ETV Bharat / state

अमेठी में नामांकन से पहले अमेठी लोकसभा से प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने किये रामलला के दर्शन - Smriti Irani In Ayodhya - SMRITI IRANI IN AYODHYA

अमेठी लोकसभा से प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने रविवार को राम मंदिर में दर्शन पूजन किया. उन्होंने रामलला से जीत का आशीर्वाद मांगा. इसके उन्होंने हनुमानगढ़ी पर भी पूजा अर्चना की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 28, 2024, 6:31 PM IST

स्मृति ईरानी ने रामलला से मांगा का आर्शीवाद

अयोध्या: भाजपा नेता व अमेठी लोकसभा से प्रत्याशी स्मृति ईरानी रविवार को अयोध्या पहुंची. यहां उन्होंने राम मंदिर में दर्शन पूजन किया. उन्होंने रामलला से जीत का आशीर्वाद मांगा. इसके बाद वह हनुमानगढ़ी पर पूजा अर्चना करने गयीं. फिर मणि रामदास छावनी पहुंचकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास सहित प्रमुख संत-महंतों का आशीर्वाद भी लिया.


मैं अपने आप को सौभाग्यशाली समझती हूं: इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने श्री राम लला के चरणों में राष्ट्र की प्रगति, देश के प्रधान सेवक के अच्छे स्वास्थ्य और भारत के वैभव की प्रार्थना की है और हनुमान जी के दरबार में उनके जैसे सेवाभाव मन में हो, ऐसा आशीर्वाद मांगा है. उन्होंने कहा धर्म और धैर्य निष्ठा और नियम, पुरुषार्थ और पराक्रम की भूमि अयोध्या पर जो भी सनातनी यह सौभाग्य रखता है कि आकर प्रभु के श्री चरणों में संतों के सानिध्य में सनातन की विजय पताका को लहराते हुए देखे.

यह उसके जीवन का सबसे बड़ा पुण्य है. आज मैं अपने आप को सौभाग्यशाली समझती हूं कि मैं ऐसे युग में जन्मी, जिसने हमारे लाला को टेंट से भव्य मंदिर में भव्य समारोह के साथ प्रतिष्ठित होते हुए देखा.


यह सबसे बड़ा सौभाग्य है: स्मृति ईरानी ने संत-महंतों से हुई मुलाकात को लेकर कहा कि आज संतों का स्नेह सानिध्य और आशीर्वाद पाकर मनोबल न सिर्फ बड़ा है, बल्कि विकास के मार्ग पर आगे बढ़ने के लिए इनसे प्रेरणा मिली. रामलला की करुणा आज हमारे मन को छू रही है.

राम भक्तों का यह सबसे बड़ा सौभाग्य है कि अपने प्रभु को भव्य रूप में एक दिव्य मंदिर में देख रहे हैं. बता दें कि इस दौरान केंद्रीय मंत्री के साथ अयोध्या नगर निगम के महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: अमेठी में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर कसा तंज, बोलीं- वायनाड चुनाव के बाद गांधी परिवार आएगा अमेठी - Lok Sabha Election 2024

ये भी पढें: अमेठी में स्मृति ईरानी बोलीं, तृणमूल कार्यालय में बहू बेटियों के साथ बलात्कार हुआ - Smriti Irani In Amethi

स्मृति ईरानी ने रामलला से मांगा का आर्शीवाद

अयोध्या: भाजपा नेता व अमेठी लोकसभा से प्रत्याशी स्मृति ईरानी रविवार को अयोध्या पहुंची. यहां उन्होंने राम मंदिर में दर्शन पूजन किया. उन्होंने रामलला से जीत का आशीर्वाद मांगा. इसके बाद वह हनुमानगढ़ी पर पूजा अर्चना करने गयीं. फिर मणि रामदास छावनी पहुंचकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास सहित प्रमुख संत-महंतों का आशीर्वाद भी लिया.


मैं अपने आप को सौभाग्यशाली समझती हूं: इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने श्री राम लला के चरणों में राष्ट्र की प्रगति, देश के प्रधान सेवक के अच्छे स्वास्थ्य और भारत के वैभव की प्रार्थना की है और हनुमान जी के दरबार में उनके जैसे सेवाभाव मन में हो, ऐसा आशीर्वाद मांगा है. उन्होंने कहा धर्म और धैर्य निष्ठा और नियम, पुरुषार्थ और पराक्रम की भूमि अयोध्या पर जो भी सनातनी यह सौभाग्य रखता है कि आकर प्रभु के श्री चरणों में संतों के सानिध्य में सनातन की विजय पताका को लहराते हुए देखे.

यह उसके जीवन का सबसे बड़ा पुण्य है. आज मैं अपने आप को सौभाग्यशाली समझती हूं कि मैं ऐसे युग में जन्मी, जिसने हमारे लाला को टेंट से भव्य मंदिर में भव्य समारोह के साथ प्रतिष्ठित होते हुए देखा.


यह सबसे बड़ा सौभाग्य है: स्मृति ईरानी ने संत-महंतों से हुई मुलाकात को लेकर कहा कि आज संतों का स्नेह सानिध्य और आशीर्वाद पाकर मनोबल न सिर्फ बड़ा है, बल्कि विकास के मार्ग पर आगे बढ़ने के लिए इनसे प्रेरणा मिली. रामलला की करुणा आज हमारे मन को छू रही है.

राम भक्तों का यह सबसे बड़ा सौभाग्य है कि अपने प्रभु को भव्य रूप में एक दिव्य मंदिर में देख रहे हैं. बता दें कि इस दौरान केंद्रीय मंत्री के साथ अयोध्या नगर निगम के महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: अमेठी में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर कसा तंज, बोलीं- वायनाड चुनाव के बाद गांधी परिवार आएगा अमेठी - Lok Sabha Election 2024

ये भी पढें: अमेठी में स्मृति ईरानी बोलीं, तृणमूल कार्यालय में बहू बेटियों के साथ बलात्कार हुआ - Smriti Irani In Amethi

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.