दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा के कटेकल्याण से बुधवार को जवानों ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नक्सली की गिरफ्तारी हुई है. गुरुवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया. गिरफ्तार नक्सली का नाम हड़मा कवासी उर्फ सुईका है. ये नडेनार पटेलपारा कटेकल्याण क्षेत्र का है. पुलिस ने सर्चिंग के दौरान हड़मा को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया.
सर्चिंग अभियान के दौरान हुई गिरफ्तारी: बताया जा रहा है कि दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक गौरव राय और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम कुमार बर्मन की ओर से जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है. नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत 27 मार्च को स्थानीय मुखबीरकी ओर से कटेकल्याण क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी.सूचना पर थाना कटेकल्याण और सीएएफ कैंप तुमकपाल का बल ग्राम नडेनार की ओर नक्सल गश्त सर्चिंग पर रवाना हुए थे.
पहले से कई अपराध गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ दर्ज: इस दौरान जवानों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा. वो पुलिस को देख भाग रहा था. जवानों ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दौरान संदिग्ध ने अपना नाम हड़मा कवासी उर्फ सुईका बताया. ये नडेनार पटेलपारा थाना कटेकल्याण का रहने वाला है. गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ पहले से कटेकल्याण थाना में कई अपराध दर्ज है.
बता दें कि क्षेत्र में जवान लगातार नक्सलियों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं. लगातार नक्सिलयों की गिरफ्तारी हो रही है. इस बीच कई नक्सली मुख्यधारा से जुड़ने को लेकर आत्मसमर्पण भी कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से सुरक्षाबलों को लगातार सफलता मिल रही है.