ETV Bharat / state

ट्रेन के इंजन में घुसा सांप, लोको पायलट के छूटे पसीने, कई घंटों तक खड़ी रही ट्रेन - SNAKE IN PALAMU EXPRESS

पटना-गया रेलखंड के तारेगना रेलवे स्टेशन पर पलामू एक्सप्रेस में जहरीला सांप निकलने से अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद घंटों स्टेशन पर ट्रेन खड़ी रही.

Snake In Palamu Express
पलामू एक्सप्रेस ट्रेन में सांप (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 21, 2024, 11:38 AM IST

पटना: बिहार से गुजर रही एक ट्रेन को घंटों स्टेशन पर रुकना पड़ा है. पटना-गया रेलखंड के तारेगना रेलवे स्टेशन पर बीते रात पटना से बरकाकाना जा रही पलामू एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में गेहूंमन सांप निकला, जिससे लोको पायलट भी घड़बड़ा गए. नाग देवता को देखकर लोको पायलट का पसीना छूटने लगा और वो ट्रेन ने छोड़कर वहां से भाग निकले.

ट्रेन के इंजन में सांप देख लोको पायलट फरार: सांप मिलने की सूचना स्टेशन प्रबंधन को दी गई. जिसके बाद वो मौके पर पहुंचे और काफी देर तक सांप को इंजन से निकलने का प्रयास करते रहे. हालांकि नाग देवता ट्रेन के इंजन से बाहर निकलने को तैयार नहीं थे. इस दौरान यात्रियों की भीड़ ट्रेन के इंजन के सामने जमा हो गयी. काफी देर तक यात्रियों ने बवाल काटा, जिसके बाद स्टेशन प्रबंधन के द्वारा ट्रेन को लगभग 2 घंटे बाद तारेगना रेलवे स्टेशन से आगे बढ़ाया गया.

"जैसे ही ट्रेन तरेगना रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी, तब मैं बाहर निकला था. जब वापस अंदर घुसने लगे तो अचानक गेहूंमन सांप पर नजर पड़ी. उसके बाद वॉकी-टॉकी से सबको सूचना दी. कुछ देर के लिए ट्रेन तारेगना रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही. किसी तरह से सांप को निकाला गया तब ट्रेन आगे बढ़ी."-संजय कुमार, लोको पायलट

Palamu Express At Taregna Station
तारेगना रेलवे स्टेशन पर पलामू एक्सप्रेस (ETV Bharat)

2 घंटे तक चला सांप को निकालने का काम: लोको पायलट ने बताया कि पटना से बरकाकाना जाने वाली पलामू एक्सप्रेस ट्रेन तारेगना रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी. उसके बाद ट्रेन खुलने की स्थिति में जैसे ही हॉरन बजाया गया तो लोको पायलट की नजर इंजन में बैठे सांप पर गई. सांप देख लोको पायलट घड़बड़ा गया और इसकी सूचना रेलवे महकमे को दी गई. लगभग 2 घंटे तक रेलवे के टेक्नीशियन सांप को बाहर निकलाने का प्रयास करते रहे. वहीं सांप के निकलने के बाद तारेगना स्टेशन से पलामु एक्सप्रेस को रवाना किया गया.

पढ़ें-बिहार में मिला ऐसा सांप जिसकी करोड़ों में कीमत, प्रतिबंधित है खरीद-फरोख्त

पटना: बिहार से गुजर रही एक ट्रेन को घंटों स्टेशन पर रुकना पड़ा है. पटना-गया रेलखंड के तारेगना रेलवे स्टेशन पर बीते रात पटना से बरकाकाना जा रही पलामू एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में गेहूंमन सांप निकला, जिससे लोको पायलट भी घड़बड़ा गए. नाग देवता को देखकर लोको पायलट का पसीना छूटने लगा और वो ट्रेन ने छोड़कर वहां से भाग निकले.

ट्रेन के इंजन में सांप देख लोको पायलट फरार: सांप मिलने की सूचना स्टेशन प्रबंधन को दी गई. जिसके बाद वो मौके पर पहुंचे और काफी देर तक सांप को इंजन से निकलने का प्रयास करते रहे. हालांकि नाग देवता ट्रेन के इंजन से बाहर निकलने को तैयार नहीं थे. इस दौरान यात्रियों की भीड़ ट्रेन के इंजन के सामने जमा हो गयी. काफी देर तक यात्रियों ने बवाल काटा, जिसके बाद स्टेशन प्रबंधन के द्वारा ट्रेन को लगभग 2 घंटे बाद तारेगना रेलवे स्टेशन से आगे बढ़ाया गया.

"जैसे ही ट्रेन तरेगना रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी, तब मैं बाहर निकला था. जब वापस अंदर घुसने लगे तो अचानक गेहूंमन सांप पर नजर पड़ी. उसके बाद वॉकी-टॉकी से सबको सूचना दी. कुछ देर के लिए ट्रेन तारेगना रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही. किसी तरह से सांप को निकाला गया तब ट्रेन आगे बढ़ी."-संजय कुमार, लोको पायलट

Palamu Express At Taregna Station
तारेगना रेलवे स्टेशन पर पलामू एक्सप्रेस (ETV Bharat)

2 घंटे तक चला सांप को निकालने का काम: लोको पायलट ने बताया कि पटना से बरकाकाना जाने वाली पलामू एक्सप्रेस ट्रेन तारेगना रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी. उसके बाद ट्रेन खुलने की स्थिति में जैसे ही हॉरन बजाया गया तो लोको पायलट की नजर इंजन में बैठे सांप पर गई. सांप देख लोको पायलट घड़बड़ा गया और इसकी सूचना रेलवे महकमे को दी गई. लगभग 2 घंटे तक रेलवे के टेक्नीशियन सांप को बाहर निकलाने का प्रयास करते रहे. वहीं सांप के निकलने के बाद तारेगना स्टेशन से पलामु एक्सप्रेस को रवाना किया गया.

पढ़ें-बिहार में मिला ऐसा सांप जिसकी करोड़ों में कीमत, प्रतिबंधित है खरीद-फरोख्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.