गाजीपुर : मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी को बुधवार को भारी सुरक्षा के बीच गाजीपुर स्थित उसके घर लाया गया. इस दौरान अब्बास अंसारी ने पिता की कब्र पर फातिहा पढ़ा. साथ ही फूलों की चादर चढ़ाई. जिसके बाद अब्बास अंसारी को गाजीपुर जेल ले जाया गया. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा. वहीं, कब्रिस्तान में मुख्तार के बड़े भाई अफजाल अंसारी के साथ छोटा बेटा उमर व परिवार के लोग मौजूद रहे.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे अब्बास अंसारी को कासगंज जेल से गाजीपुर लाया गया है. सुबह 8:57 पर अब्बास अंसारी को गाजीपुर जिला जेल लाया गया था. अब्बास अंसारी को लगभग छह घंटे गाजीपुर जेल में रखने के बाद शाम चार बजे मुख्तार अंसारी के पैतृक आवास फाटक ले जाया गया. जहां से शाम 6:45 पर कब्रिस्तान मुहम्मदाबाद के कालीबाग ले जाया गया. इस दौरान अब्बास अंसारी के साथ अफजाल अंसारी, सिबगतुल्लाह अंसारी, मुख्तार का छोटा बेटा उमर अंसारी, शोहेब अंसारी, सलमान अंसारी ने मुख्तार के कब्र पर फातिहा पढ़ा. अब्बास अंसारी कालीबाग कब्रिस्तान में 15 मिनट तक रहा. इसके बाद जिला जेल गाजीपुर के लिए भेज दिया गया.
इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्तार अंसारी के बड़े भाई अफजाल अंसारी ने बताया कि मुख्तार अंसारी के इंतकाल के बाद दसवीं का फतिया आज था, उसमें शिरकत करने के लिए अब्बास अंसारी को लाया गया था. इसके लिए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई थी, जिसके बाद सर्वोच्च न्यायालय ने 3 दिन की कस्टडी पेरोल ग्रांट की है. अब्बास अंसारी 11 अप्रैल को ईद की नमाज पढ़ेगा.