नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में इस वक्त क्राइम सातवें आसमान पर है. आए दिन चाकूबाजी की वारदात हो रही है. ताजा मामला दिल्ली के ख्याला इलाके का है जहां एक बेटे को गिरफ्तार किया है, आरोप है कि बेटे ने अपनी मां को चाकूओं से गोदकर मार डाला.
ये चौंकाने वाली खबर आई है ख्याला इलाके से जहां एक 22 वर्षीय व्यक्ति को अपनी मां की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया, क्योंकि मां ने उसे अपनी पसंद की लड़की से शादी करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था.
पुलिस के अनुसार, शुक्रवार रात करीब 8:30 बजे पीसीआर के जरिए घटना की सूचना पुलिस स्टेशन ख्याला में मिली. सावन नाम के कॉलर ने कहा कि उसकी मां की किसी ने हत्या कर दी है और उसकी बालियां छीन ली गई हैं. स्थानीय पुलिस तुरंत अस्पताल और घटना स्थल पर पहुंची.
बेटे ने सुनाई थी लूट की झूठी कहानी
पुलिस के अनुसार, अपराध स्थल पर जांच के दौरान, लूट या तोड़फोड़ के कोई निशान नहीं मिले और घर में कीमती सामान बरकरार पाया गया. पीएस ख्याला में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई और जांच शुरू की गई. घटना के बारे में और जानकारी जुटाने के लिए मृतक के परिवार के सदस्यों से पूछताछ की गई. जब टीमें तकनीकी जानकारी जुटा रही थीं और पड़ोसियों से पूछताछ कर रही थीं, तब छोटे बेटे सावन (22 वर्षीय) के व्यवहार ने संदेह पैदा किया. मृतक के पति का 2019 में निधन हो गया था और उसके दो अविवाहित बेटे थे.
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कबूला गुनाह
गहन जांच में पुलिस ने आरोपी सावन से कड़ाई से पूछचाछ की. जिसके बाद आखिरकार उसने अपना अपराध कबूल कर लिया. आरोपी के खिलाफ कई सबूत भी पाए गए हैं. पूछताछ के दौरान सावन ने बताया कि उसके बड़े भाई की शादी हाल ही में तय हुई थी. इस पर उसने अपनी मां से भी कहा कि वह भी एक लड़की से शादी करना चाहता है, जिसे वह कुछ समय से जानता है.
मां ने संपत्ति से बेदखल करने की कही थी बात-आरोपी बेटा
उसके अनुसार, उसे उसकी मां ने डांटा और धमकी दी कि अगर उसने फिर से इस मुद्दे का जिक्र किया, तो उसे उनकी संपत्ति से कुछ भी नहीं मिलेगा. इससे सावन परेशान हो गया और उसने दावा किया कि उसने अपनी सारी कमाई अपनी मां को दे दी है. उसकी बातों से आहत होकर उसने उसे मारने की योजना बनाई. पुलिस के अनुसार, उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए बहाने बनाए, लेकिन जांच टीम ने कड़ी मेहनत से मामले को सुलझाया और कुछ ही घंटों में अपराध का पता लगा लिया.
मृतक सुलोचना करीब 45 वर्ष थी और उसके दो बेटे थे. कपिल, जो लगभग 26 या 27 वर्ष का है और अकाउंटेंट का काम करता है, और सावन, जो लगभग 22 वर्ष का है और माल परिवहन के लिए वाहन चलाता है.
ये भी पढ़ें-दिल्ली के गोविंदपुरी में दो भाइयों पर चाकू से हमला एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर
ये भी पढ़ें- सिरफिरे आशिक ने युवती की मां और छोटे भाई की बेरहमी से हत्या की, पुलिस ने दबोचा
ये भी पढ़ें- दिल्ली में एक और हत्या, मंगोलपुरी में युवक पर बरसाई गईं ताबड़तोड़ गोलियां