ETV Bharat / state

किशनगंज में नशे का कारोबारी दंपती गिरफ्तार, 55 लाख का स्मैक बरामद - Kishanganj Crime News - KISHANGANJ CRIME NEWS

Smack Smuggling In Kishanganj: किशनगंज में नशे के सौदागर के खिलाफ सदर पुलिस की बड़ी कार्रवाई हुई है. नशे की कारोबारी दंपति को पुलिस ने स्मैक के बड़े खेप के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दंपति के पास से 55 लाख का स्मैक और नगद बरामद किया है. आगे पढे़ं पूरी खबर.

Smack Smuggling In Kishanganj
किशनगंज में स्मैक की तस्करी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 11, 2024, 2:24 PM IST

किशनगंज: बिहार के किशनगंज में लंबे समय से नशे का कारोबार कर रहे दंपति को पुलिस ने धर दबोचा है. एसपी सागर कुमार के निर्देश पर गठित टीम के द्वारा शुक्रवार की रात को खगड़ा रेड लाइट एरिया के पास नशे के सौदागर दंपत्ति के ठिकानों पर छापेमारी कर कार्रवाई की गई. टीम ने 261 ग्राम स्मैक के साथ दंपत्ति को गिरफ्तार किया.

स्मैक की लाखों में है कीमत: पुलिस ने खगड़ा निवासी दंपत्ति को गिरफ्तार किया है. जब्त स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 55 लाख रुपये आंकी गई है. एसपी सागर कुमार ने कहा कि शहर में लगातार स्मैक बेचे जाने की सूचना मिल रही थी, जिससे युवा वर्ग नशे के आदि हो रहे. सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर खगड़ा में आरोपी के आवास पर छापेमारी की गई. जिस दौरान स्मैक के साथ पति-पत्नी को गिरफ्तार किया गया.

स्मैक के अलावा भी बहुत कुछ बरामद: बता दें कि मौके से पुलिस ने 1 लाख 40 हजार रुपये, एक मोबाइल और जमीन रजिस्ट्री से संबंधित तीन दस्तावेज बरामद किया. पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है. रुईधासा में प्रशिक्षु आईपीएस के घर चोरी की घटना के बाद पुलिस हरकत में आई थी. घटना के बाद पुलिस को आशंका हुई की स्मैक की लत के कारण चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है.

"चोरी की घटना के बाद पुलिस हरकत में आयी और स्मैक के मुख्य तस्कर के विरुद्ध कार्रवाई का मन बना लिया. इसके बाद एक टीम गठित कर कार्रवाई की गई. दरअसल प्रशिक्षु आईपीएस के घर चोरी मामले में अनुसंधान के दौरान खगड़ा में महिला तस्कर का नाम सामने आया था, जिसके बाद पुलिस ने नशे के सौदागर के ठिकाने तक पहुंचे."- सागर कुमार, एसपी

दंपति कर रहे थे स्मैक की पैकिंग: पुलिस की टीम के द्वारा देर रात आरोपी के घर छापेमारी की गई. पुलिस भी यह देख कर हैरान रह गई की आरोपि दंपत्ति के द्वारा स्मैक की डिलिवरी के लिए छोटी-छोटी पुड़िया को तैयार किया जा रहा था. स्मैक की छोटी-छोटी पुड़िया तैयार कर इसे बेचा जाता है. दंपति एक छोटे वेट मशीन में स्मैक का वजन कर प्लास्टिक में छोटे-छोटे पैकेट बना रहे थे. जिसे सुबह से ही बेचा जाता है. वहीं एक एक पुड़िया की कीमत 200 से 500 होती है.

नशे के कारोबार से करोड़ों की कमाई: नशे के सौदागर दंपत्ति कम समय में ही स्मैक की तस्करी से करोड़ों की कमाई कर चुके हैं. कुछ साल पहले तक मेला मैदान में झोपड़ी में रहने वाला दंपति अचानक रेड लाइट एरिया के पास जमीन खरीद कर आलीशान मकान में रहने लगा. इतना ही नहीं नशे के कारोबार से कई जमीन जायदाद भी उन्होंने अर्जी है. वहीं पुलिस अब दंपति के सोर्स ऑफ इनकम का भी पता लगा रहे हैं.

स्थानीय लोगों ने की थी कार्रवाई की मांग: स्थानीय लोगों ने 1 साल पूर्व इस दंपति के खिलाफ समाज में बैठक कर पुलिस को शिकायत की थी लेकिन उसे समय किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई. सूत्रों की मानो तो नशे की सौदागर दंपति का मनोबल इतना बढ़ गया था कि उनके खिलाफ आवाज उठाने वाले लोगों को ही फंसा देते थे. हालांकि मौजूदा थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने इस दंपति पर कार्रवाई करते हुए सलाखों के पीछे भेज दिया है.

कार्रवाई से स्थानीय लोगों में खुशी: नशे के सौदागर दंपति पर पुलिस की कार्रवाई से स्थानीय लोगों में खुशी है. स्थानीय लोगों ने बताया अब तक किसी भी थानाध्यक्ष ने इस दंपति पर कार्रवाई नहीं की थी लेकिन पहली बार थाना अध्यक्ष संदीप कुमार ने कार्रवाई कर जेल भेज दिया है. इस अभियान में सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार, अपर थानाध्यक्ष राकेश कुमार, अवर निरीक्षक अंकित सिंह और अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे.

