सोलन: हिमाचल के सोलन जिले के बद्दी में सोशल मीडिया में देवी देवताओं की आपत्तिजनक तस्वीर शेयर करने का मामला सामने आया है. मामले में शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. प्राथमिक जांच में पाया गया है कि मोबाइल फोन पर जिस मैसेंजर पर यह फोटो मिले हैं, उसमें 500 से अधिक लोग शामिल हैं. ग्रुप के अंदर पंजाबी और बंगाली में कुछ शब्द लिखे गए हैं. जिनकी जांच करवाई जा रही है. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. आईटी एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है.
जानकारी के अनुसार हिंदू देवी देवताओं की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ कर इन आरोपियों ने इसे फेसबुक मैसेंजर पर वायरल किया था. मामले में पुलिस ने तीन लड़कों को हिरासत में लिया है. बद्दी के भुडड बैरियर के पास एक सैलून संचालक की दुकान से इस मामले का खुलासा हुआ. राजन उर्फ कमल कांत ने इसकी पुलिस थाना बद्दी में शिकायत की. अपनी शिकायत में कमल कांत ने बताया कि वह जब उस सैलून पर गया तो वहां पड़े मोबाइल पर उसने हिंदू देवी-देवताओं की आपत्तिजनक तस्वीर देखी. जिसके बाद उसने मोबाइल में देखा तो उसमें काफी सारी देवी-देवताओं की गंदी तस्वीरें स्टोर थी. इस बारे में उसने वहां मौजूद मोबाइल के मालिक से पूछताछ की और सारे मामले की जानकारी पंचायत मलपुर की प्रधान सरोज देवी को दी. सरोज देवी ने आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी.
सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सैलून संचालक को हिरासत में लिया. पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने दो अन्य युवकों का नाम लिया. पुलिस ने तीनों को थाना में तलब किया और उनके मेडिकल करवाने के बाद पूछताछ शुरू कर दी है. दोनों युवक उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. इनमें एक मुरादाबाद और दूसरा रामपुर जिले का निवासी है. पुलिस ने तीनों आरोपी को हिरासत में लेने के साथ ही उनका मोबाइल जब्त कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है कि उन मोबाइल से यह फोटो कहां भेजे गए हैं और यह फोटो उन्हें किस व्यक्ति द्वारा भेजे गए. पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिए युवकों का कहना है कि उन्हें यह फोटो फेसबुक मैसेंजर से मिले हैं.
"मामले को लेकर थाना बद्दी में कमल कांत उर्फ राजन ने शिकायत की दी है. उसने बताया कि भुडड बैरियर के पास नुर्शाद जो नाई का काम करता हैं, उसके मोबाइल पर मैसेंजर ग्रुप में कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें आई है. जिसे नुर्शाद और कुछ लड़के देख रहे थे. इस दौरान शिकायतकर्ता ने भी इन तस्वीरों को देखा. ये हिंदू देवी-देवताओं की आपत्तिजनक तस्वीरें शेयर की हुई पाई गई है. जिस पर थाना बद्दी में 295A, IPC 67A आईटी एक्ट में केस दर्ज कर लिया गया है. तीन आरोपी अमन, नुर्शाद और संजीव को पुलिस ने हिरासत में लिया है. आगे की कार्रवाई जारी है":- खजाना राम, डीएसपी बद्दी