ETV Bharat / state

मुठभेड़ के बाद जंगल में फंसे जवान, चार दिन बाद हुआ रेस्क्यू - trapped in forest after encounter - TRAPPED IN FOREST AFTER ENCOUNTER

Soldiers trapped in forest छत्तीसगढ़ में बारिश के मौसम में नक्सल विरोधी अभियान जारी है. इसी कड़ी में बीते 19 जुलाई को ईलमिड़ी थाना क्षेत्र के सेमलडोडी जंगल में नक्सलियों के साथ जवानों का आमना सामना हुआ था. इस मुठभेड़ में ग्रेहाउंड्स के जवानों को बड़ी कामयाबी मिली.लेकिन ऑपरेशन खत्म होने के बाद सबसे बड़ी मुसीबत बारिश बनकर आई.जिस जगह से चलकर जवान मौके पर पहुंचे थे.वो जगह बाढ़ प्रभावित हो गई.जवानों को जंगल से निकलने के लिए कोई भी रास्ता नहीं मिला. Rescued after four days

Rescued after four days
चार दिन बाद हुआ रेस्क्यू (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 23, 2024, 1:46 PM IST

बीजापुर : तेलंगाना के पेनगुल नदी में आए बाढ़ के कारण मुठभेड़ के बाद वापस लौट रहे जवान फंस गए. ना तो उनके पास पीने के लिए साफ पानी था, ना ही राशन का सामान.इसलिए ग्रे हाउंड्स के जवान नदी के मुहाने में ही फंस गए. जवान लगातार चार दिनों तक दैनिक संसाधनों के बिना बीजापुर तेलंगाना की सीमा पर फंसे रहे.किसी तरह से जवानों ने इसकी जानकारी अफसरों तक पहुंचाई.जिसके बाद अफसरों ने हेलीकॉप्टर से जवानों का रेस्क्यू किया.

पांच दिनों तक जंगल में रहे जवान : करीब पांच दिनों से जंगल में रह रहे जवानों का स्वास्थ्य काफी खराब हो चुका था. इसलिए हेलीकॉप्टर लैंड होने के बाद जवानों को कंधों में लादकर बस तक पहुंचाया गया.जहां उन्हें त्वरित राहत दी गई.इसके बाद जवानों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.जहां सभी जवानों का स्वास्थ्य परीक्षण जारी है.

मुठभेड़ के बाद नक्सली सामान बरामद : जवानों को मुठभेड़ के बाद घटना स्थल से एक पुरुष नक्सली का शव भी मिला है.साथ ही 1 नग कार्बाइन, मैगजीन, ग्रेनेड,बैटरी, वर्दी, पिट्ठू, नक्सली साहित्य,सोलर प्लेट,दवाईयां,बर्तन समेत दूसरी दैनिक जीवन में इस्तेमाल होने वाली सामग्रियां जवानों को मिली हैं.

कौन था मारा गया नक्सली ?: मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की पहचान नेशनल पार्क एरिया कमेटी में सक्रिय नक्सली बामन मड़काम के तौर पर हुई है.जो थाना मोदकपाल क्षेत्र बीजापुर का निवासी था. बामन मड़काम कई नक्सली घटनाओं में शामिल था.जिसके विरूद्ध जिला बीजापुर में 02 अपराध पंजीबद्ध हैं.

बीजापुर तेलंगाना बॉर्डर पर ढेर हुआ सेक्सन बी कमांडर बामन मड़काम, पुलिस की लाश की पहचान

12 माओवादियों को खल्लास कर लौटे C 60 के कमांडो, जवानों का ये वीडियो नहीं देखा तो क्या देखा - C 60 commandos
कांकेर के बिनगुंडा में नक्सलियों से एनकाउंटर, 8 लाख की इनामी महिला नक्सली ढेर - Woman naxal killed in kanker

बीजापुर : तेलंगाना के पेनगुल नदी में आए बाढ़ के कारण मुठभेड़ के बाद वापस लौट रहे जवान फंस गए. ना तो उनके पास पीने के लिए साफ पानी था, ना ही राशन का सामान.इसलिए ग्रे हाउंड्स के जवान नदी के मुहाने में ही फंस गए. जवान लगातार चार दिनों तक दैनिक संसाधनों के बिना बीजापुर तेलंगाना की सीमा पर फंसे रहे.किसी तरह से जवानों ने इसकी जानकारी अफसरों तक पहुंचाई.जिसके बाद अफसरों ने हेलीकॉप्टर से जवानों का रेस्क्यू किया.

पांच दिनों तक जंगल में रहे जवान : करीब पांच दिनों से जंगल में रह रहे जवानों का स्वास्थ्य काफी खराब हो चुका था. इसलिए हेलीकॉप्टर लैंड होने के बाद जवानों को कंधों में लादकर बस तक पहुंचाया गया.जहां उन्हें त्वरित राहत दी गई.इसके बाद जवानों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.जहां सभी जवानों का स्वास्थ्य परीक्षण जारी है.

मुठभेड़ के बाद नक्सली सामान बरामद : जवानों को मुठभेड़ के बाद घटना स्थल से एक पुरुष नक्सली का शव भी मिला है.साथ ही 1 नग कार्बाइन, मैगजीन, ग्रेनेड,बैटरी, वर्दी, पिट्ठू, नक्सली साहित्य,सोलर प्लेट,दवाईयां,बर्तन समेत दूसरी दैनिक जीवन में इस्तेमाल होने वाली सामग्रियां जवानों को मिली हैं.

कौन था मारा गया नक्सली ?: मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की पहचान नेशनल पार्क एरिया कमेटी में सक्रिय नक्सली बामन मड़काम के तौर पर हुई है.जो थाना मोदकपाल क्षेत्र बीजापुर का निवासी था. बामन मड़काम कई नक्सली घटनाओं में शामिल था.जिसके विरूद्ध जिला बीजापुर में 02 अपराध पंजीबद्ध हैं.

बीजापुर तेलंगाना बॉर्डर पर ढेर हुआ सेक्सन बी कमांडर बामन मड़काम, पुलिस की लाश की पहचान

12 माओवादियों को खल्लास कर लौटे C 60 के कमांडो, जवानों का ये वीडियो नहीं देखा तो क्या देखा - C 60 commandos
कांकेर के बिनगुंडा में नक्सलियों से एनकाउंटर, 8 लाख की इनामी महिला नक्सली ढेर - Woman naxal killed in kanker
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.