सोनभद्र : शाहगंज थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय शाहगंज के प्रिंसिपल को पाकिस्तान से कॉल आने के बाद अध्यापक के हाथ पांव फूल गए हैं. प्राथमिक विद्यालय शाहगंज के प्रिंसिपल कांता प्रसाद रविवार की सुबह विद्यालय में मौजूद थे. इसी दौरान पाकिस्तान (+92) से एक कॉल प्रिंसिपल के मोबाइल पर आई. काल करने वाले ने खुद को पुलिस अधिकारी बताया और कहा कि आपका बेटा जो परीक्षा देने के लिए झारखंड गया हुआ है. उसको परीक्षा केंद्र से ही गिरफ्तार कर लिया गया है, अगर उसको बचाना चाहते हैं तो तीन लाख रुपये तत्काल हमें गूगल पर ट्रांसफर कर दीजिए. इतना सुनते ही कांता प्रसाद की हालत खराब हो गई और पैसे ट्रांसफर करने के लिए कुछ समय मांगा, लेकिन काल करने वाले ने समय देने से मना कर दिया.
भयभीत अध्यापक ने दी थाने में तहरीर : शाहगंज प्राथमिक स्कूल के प्रधानाध्यापक कांता प्रसाद फोन आने के बाद काफी भयभीत हो गए. फोन पाकिस्तान के नंबर (+92 3394389706) से आया था. पुलिस को दी गई तहरीर में उन्होंने बताया कि रविवार सुबह जब अपने स्कूल में थे और साक्षरता की परीक्षा का आयोजन किया गया था. इसी दौरान उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल आई तो सामने से बात करने वाले ने खुद को पुलिस अधिकारी बताया. उसने उनके परिवार के बारे में पूछताछ की और कहा कि जो लड़का झारखंड में परीक्षा देने गया है, उसे परीक्षा केंद्र से ही अरेस्ट कर लिया गया है, उस पर रेप केस लगा है. अगर तुम अपने बच्चों को बचाना चाहते हो तो तीन लाख रुपये तत्काल ट्रांसफर कर दो. इसके बाद में जब उन्होंने अपने बेटे सचिन मौर्य से बात की तो उसने ऐसी किसी भी घटना से इनकार कर दिया. सोमवार को उन्होंने शाहगंज थाने पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी तो पुलिस में पूरे मामले की जांच की बात कही है.
सीओ घोरावल ने कही जांच की बात : क्षेत्राधिकारी घोरावल ददन गोंड का कहना है तो उन्हें इस मामले की जानकारी मिली है. पीड़ित अध्यापक ने शाहगंज थाने में तहरीर दे दी है और पुलिस मामले की जांच के जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें : फर्जी एआरटीओ बनकर ट्रकों से वसूली करते सरकारी गाड़ी का ड्राइवर गिरफ्तार