ETV Bharat / state

इस युवक का जानी दुश्मन बना सांप; 34 दिन में 6 बार डसा, घर छोड़कर मौसी-चाचा के यहां गया वहां भी काटा - snake becomes enemy

युवक को एक महीने में 6 बार डसा, घर छोड़कर रिस्तेदारी में गया तो वहां भी काटा, युवक का इलाज करने वाले डॉक्टर और परिजन इसको लेकर परेशान हैं.

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 8, 2024, 4:15 PM IST

Updated : Jul 8, 2024, 4:49 PM IST

सांप बना मेरा जानी दुश्मन
सांप बना मेरा जानी दुश्मन (PHOTO credits ETV BHARAT)
छठी बार सांप ने डसा (video credits ETV BHARAT)

फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर में हैरान करने वाले मामले में एक युवक विकास दुबे को 34 दिन अंदर सांप ने छठी बार काटा. युवक का इलाज करने वाले डॉक्टर भी हैरत में हैं. वहीं युवक और उसके परिजन हमेशा अनहोनी की आशंका में डरे सहमे रह रहे हैं. मामले में परिजन और खुद युवक ने हैरान कर देने वाली बात बताई है. युवक ने बताया की सांप ने उसे हमेशा शनिवार और रविवार को ही डसा है. इसी भय से वह पिछले हफ्ते अपने दो रिश्तेदारों के यहां चला गया था. लेकिन, सांप ने उसे वहां भी डस लिया.

विकास दुबे ने बताया कि उसे इस बात का पहले से ही आभास हो जाता है कि, सांप उसे डसने वाला है. परिजनों को जानकारी देने के बाद भी सांप उसे डस लेता है. इस केस से डॉक्टर भी हैरान और परेशान हैं.

यह घटना मलवा थाने के सौरा निवासी 24 साल के विकास दुबे के साथ घट रही है. वह बताते हैं कि पहली बार 2 जून की रात करीब नौ बजे बिस्तर से उतरते हुए उसे सांप ने काटा था. परिजन शहर के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में इलाज के लिए ले गए. वहां दो दिन भर्ती रहा. इलाज के बाद ठीक हो घर आ गया.

इसके बाद फिर 10 जून की रात नौ बजे के करीब ही विकास को फिर से सांप ने काटा. परिजन उसी निजी अस्पताल में ले गए. इलाज हुआ और वह ठीक होकर घर चला आया. दूसरी बार घटना होने पर मन में सांप का डर बैठ गया और वह अतिरिक्त सावधानी बरतने लगा.

लेकिन, सात दिन बाद 17 जून को भी फिर यही हुआ. घर के अंदर ही सांप ने उसे काट लिया. वह अचेत होने लगा और फिर परिजन दहशत में आ गए, परिजन फिर से उसे उसी अस्पताल में ले गए और इलाज हुआ और वह ठीक हो गया. चौथी बार सांप ने चार दिन बाद ही डस लिया.

परिजन इलाज के लिए जब अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर भी हैरान थे. इस बार भी वह इलाज के बाद बच गया. नाते-रिश्तेदारों और डॉक्टर ने भी सलाह दी कि कुछ दिन के लिए तुम अपने घर से दूर रहो. युवक अपनी मौसी के घर शहर के राधानगर में रहने के लिए चला आया. वहां भी बीते शुक्रवार देर रात करीब सवा 12 बजे उसे घर के अंदर ही सांप ने फिर डस लिया. फिर वह अपने चाचा के घर आ गया जहां भी सांप ने उसे छठी बार काट लिया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

युवक विकास दुबे का हर बार इलाज करने वाले शहर के जाने माने चिकित्सक डॉ. जवाहरलाल ने कहा- यह हैरान करने वाला संयोग है. हर बार उसे एंटी स्नेक वेनम इंजेक्शन और इमरजेंसी दवाएं देकर इलाज करते हैं. वह ठीक होकर घर चला जाता है. हर बार उसके शरीर पर क्लियर स्नेक बाइट के निशान मिलते हैं.

विकास दुबे का कहना है कि वह परेशान हो गया है. हर पल दहशत बनी रहती है, हर बार सांप काटने से पहले उसको आभास होने लगता है कि उसको सांप काटने वाला है. हर बार इलाज में रुपये भी लग रहे हैं. वहीं विकास के मामा कामतानाथ ने बताया कि हम सभी परेशान हैं कि ऐसा कैसे हो रहा है. जब विकास को तीसरी बार सांप ने काटा था तो घर के कई लोग सामने मौजूद थे. सांप काट कर निकल गया. काफी खोजा भी गया लेकिन सांप नहीं मिला.

