ETV Bharat / state

ज्वेलरी शॉप लूटपाट मामले में बुजुर्ग और नाबालिग समेत तीन गिरफ्तार, सोनिया विहार थाना पुलिस ने की कार्रवाई - Robbery case in Sonia vihar - ROBBERY CASE IN SONIA VIHAR

Robbery Accused Arrested: सोनिया विहार पुलिस ने एक ज्वैलरी शॉप में हुई लूट मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक बुजुर्ग और एक नाबालिग भी शामिल हैं. पुलिस ने इनके पास से जिंदा कारतूस, चाकू और अन्य सामान बरामद किया है.

लूटपाट मामले में बुजुर्ग और नाबालिग समेत तीन गिरफ्तार
लूटपाट मामले में बुजुर्ग और नाबालिग समेत तीन गिरफ्तार (SOURCE: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 19, 2024, 9:27 AM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली की सोनिया विहार थाना पुलिस की टीम ने एक नाबालिग सहित तीन कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस,दो चाकू और लूटी गई जूलरी बरामद हुई है.

उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉक्टर जॉय टिर्की ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान यूपी के मुजफ्फरनगर निवासी मोहम्मद कासिम, 19 वर्षीय जीशान के तौर पर हुई है. जबकि तीसरा आरोपी नाबालिग है.

डीसीपी ने बताया कि सोनिया विहार में तैनात एसआई विजय और एसआई दीपेंद्र ड्यूटी पर किसी काम से जा रहे थे. इसी दौरान जब वह सोनिया विहार के ढाई पुस्ता पर पहुंचे, तो उन्होंने कुछ एक शख्स को हाथ में पिस्तौल लहराते हुए भागते हुए देखा जिसका कुछ लोग पीछा कर रहे थे. कार से जा रहे दोनों सब इंस्पेक्टर्स ने तुरंत कार से उतरकर बदमाशों का पीछा किया और उन्हें पकड़ लिया.

इस दौरान बदमाशों का पीछा कर रहे लोगों में से एक उत्तम कुमार नाम के शख्स ने पुलिकर्मी कोबताया कि भाग रहे बदमाश ने अपने तीन साथियों के साथ उनकी ज्वेलरी शॉप में गन पॉइंट पर 20 चांदी के चैन और ब्रेसलेट सहित अन्य ज्वेलरी की लूट की है.

पकड़े गए आरोपों की पहचान कासिम के तौर पर हुई. उसके पास से एक पिस्टल 5 जिंदा कारतूस और एक चाकू बरामद हुआ. कासिम से पूछताछ के बाद लूटपाट में शामिल जीशान और एक नाबालिग को भी पकड़ लिया गया. जीशान के पास से एक चाकू और लूटी गई 20 चांदी की चेन बरामद हुई है.

पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी कासिम पेशेवर अपराधी है. उसके खिलाफ हत्या, लूटपाट, स्नैचिंग सहित 14 अपराधिक मामले दर्ज हैं. कुछ समय पहले ही वो जेल से रिहा होकर बाहर आया था. बहरहाल पुलिस चौथे आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास में जुटी है.

ये भी पढ़ें- आगरा में व्यापारी की कार से चोरी हुए एक करोड़ के हीरे बरामद, दिल्ली पुलिस ने महिला सहित दो को दबोचा

ये भी पढ़ें- गजब! गाजियाबाद में चोरों की हिम्मत देखिए, दिन दहाड़े एयर कंडीशनर का आउटडोर यूनिट चोरी करके ले गए..देखें दिलचस्प वीडियो

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली की सोनिया विहार थाना पुलिस की टीम ने एक नाबालिग सहित तीन कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस,दो चाकू और लूटी गई जूलरी बरामद हुई है.

उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉक्टर जॉय टिर्की ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान यूपी के मुजफ्फरनगर निवासी मोहम्मद कासिम, 19 वर्षीय जीशान के तौर पर हुई है. जबकि तीसरा आरोपी नाबालिग है.

डीसीपी ने बताया कि सोनिया विहार में तैनात एसआई विजय और एसआई दीपेंद्र ड्यूटी पर किसी काम से जा रहे थे. इसी दौरान जब वह सोनिया विहार के ढाई पुस्ता पर पहुंचे, तो उन्होंने कुछ एक शख्स को हाथ में पिस्तौल लहराते हुए भागते हुए देखा जिसका कुछ लोग पीछा कर रहे थे. कार से जा रहे दोनों सब इंस्पेक्टर्स ने तुरंत कार से उतरकर बदमाशों का पीछा किया और उन्हें पकड़ लिया.

इस दौरान बदमाशों का पीछा कर रहे लोगों में से एक उत्तम कुमार नाम के शख्स ने पुलिकर्मी कोबताया कि भाग रहे बदमाश ने अपने तीन साथियों के साथ उनकी ज्वेलरी शॉप में गन पॉइंट पर 20 चांदी के चैन और ब्रेसलेट सहित अन्य ज्वेलरी की लूट की है.

पकड़े गए आरोपों की पहचान कासिम के तौर पर हुई. उसके पास से एक पिस्टल 5 जिंदा कारतूस और एक चाकू बरामद हुआ. कासिम से पूछताछ के बाद लूटपाट में शामिल जीशान और एक नाबालिग को भी पकड़ लिया गया. जीशान के पास से एक चाकू और लूटी गई 20 चांदी की चेन बरामद हुई है.

पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी कासिम पेशेवर अपराधी है. उसके खिलाफ हत्या, लूटपाट, स्नैचिंग सहित 14 अपराधिक मामले दर्ज हैं. कुछ समय पहले ही वो जेल से रिहा होकर बाहर आया था. बहरहाल पुलिस चौथे आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास में जुटी है.

ये भी पढ़ें- आगरा में व्यापारी की कार से चोरी हुए एक करोड़ के हीरे बरामद, दिल्ली पुलिस ने महिला सहित दो को दबोचा

ये भी पढ़ें- गजब! गाजियाबाद में चोरों की हिम्मत देखिए, दिन दहाड़े एयर कंडीशनर का आउटडोर यूनिट चोरी करके ले गए..देखें दिलचस्प वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.