहले इस पूरे मामले में अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया था, लेकिन उसका शव बरामद होने पर हत्या की धारा भी जोड़ दी गई थी. अब हमने इस पूरे मामले में गांव के रहने वाले गुलाब सिंह को गिरफ्तार किया है. गांव के विकास और अन्य एक युवक पर इस वारदात को अंजाम देने का आरोप है. प्राथमिक जांच में यह सामने आया कि विकास और दीपक का पैसों का लेनदेन था. विकास की गिरफ्तारी के बाद पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. फिलहाल तफ्तीश जारी है."

ये भी पढ़ें: सोनीपत में दो युवकों की हत्या, एक का शव बंद फैक्ट्री में मिला, दूसरे का शव झोपड़ी से बरामद

ये भी पढ़ें: समालखा में टीचर की हत्या मामला: आरोपी भतीजा और पिस्टल देने वाला गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.