ये भी पढ़ें: जानी दुश्मन; सांप ने युवक को एक महीने में 5 बार डसा, घर छोड़कर मौसी के यहां गया तो वहां भी काटा

छठी बार सांप ने डसा (video credits ETV BHARAT)

फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर में हैरान करने वाले मामले में एक युवक विकास दुबे को 34 दिन अंदर सांप ने छठी बार काटा. युवक का इलाज करने वाले डॉक्टर भी हैरत में हैं. वहीं युवक और उसके परिजन हमेशा अनहोनी की आशंका में डरे सहमे रह रहे हैं. मामले में परिजन और खुद युवक ने हैरान कर देने वाली बात बताई है. युवक ने बताया की सांप ने उसे हमेशा शनिवार और रविवार को ही डसा है. इसी भय से वह पिछले हफ्ते अपने दो रिश्तेदारों के यहां चला गया था. लेकिन, सांप ने उसे वहां भी डस लिया.

विकास दुबे ने बताया कि उसे इस बात का पहले से ही आभास हो जाता है कि, सांप उसे डसने वाला है. परिजनों को जानकारी देने के बाद भी सांप उसे डस लेता है. इस केस से डॉक्टर भी हैरान और परेशान हैं.

यह घटना मलवा थाने के सौरा निवासी 24 साल के विकास दुबे के साथ घट रही है. वह बताते हैं कि पहली बार 2 जून की रात करीब नौ बजे बिस्तर से उतरते हुए उसे सांप ने काटा था. परिजन शहर के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में इलाज के लिए ले गए. वहां दो दिन भर्ती रहा. इलाज के बाद ठीक हो घर आ गया.

इसके बाद फिर 10 जून की रात नौ बजे के करीब ही विकास को फिर से सांप ने काटा. परिजन उसी निजी अस्पताल में ले गए. इलाज हुआ और वह ठीक होकर घर चला आया. दूसरी बार घटना होने पर मन में सांप का डर बैठ गया और वह अतिरिक्त सावधानी बरतने लगा.

लेकिन, सात दिन बाद 17 जून को भी फिर यही हुआ. घर के अंदर ही सांप ने उसे काट लिया. वह अचेत होने लगा और फिर परिजन दहशत में आ गए, परिजन फिर से उसे उसी अस्पताल में ले गए और इलाज हुआ और वह ठीक हो गया. चौथी बार सांप ने चार दिन बाद ही डस लिया.

परिजन इलाज के लिए जब अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर भी हैरान थे. इस बार भी वह इलाज के बाद बच गया. नाते-रिश्तेदारों और डॉक्टर ने भी सलाह दी कि कुछ दिन के लिए तुम अपने घर से दूर रहो. युवक अपनी मौसी के घर शहर के राधानगर में रहने के लिए चला आया. वहां भी बीते शुक्रवार देर रात करीब सवा 12 बजे उसे घर के अंदर ही सांप ने फिर डस लिया. फिर वह अपने चाचा के घर आ गया जहां भी सांप ने उसे छठी बार काट लिया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

युवक विकास दुबे का हर बार इलाज करने वाले शहर के जाने माने चिकित्सक डॉ. जवाहरलाल ने कहा- यह हैरान करने वाला संयोग है. हर बार उसे एंटी स्नेक वेनम इंजेक्शन और इमरजेंसी दवाएं देकर इलाज करते हैं. वह ठीक होकर घर चला जाता है. हर बार उसके शरीर पर क्लियर स्नेक बाइट के निशान मिलते हैं.

विकास दुबे का कहना है कि वह परेशान हो गया है. हर पल दहशत बनी रहती है, हर बार सांप काटने से पहले उसको आभास होने लगता है कि उसको सांप काटने वाला है. हर बार इलाज में रुपये भी लग रहे हैं. वहीं विकास के मामा कामतानाथ ने बताया कि हम सभी परेशान हैं कि ऐसा कैसे हो रहा है. जब विकास को तीसरी बार सांप ने काटा था तो घर के कई लोग सामने मौजूद थे. सांप काट कर निकल गया. काफी खोजा भी गया लेकिन सांप नहीं मिला.

ये भी पढ़ें: जानी दुश्मन; सांप ने युवक को एक महीने में 5 बार डसा, घर छोड़कर मौसी के यहां गया तो वहां भी काटा

Last Updated : Jul 8, 2024, 4:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.