भरतपुर : शहर की अधिकतर कॉलोनियां मानसूनी बरसात के चलते जलभराव की समस्या से जूझ रही हैं. शनिवार को शहर के अटलबंध थाना क्षेत्र की कॉलोनी में जमे पानी से गुजरते वक्त एक युवक को सांप ने डस लिया. परिजन युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. युवक के पिता की भी तीन साल पहले कॉलोनी के पानी से गुजरते वक्त सर्पदंश से मौत हुई थी.
पार्षद मोती सिंह ने बताया कि विजय नगर कॉलोनी में कई माह से बरसात का पानी जमा है. गुरुवार को कॉलोनी निवासी युवक आकाश (24) पुत्र सुभाष काम से घर लौट रहा था. रास्ते में भरे पानी में से निकलते वक्त आकाश के हाथ पर सर्प ने दंश मार दिया. घर पहुंचकर आकाश ने परिजनों को सर्पदंश की जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें - धौलपुर में पिता के साथ खेत पर गए बालक की सर्पदंश से मौत
शाम का वक्त होने और रास्ते में पानी भरा होने की वजह से परिजन आकाश को गुरुवार को अस्पताल नहीं ले जा सके. अगले दिन शुक्रवार को परिजन आकाश को आरबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे. युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जयपुर के लिए रेफर कर दिया, जहां आकाश ने उपचार के दौरान शुक्रवार देर रात को दम तोड़ दिया.
पार्षद ने बताया कि युवक पेट्रोल पंप पर काम करता था. दो साल पहले ही आकाश की शादी हुई थी. आकाश का एक चार माह का बच्चा भी है. तीन साल पहले आकाश के पिता सुभाष की भी पानी से गुजरते वक्त सर्पदंश से मौत हो गई थी. पिता के बाद आकाश की मौत से परिजन सदमे में हैं. शनिवार को आकाश का अंतिम संस्कार किया गया.