ETV Bharat / state

बालोद परिवहन संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल, 10 दिनों से थमे ट्रकों के पहिए

बालोद परिवहन संघ ने बीएसपी प्रबंधन और शासन पर उनकी समस्याओं की ओर ध्यान नहीं देने का आरोप लगाया.

BALOD TRANSPORT UNION STRIKE
बालोद परिवहन संघ की हड़ताल (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 3 hours ago

बालोद: दल्ली राजहरा में परिवहन संघ हड़ताल पर बैठा है. परिवहन संघ की हड़ताल को 10 दिन बीत चुका है. परिवहन संघ के सदस्यों ने बीएसपी प्रबंधन और छत्तीसगढ़ सरकार पर उनकी मांगों की ओर ध्यान नहीं देने का आरोप लगाया है.

परिवहन संघ के थमे ट्रकों के पहिए: हालांकि आगामी 4 दिसंबर को द्विपक्षीय वार्ता होने की बात सामने आ रही है. परिवहन संघ का कहना है कि उनकी मांगे जायज है. उनकी मांगों पर ध्यान देने से दल्ली राजहरा में रहने वाले लोगों का विकास होगा और क्षेत्र से पलायन भी रुकेगा. बता दें कि बीते 10 दिनों से परिवहन संघ की हड़ताल की वजह से करोड़ों का नुकसान हो रहा है. उनके गाड़ियों के पहिए भी थमे हुए हैं.

5 सूत्रीय मांगों को लेकर परिवहन संघ की हड़ताल (ETV Bharat Chhattisgarh)

"पांच सूत्रीय मांगों पर ध्यान दें बीएसपी और शासन": परिवहन संघ के सचिव अनिल सुथार ने बताया कि 10 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं. उनकी पांच सूत्रीय मांगें हैं, जिनमें राजहरा के लोग परेशान है, बेरोजगारी बढ़ गई है. राजहरा में लोह अयस्क का खदान है. जहां से माल भिलाई जाता है. जिसके परिवहन से ट्रक मालिक, ड्राइवर, हेल्पर के साथ ही मोटर पार्ट्स की दुकाने खुलने से कई लोगों को रोजगार मिलेगा. पैलेट प्लांट में भी काम देने की मांग हम कर रहे हैं.

10 दिनों से पहिए थमने से लाखों रुपये का नुकसान: राजहरा परिवहन संघ के सदस्य अजमेल सिंह रंधावा ने बताया कि सभी ने किस्त पर गाड़ियां ली है. 10 दिनों से गाड़ियां खड़ी है. काम की काफी मारामारी चल रही है. जिससे उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है. हम अपने अधिकार और हक के लिए डटे हुए हैं. ये आज की मांग नहीं है. हमारे बुजुर्ग भी मांग करके चले गए. लेकिन कोई हमारे बारे में नहीं सोच रहा है. उन्होंने बताया कि उनकी लड़ाई बीएसपी प्रबंधन से है. यदि बीएसपी की तरफ से कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया जाता है तो उनका आंदोलन जारी रहेगा.

ना बीएसपी ना ही शासन हमारे लिए कुछ सोच रहा है. चाहे कांग्रेस हो या बीजेपी कोई भी हमारे लिए निष्पक्ष खड़े नहीं रह रहा: अजमेल सिंह रंधावा, सदस्य, राजहरा परिवहन संघ

दल्ली राजहरा परिवहन संघ की मांगें: परिवहन संघ अपनी इन मांगों के लिए पिछले 10 दिनों से हड़ताल पर बैठे हुआ है. परिवहन संघ के सदस्य अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं.

  1. रेलमार्ग से 100 प्रतिशत परिवहन का 40 % परिवहन का कार्य दल्लीराजहरा से भिलाई तक दल्लीराजहरा परिवहन संघ के मालवाहकों को दिया जाए.
  2. वर्तमान में हितेकसा में निर्माणाधीन पैलेट प्लांट से निर्मित होने वाले पैलेट का परिवहन कार्य दिया जाए.
  3. बीएसपी प्रबंधन की तरफ से निजी क्षेत्र को बेची जाने वाली अनुपयोगी लौह अयस्क का परिवहन कार्य दिया जाए.
  4. क्षेत्र की जनता के लिए समुचित रोजगार मुहैया करके पलायन रोका जाए.
  5. जिला खनिज न्यास निधि से मिलने वाली राशि का अधिकतम उपयोग शहर के विकास कार्य के लिए किया जाए.
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में स्वास्थ्य सुविधा! न एंबुलेंस ना स्ट्रेचर, मरीज को खाट से अस्पताल के अंदर लेकर पहुंचे
बीजापुर में नक्सलियों ने मोबाइल टावर में लगाई आग, सादी वेशभूषा में पहुंचे माओवादी
साय मंत्रिपरिषद की अहम बैठक, कई फैसलों पर लग सकती है मुहर

बालोद: दल्ली राजहरा में परिवहन संघ हड़ताल पर बैठा है. परिवहन संघ की हड़ताल को 10 दिन बीत चुका है. परिवहन संघ के सदस्यों ने बीएसपी प्रबंधन और छत्तीसगढ़ सरकार पर उनकी मांगों की ओर ध्यान नहीं देने का आरोप लगाया है.

