ETV Bharat / state

जब आंखों के सामने कोबरा ने तोड़ा दम, इसके बाद स्नेक कैचर ने जो किया उसे जान आप भी करेंगे सैल्यूट - Cobra Snake Treatment

जैसलमेर में सांपों का रेस्क्यू करने वाले इमरान की आंखों के सामने रविवार को जब एक कोबरा सांप ने दम तोड़ दिया, तो उसका दिल काफी व्यथित हो उठा. उसने स्नेक कैचर ने सांप को सम्मान के साथ दफना दिया.

BURIED COBRA IN JAISALMER
जैसलमेर में सांप को दफनाया (ETV Bharat JAISALMER)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 25, 2024, 8:19 PM IST

जैसलमेर में सांप को दफनाया (ETV Bharat JAISALMER)

जैसलमेर: शहर के जवाहर कॉलोनी में स्थित ड्रीम हॉस्पिटल के पीछे रविवार को एक खुदाई का कार्य चल रहा था. इस दौरान पत्थर के नीचे बैठा एक कोबरा सांप जेसीबी मशीन की चपेट में आ गया. इससे सांप गंभीर घायल हो गया. सूचना पर मौके पर पहुंचे स्नेक कैचर इमरान सांप को लेकर पशु चिकित्सालय पहुंचा और उपचार करवाया. हालांकि, चिकित्सक सांप को बचा नहीं सके.

सांप की मौत के बाद स्नेक कैचर इमरान काफी दुखी नजर आया. इमरान ने सांप के मृत शरीर को एक सफेद कपड़े में लपेटकर दूर कहीं दफना दिया. इमरान ने बताया कि वह रोज कई सांपों का रेस्क्यू करने पहुंचता और सांपों को बचाने के लिए लगातार प्रयास करता है. ताकि उनको कोई मारे नहीं और हमारा पर्यावरण संतुलित रहे. उसने जब घायल सांप को देखा तो उसका दिल काफी व्यथित हुआ. सांप 3-4 जगहों से कटा हुआ था. हमने उसका उपचार भी करवाया, लेकिन अफसोस उसे बचा नहीं पाए.

इसे भी पढ़ें : कोबरा को सड़क से हटाया, कार में जा घुसा, 2 घंटे की मशक्कत के बाद निकाला - Cobra in car in kota

उसने बताया कि अस्पताल में चिकित्सकों ने सांप के घावों पर पट्टी भी की थी, लेकिन रिकवरी नहीं हो पाई. हालांकि, कोबरा की मौत के बाद उसने उसको सम्मान के साथ दफनाया. उसके शव को सफेद कपड़े में लपेटकर उसने उसको दफनाया है.

इसे भी पढ़ें : बाथरूम में डेरा जमाए बैठी थी नागिन, डर से किराएदार खाली कर गया मकान, किया गया रेस्क्यू - rescue of Cobra

जैसलमेर में सांप को दफनाया (ETV Bharat JAISALMER)

जैसलमेर: शहर के जवाहर कॉलोनी में स्थित ड्रीम हॉस्पिटल के पीछे रविवार को एक खुदाई का कार्य चल रहा था. इस दौरान पत्थर के नीचे बैठा एक कोबरा सांप जेसीबी मशीन की चपेट में आ गया. इससे सांप गंभीर घायल हो गया. सूचना पर मौके पर पहुंचे स्नेक कैचर इमरान सांप को लेकर पशु चिकित्सालय पहुंचा और उपचार करवाया. हालांकि, चिकित्सक सांप को बचा नहीं सके.

सांप की मौत के बाद स्नेक कैचर इमरान काफी दुखी नजर आया. इमरान ने सांप के मृत शरीर को एक सफेद कपड़े में लपेटकर दूर कहीं दफना दिया. इमरान ने बताया कि वह रोज कई सांपों का रेस्क्यू करने पहुंचता और सांपों को बचाने के लिए लगातार प्रयास करता है. ताकि उनको कोई मारे नहीं और हमारा पर्यावरण संतुलित रहे. उसने जब घायल सांप को देखा तो उसका दिल काफी व्यथित हुआ. सांप 3-4 जगहों से कटा हुआ था. हमने उसका उपचार भी करवाया, लेकिन अफसोस उसे बचा नहीं पाए.

इसे भी पढ़ें : कोबरा को सड़क से हटाया, कार में जा घुसा, 2 घंटे की मशक्कत के बाद निकाला - Cobra in car in kota

उसने बताया कि अस्पताल में चिकित्सकों ने सांप के घावों पर पट्टी भी की थी, लेकिन रिकवरी नहीं हो पाई. हालांकि, कोबरा की मौत के बाद उसने उसको सम्मान के साथ दफनाया. उसके शव को सफेद कपड़े में लपेटकर उसने उसको दफनाया है.

इसे भी पढ़ें : बाथरूम में डेरा जमाए बैठी थी नागिन, डर से किराएदार खाली कर गया मकान, किया गया रेस्क्यू - rescue of Cobra

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.