ETV Bharat / state

बुलाती है मगर जाने का नहीं, वरना 'बंटी-बबली' बना लेंगे शिकार, पत्नी मिलने बुलाएगी, पति करेगा लूटपाट

solan Policce Arrested Bunty Babli: फिल्म बंटी बबली की तरह सोलन में पति-पत्नी का सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को अपना शिकार बनाते थे. पहले पत्नी टिंडर एप्प पर युवकों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजती थी और बाद में उसे मिलने के लिए बुलाती थी. वहीं, जब कोई युवक महिला के झांसे में आकर मिलने जाता तो पति युवक से बंदूक की नोक पर लूटपाट को अंजाम देता था. मामले में एक युवक की शिकायत पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पति-पत्नी का एक सहयोगी फरार चल रहा है. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 12, 2024, 4:12 PM IST

Updated : Feb 12, 2024, 7:07 PM IST

सोलन: फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन और अभिनेत्री रानी मुखर्जी की सुपर हिट मूवी बंटी बबली आप सबको जरुर याद होगी. जिसमें दोनों मिलकर लोगों से ठगी करते थे. कुछ ऐसी ही स्टोरी हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में देखने को मिली है. जहां पति-पत्नी ने बंटी-बबली बनकर युवकों को अपने जाल में फंसाते और फिर बंदूक को नोक पर उससे लूटपाट करत थे. पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है.

सोलन के इस 'बंटी-बबली' की भी कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है. इन दोनों ने लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए सोशल मीडिया को ही अपना हथियार बना लिया था. पत्नी पहले सोशल मीडिया के जरिए किसी युवक को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजती और जैसे ही उसे युवक एक्सेप्ट करता तो महिला उसे मिलने के लिए बुलाती थी. वहीं, झांसे में आया युवक जैसे ही महिला से मिलने पहुंचता तो उसका पति बंदूक की नोक पर युवक के साथ लूटपाट करता था.

दरअसल सोलन के परवाणू में युवक से लूटपाट करने का मामला सामने आया है. मामले में आरोप है कि टिंडर एप्प के जरिए पति-पत्नी लोगों को अपने जाल में फंसाते थे और उसके बाद बंदूक की नोक पर उन्हें लूट लेते थे. डीएसपी परवाणु प्रणव चौहान ने बताया शिमला निवासी एक युवक को एक महिला ने सोशल मीडिया पर चैटिंग कर उसे मिलने बुलाया और फिर उस महिला और उसके पति ने युवक के साथ लूटपाट की.

ऐसा ही मामला परवाणु थाना में भी सामने आया है. जिसमें 31 जनवरी को शिमला के युवक के साथ एक लड़की ने टिंडर एप्प पर चैट की और फिर उसे मिलने के लिए बुलाया. जब युवक शिमला से लड़की से मिलने परवाणू के सेक्टर 4 में पहुंचा तो वहां पर दो लोगों ने उसके साथ बंदूक की नोक पर लूटपाट की. इस घटना में आरोपियों ने युवक से करीब 70,000 रुपए की लूटपाट की. पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी पंकज कुमार (निवासी राजस्थान) और पूजा (निवासी पंजाब)को गिरफ्तार किया है. यह दोनों आरोपी पति-पत्नी हैं.

पुलिस ने दोनों के कब्जे से एक पिस्तौल भी बरामद किया गया है. आरोप है कि टिंडर एप्प से लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए दोनों लैपटॉप और मोबाइल का इस्तेमाल करते थे, जिन्हें बरामद पुलिस ने कर लिया है. दोनों आरोपी पति-पत्नी होते हुए युवाओं को अपने जाल में फसाने का काम करते थे. फिर उसके बाद उनसे लूटपाट कर देते थे. इन आरोपियों को कोर्ट ने 5 दिनों के पुलिस रिमांड पर दिया है. वहीं, मामले में एक और आरोपी फिलहाल फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

वहीं, एक अन्य मामले में बीते 6 फरवरी को सनवारा टोल प्लाजा पर पुलिस ने 11 ग्राम चिट्टे के साथ युवक-युवती को गिरफ्तार किया था. वहीं, मामले में पुलिस ने एक अन्य आरोपी को ऊना से गिरफ्तार किया है. युवक की पहचान बिशप सेन और युवती की पहचान निकिता के रूप में हुई है. दोनों शिमला के रहने वाले हैं. पुलिस ने इन दोनों युवाओं को कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया और जांच को आगे बढ़ाते हुए चिट्टे की खेप के मुख्य सप्लायर आरोपी को पंजाब से गिरफ्तार किया है, जिसका नाम विजय है.

