पानीपत: हरियाणा के पानीपत में बिजली विभाग को लाखों रुपये का चूना लगाने वाले शातिर को काबू किया गया है. आरोप है कि आरोपी बिजली के मीटरों से छेड़छाड़ करके विभाग को चूना लगाता था. आरोपी ने यमुना क्षेत्र के इलाकों में वारदात को अंजाम दिया. इस मामले की जानकारी राज्य प्रवर्तन ब्यूरो की पानीपत टीम ने दी है. यमुना से सट्टे गांव पत्थर गढ़ से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी जान मोहम्मद उर्फ जानू सोनीपत के गन्नौर का रहने वाला है.
आरोपी ने सरकार को लगाया चूना: कहावत है कि चोर कितना भी शातिर क्यों न हो, आखिर कानून की नजरों से बच नहीं सकता. बस ऐसा ही कुछ मामला पानीपत से सामने आया है. दरअसल, बीते दो सालों से शातिर कानून की आंखों में धूल झोंकता रहा. लेकिन आखिरकार कानून के शिकंजे में चढ़ ही गया. पानीपत में यह शातिर बिजली मीटरों में गड़बड़ी करके सरकार को लाखों रुपये का चूना लगा चुका है.
सोनीपत का रहने वाला है आरोपी: पुलिस ने बताया कि आरोपी सोनीपत के गन्नौर का रहने वाला है. जिसने इलेक्ट्रिकल में डिप्लोमा भी किया है. यह निगम के कर्मचारियों के संपर्क में भी रहता था. उपभोक्ताओं का बिजली चोरी का लालच देकर आरोपी ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए. इसने अधिकतर यमुना नदी से सट्टे पत्थरगढ़, सनौली, गढ़ी बेसिक व अन्य गांवों में अपने संपर्क साधकर करीब 36 मीटरों में छेड़छाड़ करके सरकार को चूना लगाया.
तहकीकात में जुटी ब्यूरो टीम: सरकार का राज्य प्रवर्तन ब्यूरो उस वक्त हरकत में आया जब कुछ मीटर लेब में टेस्टिंग के लिए पहुंचे और उनमें गड़बड़ी पाई गई. ब्यूरो की टीम उन उपभोक्ताओं के पास पहुंची और शातिर के बारे में जानकारी जुटाकर उसे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. फिलहाल ब्यूरो की टीम और भी मामलों की तहकीकात में जुटी है. इस मामले में उन उपभोक्ताओं के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. जिन्होंने इस लालच में सरकार को चूना लगाया है.
ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में चोरों ने दो दुकानों में लगाई सेंध, लाखों के सामान पर किया हाथ साफ, सीसीटीवी में कैद वारदात
ये भी पढ़ें: फतेहाबाद में भीषण सड़क हादसों में 4 की मौत, 1 की हालत गंभीर, कार के उड़े परखच्चे