ETV Bharat / state

कुल्लू और लाहौल स्पीति में बर्फबारी, पर्यटकों के चेहरे खिले, कारोबारियों की बढ़ी उम्मीदें - Himachal Weather Update

Snowfall In Kullu And Lahaul Spiti: कुल्लू जिले और लाहौल स्पीति में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. अटल टनल की दोनों छोर और रोहतांग दर्रा में बर्फबारी होने से सैलानियों के चेहरे खिल गए. वहीं, बर्फबारी होने से पर्यटन कारोबारियों को अच्छा व्यवसाय होने की उम्मीद बढ़ गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 30, 2024, 7:12 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के मनाली और जिला लाहौल स्पीति के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी का दौर शुरू हो चुका है. लंबे इंतजार के बाद अब पर्यटक और स्थानीय लोग बर्फबारी का दीदार कर रहे हैं. वही, अब ऊपरी इलाकों में बर्फबारी होने से मौसम में ठंडक भी बढ़ गई है. शाम के समय अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ और साउथ पोर्टल पर बर्फबारी शुरू होने से अब स्थानीय लोगों के चेहरे खिल गए हैं.

बीते दिनों भी 2 महीने के इंतजार के बाद सोलंग नाला तक बर्फबारी हुई थी, लेकिन एक ही दिन बाद मौसम खुलने के बाद घाटी का तापमान सामान्य हो गया था. अब मंगलवार शाम के समय एक बार फिर से अटल टनल रोहतांग के दोनो पोर्टल पर बर्फबारी शुरू हो गई है और सोलंग नाला में भी आसपास का इलाका बर्फ की सफेद चादर से ढ़कने लगा है.

ऐसे में बर्फबारी होने से न सिर्फ कुल्लू मनाली में पर्यटन कारोबार में तेजी आएगी. बल्कि साथ ही घाटी के किसानों और बागवानों को लाभ मिलेगा. गौर रहे कि इन दिनों बर्फ देखने के लिए कुल्लू मनाली पहुंचने वाले सैलानियों को मायूसी ही हाथ लग रही थी, लेकिन अब फिर से हुई इस ताजा बर्फबारी से पर्यटकों के चेहरे भी खिल गए हैं.

स्थानीय लोगों को भी उम्मीद है कि अब कुल्लू मनाली का पर्यटन कारोबार फिर से रफ्तार पकड़ेगा. वहीं, ऊपरी इलाकों में हुई बर्फबारी से अब नीचे इलाकों में भी बारिश होने की संभावना बढ़ गई है. किसानों और बागवानों को भी उम्मीद है कि अब निचले इलाकों में बारिश शुरू होगी. प्रदेश में मौसम विभाग द्वारा 30 जनवरी से 3 फरवरी तक कुल्लू मनाली और आसपास के क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

एसपी लाहौल स्पीति मयंक चौधरी ने बताया कि अटल टनल के दोनों छोर पर बर्फबारी शुरू हो गई है. पुलिस द्वारा सुरक्षित वाहनों को गुजारा जा रहा है. आने वाले दिनों में मौसम खराब होने की चेतावनी जारी की गई है. पुलिस प्रशासन ने स्थानीय लोगों और सैलानियों से आग्रह किया है कि वह मौसम की स्थिति को देखते हुए ही सफर करें.

ये भी पढ़ें: रायसन में लैंडस्लाइड, पहाड़ी से गिरा मलबा, गाड़ियों की आवाजाही बंद

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के मनाली और जिला लाहौल स्पीति के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी का दौर शुरू हो चुका है. लंबे इंतजार के बाद अब पर्यटक और स्थानीय लोग बर्फबारी का दीदार कर रहे हैं. वही, अब ऊपरी इलाकों में बर्फबारी होने से मौसम में ठंडक भी बढ़ गई है. शाम के समय अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ और साउथ पोर्टल पर बर्फबारी शुरू होने से अब स्थानीय लोगों के चेहरे खिल गए हैं.

बीते दिनों भी 2 महीने के इंतजार के बाद सोलंग नाला तक बर्फबारी हुई थी, लेकिन एक ही दिन बाद मौसम खुलने के बाद घाटी का तापमान सामान्य हो गया था. अब मंगलवार शाम के समय एक बार फिर से अटल टनल रोहतांग के दोनो पोर्टल पर बर्फबारी शुरू हो गई है और सोलंग नाला में भी आसपास का इलाका बर्फ की सफेद चादर से ढ़कने लगा है.

ऐसे में बर्फबारी होने से न सिर्फ कुल्लू मनाली में पर्यटन कारोबार में तेजी आएगी. बल्कि साथ ही घाटी के किसानों और बागवानों को लाभ मिलेगा. गौर रहे कि इन दिनों बर्फ देखने के लिए कुल्लू मनाली पहुंचने वाले सैलानियों को मायूसी ही हाथ लग रही थी, लेकिन अब फिर से हुई इस ताजा बर्फबारी से पर्यटकों के चेहरे भी खिल गए हैं.

स्थानीय लोगों को भी उम्मीद है कि अब कुल्लू मनाली का पर्यटन कारोबार फिर से रफ्तार पकड़ेगा. वहीं, ऊपरी इलाकों में हुई बर्फबारी से अब नीचे इलाकों में भी बारिश होने की संभावना बढ़ गई है. किसानों और बागवानों को भी उम्मीद है कि अब निचले इलाकों में बारिश शुरू होगी. प्रदेश में मौसम विभाग द्वारा 30 जनवरी से 3 फरवरी तक कुल्लू मनाली और आसपास के क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

एसपी लाहौल स्पीति मयंक चौधरी ने बताया कि अटल टनल के दोनों छोर पर बर्फबारी शुरू हो गई है. पुलिस द्वारा सुरक्षित वाहनों को गुजारा जा रहा है. आने वाले दिनों में मौसम खराब होने की चेतावनी जारी की गई है. पुलिस प्रशासन ने स्थानीय लोगों और सैलानियों से आग्रह किया है कि वह मौसम की स्थिति को देखते हुए ही सफर करें.

ये भी पढ़ें: रायसन में लैंडस्लाइड, पहाड़ी से गिरा मलबा, गाड़ियों की आवाजाही बंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.