पढ़ें-एक करोड़ की स्मैक के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, अन्तर्राज्यीय गिरोह का हुआ भंडाफोड़, छपरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई - Smack Smugglers Arrested In Chapra

किशनगंज: बिहार के किशनगंज में लंबे समय से नशे का कारोबार कर रहे दंपति को पुलिस ने धर दबोचा है. एसपी सागर कुमार के निर्देश पर गठित टीम के द्वारा शुक्रवार की रात को खगड़ा रेड लाइट एरिया के पास नशे के सौदागर दंपत्ति के ठिकानों पर छापेमारी कर कार्रवाई की गई. टीम ने 261 ग्राम स्मैक के साथ दंपत्ति को गिरफ्तार किया.

स्मैक की लाखों में है कीमत: पुलिस ने खगड़ा निवासी दंपत्ति को गिरफ्तार किया है. जब्त स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 55 लाख रुपये आंकी गई है. एसपी सागर कुमार ने कहा कि शहर में लगातार स्मैक बेचे जाने की सूचना मिल रही थी, जिससे युवा वर्ग नशे के आदि हो रहे. सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर खगड़ा में आरोपी के आवास पर छापेमारी की गई. जिस दौरान स्मैक के साथ पति-पत्नी को गिरफ्तार किया गया.

स्मैक के अलावा भी बहुत कुछ बरामद: बता दें कि मौके से पुलिस ने 1 लाख 40 हजार रुपये, एक मोबाइल और जमीन रजिस्ट्री से संबंधित तीन दस्तावेज बरामद किया. पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है. रुईधासा में प्रशिक्षु आईपीएस के घर चोरी की घटना के बाद पुलिस हरकत में आई थी. घटना के बाद पुलिस को आशंका हुई की स्मैक की लत के कारण चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है.

"चोरी की घटना के बाद पुलिस हरकत में आयी और स्मैक के मुख्य तस्कर के विरुद्ध कार्रवाई का मन बना लिया. इसके बाद एक टीम गठित कर कार्रवाई की गई. दरअसल प्रशिक्षु आईपीएस के घर चोरी मामले में अनुसंधान के दौरान खगड़ा में महिला तस्कर का नाम सामने आया था, जिसके बाद पुलिस ने नशे के सौदागर के ठिकाने तक पहुंचे."- सागर कुमार, एसपी

दंपति कर रहे थे स्मैक की पैकिंग: पुलिस की टीम के द्वारा देर रात आरोपी के घर छापेमारी की गई. पुलिस भी यह देख कर हैरान रह गई की आरोपि दंपत्ति के द्वारा स्मैक की डिलिवरी के लिए छोटी-छोटी पुड़िया को तैयार किया जा रहा था. स्मैक की छोटी-छोटी पुड़िया तैयार कर इसे बेचा जाता है. दंपति एक छोटे वेट मशीन में स्मैक का वजन कर प्लास्टिक में छोटे-छोटे पैकेट बना रहे थे. जिसे सुबह से ही बेचा जाता है. वहीं एक एक पुड़िया की कीमत 200 से 500 होती है.

नशे के कारोबार से करोड़ों की कमाई: नशे के सौदागर दंपत्ति कम समय में ही स्मैक की तस्करी से करोड़ों की कमाई कर चुके हैं. कुछ साल पहले तक मेला मैदान में झोपड़ी में रहने वाला दंपति अचानक रेड लाइट एरिया के पास जमीन खरीद कर आलीशान मकान में रहने लगा. इतना ही नहीं नशे के कारोबार से कई जमीन जायदाद भी उन्होंने अर्जी है. वहीं पुलिस अब दंपति के सोर्स ऑफ इनकम का भी पता लगा रहे हैं.

स्थानीय लोगों ने की थी कार्रवाई की मांग: स्थानीय लोगों ने 1 साल पूर्व इस दंपति के खिलाफ समाज में बैठक कर पुलिस को शिकायत की थी लेकिन उसे समय किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई. सूत्रों की मानो तो नशे की सौदागर दंपति का मनोबल इतना बढ़ गया था कि उनके खिलाफ आवाज उठाने वाले लोगों को ही फंसा देते थे. हालांकि मौजूदा थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने इस दंपति पर कार्रवाई करते हुए सलाखों के पीछे भेज दिया है.

कार्रवाई से स्थानीय लोगों में खुशी: नशे के सौदागर दंपति पर पुलिस की कार्रवाई से स्थानीय लोगों में खुशी है. स्थानीय लोगों ने बताया अब तक किसी भी थानाध्यक्ष ने इस दंपति पर कार्रवाई नहीं की थी लेकिन पहली बार थाना अध्यक्ष संदीप कुमार ने कार्रवाई कर जेल भेज दिया है. इस अभियान में सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार, अपर थानाध्यक्ष राकेश कुमार, अवर निरीक्षक अंकित सिंह और अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे.

पढ़ें-एक करोड़ की स्मैक के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, अन्तर्राज्यीय गिरोह का हुआ भंडाफोड़, छपरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई - Smack Smugglers Arrested In Chapra

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.