कवर्धा: कबीरधाम जिले के पिपरिया थाना अंतर्गत सिंघनपुरी गांव में युवक ने अपने पिता की गला दबाकर हत्या कर दी.आरोपी युवक आकाश संतुक ने अपने पिता लक्ष्मी नारायण की हत्या करने के बाद खुद ही पुलिस को जानकारी दी.इसके बाद पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.वहीं शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंपा है.
क्या है पूरा मामला ? : घटना पिपरिया थाना अंतर्गत सिंघनपुरी की है. जहां लक्ष्मी नारायण अपने दो बेटे और पत्नी के साथ गांव में रहता था. लक्ष्मी नारायण रोजाना शराब पीता था.शराब के नशे में अक्सर पत्नी के साथ मारपीट किया करता था.पिता को अक्सर मां को पिटाई करता देखकर बेटा नाराज रहने लगा. रविवार रात लगभग एक बजे लक्ष्मीनारायण शराब के नशे में घर आया,इसके बाद पत्नी से मारपीट करने लगा.ये सब देखकर बडे़ बेटे ने पिता को शांत कराने की कोशिश की.लेकिन पिता नहीं माना और उल्टा बेटे को पीटने लगा.इसके बाद बेटे ने गुस्से में आकर पिता की गला दबाकर हत्या कर दी.
''सोमवार रात लगभग 1 से 2 के बीच मृतक लक्ष्मी नारायण अपनी पत्नी से शराब पीकर मारपीट कर रहा था. इसी दौरान बड़े बेटा आकाश संतुक ने गुस्से में आकर पिता की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी ने पुलिस को फोन कर जुर्म कुबूल कर लिया.आरोपी आकाश के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश करने तैयारी की जा रही है.'' थाना प्रभारी पिपरिया
आरोपी ने खुद ही दी पुलिस को जानकारी : पिता को मारने के बाद आरोपी आकाश संतुक डायल 112 की पुलिस सेवा में फोन लगाकर अपना जुर्म कुबूल कर लिया. पुलिस की टीम रात्रि में ही आरोपी के घर पहुंची और हिरासत में ले लिया. सोमवार सुबह मृतक का पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है.