ETV Bharat / state

भारत-नेपाल सीमा से 80 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, चार पहिया वाहन से कर रहा था तस्करी - Ganja Smuggler In Sitamarhi - GANJA SMUGGLER IN SITAMARHI

Ganja Smuggler Arrested In Sitamarhi: सीतामढ़ी में भारत-नेपाल सीमा से एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. इसके पास से 80 किलो गांजा जब्त हुआ है. ये अपनी कार में बड़ी चालकी के साथ गांजा छुपाकर ले जा रहा था, तभी इसे रंगे हाथो पकड़ लिया गया. आगे पढ़ें पूरी खबर.

GANJA SMUGGLER IN SITAMARHI
सीतामढ़ी में गांजा तस्कर गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 21, 2024, 11:48 AM IST

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में भारत-नेपाल सीमा सोनबरसा में स्थानीय एसएसबी 51 बटालियन को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसएसबी 51 के कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर रमेश कुमार ग्वाला और उनकी टीम ने शनिवार की देर रात भारी मात्रा में चार पहिया वाहन में गंजा की खेप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.

कहां का है गांजा तस्कर: गिरफ्तार तस्कर सारण जिला अवतार नगर विछबाड़ा थाना क्षेत्र का है. उसकी पहचान ठकोली गौडीपुर व अस्थाई द्वारका दिल्ली निवासी प्रहलाद महतो के पुत्र राहुल कुमार के रूप में की गई है. तस्कर अपने सफेद रंग की टोयोटा से मंलगवा नेपाल से चलाते हुए पीलर संख्या 326/32 के पास भारतीय सीमा हनुमान चेक पोस्ट के पास पहुंचने कोशिश कर रहा था.

कार में छुपाया गांजा: जवानों की तत्परता के चलते गाड़ी की तलाशी ली गई. जिसके दौरान 16 कपड़े में बांधा सिट के निचे से पैकेट बरामद किया गया. जब इसकी जांच की गई तो इसमें से 80 किलो गंजा मिला. कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर रमेश कुमार ग्वाला ने गंजा और चार पहिया वाहन को जब्त करते हुए स्थानीय थाना के हवाले कर दिया है.

थाने में मामला दर्ज: एसएसबी के द्वारा स्थानीय थाना पुलिस को तस्कर के और गांजे को दे देने के बाद स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज किया है. बता दें कि तस्कर को रविवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया है. सोनबरसा थाना अध्यक्ष ने कहा कि तस्कर से पूछताछ के दौरान उसने और कई तस्करों का भी नाम बताया है, उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस कार्रवाई करेगी.

"भारत-नेपाल सीमा सोनबरसा से एक तस्कर को भारी मात्रा में गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है. वो कार में छुपाकर 80 किलो गांजा की तस्करी करने जा रहा था. जिसे न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है. उसने और कई तस्करों के बारे में भी खुलासा किया है." - सोनबरसा थाना अध्यक्ष

पढ़ें-मोतिहारी में मुखिया निकला गांजा तस्करी का सरगना, पुलिस ने किया बर्खास्त तो अपनाया जुर्म का रास्ता - Ganja recovered in Motihari

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में भारत-नेपाल सीमा सोनबरसा में स्थानीय एसएसबी 51 बटालियन को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसएसबी 51 के कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर रमेश कुमार ग्वाला और उनकी टीम ने शनिवार की देर रात भारी मात्रा में चार पहिया वाहन में गंजा की खेप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.

कहां का है गांजा तस्कर: गिरफ्तार तस्कर सारण जिला अवतार नगर विछबाड़ा थाना क्षेत्र का है. उसकी पहचान ठकोली गौडीपुर व अस्थाई द्वारका दिल्ली निवासी प्रहलाद महतो के पुत्र राहुल कुमार के रूप में की गई है. तस्कर अपने सफेद रंग की टोयोटा से मंलगवा नेपाल से चलाते हुए पीलर संख्या 326/32 के पास भारतीय सीमा हनुमान चेक पोस्ट के पास पहुंचने कोशिश कर रहा था.

कार में छुपाया गांजा: जवानों की तत्परता के चलते गाड़ी की तलाशी ली गई. जिसके दौरान 16 कपड़े में बांधा सिट के निचे से पैकेट बरामद किया गया. जब इसकी जांच की गई तो इसमें से 80 किलो गंजा मिला. कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर रमेश कुमार ग्वाला ने गंजा और चार पहिया वाहन को जब्त करते हुए स्थानीय थाना के हवाले कर दिया है.

थाने में मामला दर्ज: एसएसबी के द्वारा स्थानीय थाना पुलिस को तस्कर के और गांजे को दे देने के बाद स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज किया है. बता दें कि तस्कर को रविवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया है. सोनबरसा थाना अध्यक्ष ने कहा कि तस्कर से पूछताछ के दौरान उसने और कई तस्करों का भी नाम बताया है, उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस कार्रवाई करेगी.

"भारत-नेपाल सीमा सोनबरसा से एक तस्कर को भारी मात्रा में गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है. वो कार में छुपाकर 80 किलो गांजा की तस्करी करने जा रहा था. जिसे न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है. उसने और कई तस्करों के बारे में भी खुलासा किया है." - सोनबरसा थाना अध्यक्ष

पढ़ें-मोतिहारी में मुखिया निकला गांजा तस्करी का सरगना, पुलिस ने किया बर्खास्त तो अपनाया जुर्म का रास्ता - Ganja recovered in Motihari

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.