कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर में भारी मात्रा में शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार हुआ है. जहां एक्साइज और एंटी लिकर की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कुलहड़िया मोड के पास 'बिहार सरकार' लिखी इनोवा कार से शराब जब्त की गई है. शराब के साथ एक तस्कर को भी अरेस्ट किया गया है. पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार: गाड़ी से भारी मात्रा में 297 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गई है. एक्साइज विभाग ने जिस इनोवा कर को पकड़ा है, उसके पीछे बिहार सरकार का लोगो भी लगा हुआ है. इससे प्रशासन पर भी गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. पहले भी तस्करों के द्वारा कभी पुलिस का लोगो तो कभी प्रेस का लोगो लगाकर हथकंडे अपनाए जा चुके हैं, लेकिन अब एक बार फिर तस्करों के द्वारा बिहार सरकार का लोगो लगाकर शराब ढोए जा रहे थे.
क्या बोले उत्पाद अधीक्षक?: इस बारे में जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि बॉर्डर के रास्ते बिहार में शराब की तस्करी को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस ने यूपी की तरफ से आती इनोवा कार से 33 पेटी से 297 लीटर शराब बरामद की गई है. साथ ही कार चालक को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार चालक वैशाली जिला के महुआ थाना क्षेत्र के कानपुर गांव निवासी रामनरेश प्रसाद गुप्ता का पुत्र राकेश रोशन बताया जाता है.
"दुर्गावती में कुलहड़िया मोड के पास नेशनल हाईवे-2 पर एक कार, जिस पर बिहार सरकार लिखा था, उस कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को बरामद किया गया है. वहीं एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. गाड़ी पर बिहार सरकार लिखा है, जिसकी जांच कराई जा रही है."- ओम प्रकाश कुमार, सब इंस्पेक्टर, एक्साइज कैमूर
ये भी पढ़ें: