बूंदी. शहर में हो रही अनियमित और गंदे बदबूदार पानी की आपूर्ति को लेकर पिछले दो महीने से परेशान लोगों ने गुरुवार को पार्षदों के साथ मिलकर नैनवां रोड स्थित जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता को गंदे पानी से भरी बोतल से पानी पिलाने की कोशिश भी की. इस दौरान पार्षदों ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को जमकर खऱी खोटी सुनाई.
जानकारी के मुताबिक शहर के वैद्यनाथ पाड़ा, लंका गेट, गुरुनानक कॉलोनी से बाइपास रोड तक क्षेत्रों में पिछले 2 महीने से गंदे पानी की शिकायतें आ रही थी. इसे लेकर क्षेत्रीय पार्षद संजय भूटानी के नेतृत्व में भाजपा पार्षद नैनवा रोड स्थित जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर पहुंचे. वहां उन्होंने अधिकारियों के सामने जमकर नाराजगी प्रकट की और उन्हें खरी खोटी सुनाई.
पढ़ें: अलवर में गंदा पानी पीने की मजबूरी, महिलाएं पहुंची जलदाय विभाग के कार्यालय, दी आंदोलन की धमकी
लोग गंदा पानी पीने को मजबूर: भूटानी ने कहा कि 2 महीने से क्षेत्र में गंदा बदबूदार पानी नलों से आ रहा है. कनिष्ठ अभियंता से लेकर अधीक्षण अभियंता तक को इस बारे में अवगत करा दिया गया, लेकिन जलदाय विभाग के अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. भूटानी ने कहा कि क्षेत्र में जगह-जगह पेयजल लाइनें टूटी हुई है. जलदाय विभाग मरम्मत नहीं करवा रहा है. पर्याप्त लेबर होते हुए भी विभाग के अधिकारी पूरे शहर की व्यवस्था मात्र दो लेबर से चला रहे हैं. इससे पूरे शहर में ही जल सप्लाई की व्यवस्था बिगड़ रही है.
गंदे पानी से उल्टी दस्त की समस्या: भूटानी ने कहा कि गंदे पानी की वजह से उनके वार्ड में कुछ लोगों के खुजली और उल्टी दस्त जैसी समस्याएं भी होने लगी है. यदि जलदाय विभाग ने टूटी लाइनें दुरुस्त नहीं की तो फिर से विभाग के अधिकारियों के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेंगे.
द्रव्यवती नदी में गिर रहा सीवर का गंदा पानी, एनजीटी ने जेडीए को लगाई फटकार, ठोका जुर्माना
प्रदर्शनकारियों ने कहा—गंदा पानी आप पीकर देखो: प्रदर्शनकारी पार्षद संजय भूटानी, मानस जैन, संदीप यादव, नवीन सिंह चौहान, जमना शंकर, गौरव अरोड़ा, समीर आदि अधीक्षण अभियंता कार्यालय पहुंचे. उनके पास गंदे पानी से भरी हुई बोतल भी थी. पार्षदों ने नाराजगी जताते हुए कनिष्ठ अभियंता से कहा कि आपको शर्म नहीं आती दो महीने से क्षेत्र के लोग गंदा पानी पीने के लिए मजबूर हो रहे हैं. यह पानी आप पीकर देखो. उन्होंने जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता को बोतल से गंदा पानी पिलाने का प्रयास भी किया. इस बीच बोतल का गंदा पानी कनिष्ठ अभियंता पर खाली हो गया. मौके पर मौजूद कनिष्ठ अभियंता सिद्वार्थ ने पार्षदों से समझाइश करते हुए जल्दी समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया.