ETV Bharat / state

एसओजी का एक्शन : 508 ग्राम एमडी पकड़ा, एक स्कॉर्पियो के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार - SOG ACTION

एसओजी की टीम ने बाप थाना इलाके में गाडना सरहद पर की कार्रवाई. 508 ग्राम एमडी पकड़ा, एक स्कॉर्पियो के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार.

SOG Action
गिरफ्त में नशा तस्कर (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 17, 2024, 8:31 PM IST

जयपुर: पश्चिमी राजस्थान में नशे की लगातार बढ़ती तस्करी के बीच एसओजी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 508.67 ग्राम एमडी (अवैध मादक पदार्थ) जब्त किया है. इस कार्रवाई में तीन तस्करों को गिरफ्तार कर तस्करी में काम में ली जा रही एक स्कॉर्पियो भी जब्त की गई है. एसओजी ने फलौदी जिले के बाप थाना इलाके में गाडना सरहद पर एनएच-11 पर यह कार्रवाई की है.

एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि नवगठित एनटीएफ का जिम्मा उनके पास है. एसओजी आने वाले समय में बड़े लेवल पर एक्शन की योजना तैयार कर रही है. राज्य सरकार की नशे के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति है और युवाओं से जुड़े मुद्दों की सर्वोच्च प्राथमिकता है. मुख्य सचिव की अध्यक्षता में लगातार मॉनिटरिंग हो रही है, ताकि नशे पर प्रभावी लगाम लगाई जा सके. इसी क्रम में एसओजी टीम ने यह कार्रवाई की है.

पढ़ें : एसओजी का एक्शन: डिजिटल अरेस्ट कर झांसा देकर साइबर ठगी करने वाली गैंग गिरफ्तार - SOG ACTION

पुख्ता सूचना मिलने पर करवाई गई नाकाबंदी : उन्होंने बताया कि डीआईजी परिस देशमुख और एसपी सतनाम सिंह की क्लोज मॉनिटरिंग में सीआई गुरमेल सिंह के नेतृत्व में टीम तैनात कर 16 दिसंबर को फलौदी-बीकानेर रोड पर नाकाबंदी करवाई गई. इस दौरान एक स्कॉर्पियों में सवार तीन युवकों के कब्जे से 508.67 ग्राम एमडी बरामद किया गया. इस दौरान टीम ने फलौदी जिले के गुमानपुरा निवासी रिछपाल विश्नोई, मलार निवासी हरीश शर्मा और लोरडिया निवासी नंदकिशोर जोशी को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में फलौदी जिले के बाप थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.

जयपुर: पश्चिमी राजस्थान में नशे की लगातार बढ़ती तस्करी के बीच एसओजी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 508.67 ग्राम एमडी (अवैध मादक पदार्थ) जब्त किया है. इस कार्रवाई में तीन तस्करों को गिरफ्तार कर तस्करी में काम में ली जा रही एक स्कॉर्पियो भी जब्त की गई है. एसओजी ने फलौदी जिले के बाप थाना इलाके में गाडना सरहद पर एनएच-11 पर यह कार्रवाई की है.

एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि नवगठित एनटीएफ का जिम्मा उनके पास है. एसओजी आने वाले समय में बड़े लेवल पर एक्शन की योजना तैयार कर रही है. राज्य सरकार की नशे के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति है और युवाओं से जुड़े मुद्दों की सर्वोच्च प्राथमिकता है. मुख्य सचिव की अध्यक्षता में लगातार मॉनिटरिंग हो रही है, ताकि नशे पर प्रभावी लगाम लगाई जा सके. इसी क्रम में एसओजी टीम ने यह कार्रवाई की है.

पढ़ें : एसओजी का एक्शन: डिजिटल अरेस्ट कर झांसा देकर साइबर ठगी करने वाली गैंग गिरफ्तार - SOG ACTION

पुख्ता सूचना मिलने पर करवाई गई नाकाबंदी : उन्होंने बताया कि डीआईजी परिस देशमुख और एसपी सतनाम सिंह की क्लोज मॉनिटरिंग में सीआई गुरमेल सिंह के नेतृत्व में टीम तैनात कर 16 दिसंबर को फलौदी-बीकानेर रोड पर नाकाबंदी करवाई गई. इस दौरान एक स्कॉर्पियों में सवार तीन युवकों के कब्जे से 508.67 ग्राम एमडी बरामद किया गया. इस दौरान टीम ने फलौदी जिले के गुमानपुरा निवासी रिछपाल विश्नोई, मलार निवासी हरीश शर्मा और लोरडिया निवासी नंदकिशोर जोशी को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में फलौदी जिले के बाप थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.