ETV Bharat / state

अबुआ आवास योजना के जमीन विवाद में बेटे ने की पिता की हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस - murder in palamu

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 3, 2024, 1:45 PM IST

Murder in Abua Awas Yojna dispute. पलामू में एक बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी. हत्या का कारण अबुआ आवास योजना से जुड़ा विवाद बताया जा रहा है. पुलिस आरोपी बेटे को तलाश कर रही है. घटना नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र की है.

MURDER IN PALAMU
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV BHARAT)

पलामूः जिले के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के रतनाग में एक बेटे ने अपने पिता की गोली मार कर हत्या कर दी है. घटना को अंजाम देने के बाद बेटा फरार हो गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहूंच गई है और मामले की छानबीन कर रही है.

बता दें कि पलामू के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के रतनाग में कृष्ण सिंह नामक व्यक्ति का अबुआ आवास योजना स्वीकृत हुआ था. आवास को लेकर कृष्ण सिंह के बड़े बेटे और छोटे बेटे में विवाद था. कृष्ण सिंह बड़े बेटे के पक्ष में था और उसी की जमीन में आवास बनाने की तैयारी कर रहा था. जबकि छोटा बेटा अपनी जमीन में आवास बनाने की बात बोल रहा था. इसी बात को लेकर कृष्ण सिंह का अपने छोटे बेटे सूरज के साथ विवाद चल रहा था.

ग्रामीणों के अनुसार इसी विवाद में पिता और बेटे के बीच बहस हुई थी. बहस के दौरान छोटे बेटे ने घर में रखे भरठुआ बंदूक से पिता को गोली मार दी. गोली लगने के बाद पिता कृष्ण सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद गोली मारने का आरोपी बेटा फरार हो गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद नौडीहा बाजार थाना की पुलिस मौके पर पहुंची है और पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

छतरपुर एसडीपीओ नौशाद आलम ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर रही है और आरोपी बेटे के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल भेज दिया है. घटना के बाद पूरे गांव में मातम है. परिजनों का रो रो कर बूरा हाल है.

पलामूः जिले के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के रतनाग में एक बेटे ने अपने पिता की गोली मार कर हत्या कर दी है. घटना को अंजाम देने के बाद बेटा फरार हो गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहूंच गई है और मामले की छानबीन कर रही है.

बता दें कि पलामू के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के रतनाग में कृष्ण सिंह नामक व्यक्ति का अबुआ आवास योजना स्वीकृत हुआ था. आवास को लेकर कृष्ण सिंह के बड़े बेटे और छोटे बेटे में विवाद था. कृष्ण सिंह बड़े बेटे के पक्ष में था और उसी की जमीन में आवास बनाने की तैयारी कर रहा था. जबकि छोटा बेटा अपनी जमीन में आवास बनाने की बात बोल रहा था. इसी बात को लेकर कृष्ण सिंह का अपने छोटे बेटे सूरज के साथ विवाद चल रहा था.

ग्रामीणों के अनुसार इसी विवाद में पिता और बेटे के बीच बहस हुई थी. बहस के दौरान छोटे बेटे ने घर में रखे भरठुआ बंदूक से पिता को गोली मार दी. गोली लगने के बाद पिता कृष्ण सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद गोली मारने का आरोपी बेटा फरार हो गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद नौडीहा बाजार थाना की पुलिस मौके पर पहुंची है और पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

छतरपुर एसडीपीओ नौशाद आलम ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर रही है और आरोपी बेटे के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल भेज दिया है. घटना के बाद पूरे गांव में मातम है. परिजनों का रो रो कर बूरा हाल है.

ये भी पढ़ेंः

अंतरजातीय शादी से नाराज युवक ने अपनी बहन के ससुर को गोली मारी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पति ने पत्नी की टांगी से मारकर की हत्या, पूछ लिया था- सुबह से घर पर क्यों नहीं थे

पलामू में रेलवे ट्रैक के समीप मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.