ये भी पढ़ें: पैराग्लाइडिंग के दौरान सेफ्टी बेल्ट खुलने से गई थी महिला पर्यटक की जान, मामले की होगी मजिस्ट्रेट जांच

सोलन: फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन और अभिनेत्री रानी मुखर्जी की सुपर हिट मूवी बंटी बबली आप सबको जरुर याद होगी. जिसमें दोनों मिलकर लोगों से ठगी करते थे. कुछ ऐसी ही स्टोरी हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में देखने को मिली है. जहां पति-पत्नी ने बंटी-बबली बनकर युवकों को अपने जाल में फंसाते और फिर बंदूक को नोक पर उससे लूटपाट करत थे. पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है.

सोलन के इस 'बंटी-बबली' की भी कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है. इन दोनों ने लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए सोशल मीडिया को ही अपना हथियार बना लिया था. पत्नी पहले सोशल मीडिया के जरिए किसी युवक को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजती और जैसे ही उसे युवक एक्सेप्ट करता तो महिला उसे मिलने के लिए बुलाती थी. वहीं, झांसे में आया युवक जैसे ही महिला से मिलने पहुंचता तो उसका पति बंदूक की नोक पर युवक के साथ लूटपाट करता था.

दरअसल सोलन के परवाणू में युवक से लूटपाट करने का मामला सामने आया है. मामले में आरोप है कि टिंडर एप्प के जरिए पति-पत्नी लोगों को अपने जाल में फंसाते थे और उसके बाद बंदूक की नोक पर उन्हें लूट लेते थे. डीएसपी परवाणु प्रणव चौहान ने बताया शिमला निवासी एक युवक को एक महिला ने सोशल मीडिया पर चैटिंग कर उसे मिलने बुलाया और फिर उस महिला और उसके पति ने युवक के साथ लूटपाट की.

ऐसा ही मामला परवाणु थाना में भी सामने आया है. जिसमें 31 जनवरी को शिमला के युवक के साथ एक लड़की ने टिंडर एप्प पर चैट की और फिर उसे मिलने के लिए बुलाया. जब युवक शिमला से लड़की से मिलने परवाणू के सेक्टर 4 में पहुंचा तो वहां पर दो लोगों ने उसके साथ बंदूक की नोक पर लूटपाट की. इस घटना में आरोपियों ने युवक से करीब 70,000 रुपए की लूटपाट की. पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी पंकज कुमार (निवासी राजस्थान) और पूजा (निवासी पंजाब)को गिरफ्तार किया है. यह दोनों आरोपी पति-पत्नी हैं.

पुलिस ने दोनों के कब्जे से एक पिस्तौल भी बरामद किया गया है. आरोप है कि टिंडर एप्प से लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए दोनों लैपटॉप और मोबाइल का इस्तेमाल करते थे, जिन्हें बरामद पुलिस ने कर लिया है. दोनों आरोपी पति-पत्नी होते हुए युवाओं को अपने जाल में फसाने का काम करते थे. फिर उसके बाद उनसे लूटपाट कर देते थे. इन आरोपियों को कोर्ट ने 5 दिनों के पुलिस रिमांड पर दिया है. वहीं, मामले में एक और आरोपी फिलहाल फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

वहीं, एक अन्य मामले में बीते 6 फरवरी को सनवारा टोल प्लाजा पर पुलिस ने 11 ग्राम चिट्टे के साथ युवक-युवती को गिरफ्तार किया था. वहीं, मामले में पुलिस ने एक अन्य आरोपी को ऊना से गिरफ्तार किया है. युवक की पहचान बिशप सेन और युवती की पहचान निकिता के रूप में हुई है. दोनों शिमला के रहने वाले हैं. पुलिस ने इन दोनों युवाओं को कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया और जांच को आगे बढ़ाते हुए चिट्टे की खेप के मुख्य सप्लायर आरोपी को पंजाब से गिरफ्तार किया है, जिसका नाम विजय है.

ये भी पढ़ें: पैराग्लाइडिंग के दौरान सेफ्टी बेल्ट खुलने से गई थी महिला पर्यटक की जान, मामले की होगी मजिस्ट्रेट जांच

Last Updated : Feb 12, 2024, 7:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.