सारणः देश में पीएम सूर्य घर योजना को मूर्त रूप देने के लिए काम शुरू हो गया है. इसके तहत देश में घरों की छत पर सोलर पैनल लगाया जाएगा, जिससे बिजली की समस्या से निजात मिलेगी. इसी कड़ी में छपरा डाक विभाग की ओर से भी इसकी शुरुआत की जा रही है. प्रथम चरण में जिले के 30 हजार घरों में सोलर पैनल लगाया जाएगा. इसकी जानकारी डाक विभाग के उपाधीक्षक मुकेश कुमार लस्कर ने प्रेसवार्ता में दी.
क्षमता के अनुसार लगेगा सोलन पैनलः मुकेश कुमार लस्कर ने बताया कि सूर्य घर योजना से घर, दुकान और फैक्टरी में बिजली के पारंपरिक श्रोत के अलावे अपनी जरूरत का बिजली उत्पादन करने की पूरी सरकार द्वारा बनाई गई है. एक किलोवाट से लेकर जितनी क्षमता तक आवश्यकता हो उतनी किलोवाट का यूनिट लगाया जा सकता है.
"सरकार अपनी इस योजना में एक किलो वाट क्षमता पर 30 हजार रुपए की सब्सिडी देगी. तीन किलोवाट पर 78 हजार रुपए और उससे आगे की क्षमता पर 15 हजार रुपए के गुणांक पर सब्सिडी देने की योजना है. इससे लोगों को 25 साल तक बिजली बिल की बचत होगी. कम से कम 6 लाख तक का बचत होगा." -मुकेश कुमार लस्कर, उपाधीक्षक, छपरा डाक विभाग
कितना चाहिए जगह? मुकेश कुमार ने बताया कि एक किलो वाट पर 100 स्क्वायर फिट की जगह छत पर चाहिए. किलोवाट के बढ़ने क्रम में थोड़ी थोड़ी जगह भी बढ़ेगी. 2 किलोवाट तक की क्षमता पर 200 यूनिट बिजली लाभार्थी को दिया जाएगा. 3 किलोवाट में 300 यूनिट बिजली फ्री देने की योजना है. उससे ज्यादा उत्पादन होने पर ग्रिड उस बिजली का इस्तेमाल करेगा.
इतना आएगा खर्चः 50 हजार से लेकर एक लाख चालीस हजार रुपए का खर्च एक से तीन किलोवाट का यूनिट में आएगा. जिसमे 30 हज़ार से लेकर 78 हजार तक सब्सिडी देने की योजना सरकार की है. उपाधीक्षक ने बताया कि डाक विभाग के डाकिया घर जाएंगे. इच्छुक लोगों से एक एप्प के माध्यम से उनके आधार नम्बर, बिजली के मीटर का नम्बर लेकर उनका निबंधन करेंगे.
निर्बाध बिजली का इस्तेमाल: इसके विभाग के लोग आएंगे और यूनिट की स्थापना सहित कार्यों को अंजाम देंगे. बिजली विभाग अगले 25 वर्षों तक सोलर सिस्टम की देख रेख करेगा जिससे उपभोक्ता बिजली की बढ़ती कीमतों और लोड शेडिंग की समस्या से बचते हुए निर्बाध बिजली का इस्तेमाल कर सकेंगे.
डाकघर कई सुविधाएं शुरूः अन्य योजना भी डाकघर ला रहा है. इसमें बचत खातों पर ज्यादा ब्याज दर के साथ-साथ पोस्ट पेमेंट बैंक की सुविधा भी दी जा रही है. बैंकों की तरह यहां भी एटीएम कार्ड ग्राहकों को उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके साथ ही विदेश से व्यापार करने वाले लोगों के लिए डाकघर ने निर्यात केंद्र की भी स्थापना की है. इसमें अपना सामान विदेश भेजने वालों को काफी सहूलियत होगी.
यह भी पढ़ेंः पीएम सूर्य घर योजना का ऐसे उठाएं लाभ, step by step जानें पूरा प्रोसेस