परिवहन संघ के थमे ट्रकों के पहिए: हालांकि आगामी 4 दिसंबर को द्विपक्षीय वार्ता होने की बात सामने आ रही है. परिवहन संघ का कहना है कि उनकी मांगे जायज है. उनकी मांगों पर ध्यान देने से दल्ली राजहरा में रहने वाले लोगों का विकास होगा और क्षेत्र से पलायन भी रुकेगा. बता दें कि बीते 10 दिनों से परिवहन संघ की हड़ताल की वजह से करोड़ों का नुकसान हो रहा है. उनके गाड़ियों के पहिए भी थमे हुए हैं.

5 सूत्रीय मांगों को लेकर परिवहन संघ की हड़ताल (ETV Bharat Chhattisgarh)

"पांच सूत्रीय मांगों पर ध्यान दें बीएसपी और शासन": परिवहन संघ के सचिव अनिल सुथार ने बताया कि 10 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं. उनकी पांच सूत्रीय मांगें हैं, जिनमें राजहरा के लोग परेशान है, बेरोजगारी बढ़ गई है. राजहरा में लोह अयस्क का खदान है. जहां से माल भिलाई जाता है. जिसके परिवहन से ट्रक मालिक, ड्राइवर, हेल्पर के साथ ही मोटर पार्ट्स की दुकाने खुलने से कई लोगों को रोजगार मिलेगा. पैलेट प्लांट में भी काम देने की मांग हम कर रहे हैं.

10 दिनों से पहिए थमने से लाखों रुपये का नुकसान: राजहरा परिवहन संघ के सदस्य अजमेल सिंह रंधावा ने बताया कि सभी ने किस्त पर गाड़ियां ली है. 10 दिनों से गाड़ियां खड़ी है. काम की काफी मारामारी चल रही है. जिससे उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है. हम अपने अधिकार और हक के लिए डटे हुए हैं. ये आज की मांग नहीं है. हमारे बुजुर्ग भी मांग करके चले गए. लेकिन कोई हमारे बारे में नहीं सोच रहा है. उन्होंने बताया कि उनकी लड़ाई बीएसपी प्रबंधन से है. यदि बीएसपी की तरफ से कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया जाता है तो उनका आंदोलन जारी रहेगा.

ना बीएसपी ना ही शासन हमारे लिए कुछ सोच रहा है. चाहे कांग्रेस हो या बीजेपी कोई भी हमारे लिए निष्पक्ष खड़े नहीं रह रहा: अजमेल सिंह रंधावा, सदस्य, राजहरा परिवहन संघ

दल्ली राजहरा परिवहन संघ की मांगें: परिवहन संघ अपनी इन मांगों के लिए पिछले 10 दिनों से हड़ताल पर बैठे हुआ है. परिवहन संघ के सदस्य अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं.

  1. रेलमार्ग से 100 प्रतिशत परिवहन का 40 % परिवहन का कार्य दल्लीराजहरा से भिलाई तक दल्लीराजहरा परिवहन संघ के मालवाहकों को दिया जाए.
  2. वर्तमान में हितेकसा में निर्माणाधीन पैलेट प्लांट से निर्मित होने वाले पैलेट का परिवहन कार्य दिया जाए.
  3. बीएसपी प्रबंधन की तरफ से निजी क्षेत्र को बेची जाने वाली अनुपयोगी लौह अयस्क का परिवहन कार्य दिया जाए.
  4. क्षेत्र की जनता के लिए समुचित रोजगार मुहैया करके पलायन रोका जाए.
  5. जिला खनिज न्यास निधि से मिलने वाली राशि का अधिकतम उपयोग शहर के विकास कार्य के लिए किया जाए.
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में स्वास्थ्य सुविधा! न एंबुलेंस ना स्ट्रेचर, मरीज को खाट से अस्पताल के अंदर लेकर पहुंचे
बीजापुर में नक्सलियों ने मोबाइल टावर में लगाई आग, सादी वेशभूषा में पहुंचे माओवादी
साय मंत्रिपरिषद की अहम बैठक, कई फैसलों पर लग सकती है मुहर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.