प्रयागराज : संगम नगरी में प्रयागराज जंक्शन के बाहर स्लीपिंग पॉड की सेवा शुरू की जाने वाली है. इस योजना के तहत जंक्शन पर लोग होटल के मुकाबले कम खर्चे में स्लीपिंग पॉड में आराम कर सकेंगे. कुम्भ मेला से पहले जंक्शन पर 140 स्लीपिंग पॉड बनाये जाने हैं, जिसमें से आधे का निर्माण पूरा कर जून में इसकी शुरुआत करने की तैयारी चल रही है. फिलहाल प्रयागराज जंक्शन के बाहर सिविल लाइंस की तरफ ट्रिपल पी मॉडल के तहत इन स्लीपिंग पॉड का लाभ आम जनता ले सकेगी.
प्रयागराज जंक्शन पर कुम्भ मेला से पहले स्लीपिंग पॉड की सुविधा शुरू करने की तैयारी थी लेकिन, तेज गति से की गई तैयारियों की वजह से स्लीपिंग पॉड बनकर तैयार हो गए हैं. इन स्लीपिंग पॉड को पूरी तरह से सुसज्जित करके जून महीने में जनता के लिए शुरू कर दिया जाएगा. प्रयागराज जंक्शन के बाहर सिविल लाइंस साइड पर स्लीपिंग पॉड बनवाये गए हैं. जहां पर जाकर लोग दिन भर के लिए बुकिंग करके उसमें रह सकते हैं.
स्लीपिंग पॉड में मिलेगी सुविधा : रेलवे स्टेशन के बाहर बने स्लीपिंग पॉड में रुकने वाले लोगों को एयर कंडीशंड केबिन के अंदर रुकने के साथ ही फ्री वाईफाई और मोबाइल लैपटॉप चार्जिंग की सुविधा मिलेगी. स्लीपिंग पॉड सिंगल पॉड, डबल पॉड और फैमिली पॉड के साथ ही अकेली महिलाओं के लिए पिंक पॉड की सुविधा भी मिलेगी. फैमिली पॉड केबिन के साथ जुड़ा हुआ शौचालय भी रहेगा.
उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि स्लीपिंग पॉड की सेवा जनता के लिए उपलब्ध हो जाएगी. जहां पर किफायती दर पर लोगों को रुकने की सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही स्लीपिंग पॉड का निर्माण करवाने वाले योगेंद्र पांडेय ने बताया कि यहां पर रुकने के साथ ही उन लोगों को खाने पीने की सुविधा दिए जाने की भी तैयारी है, जिससे की स्लीपिंग पॉड में रुकने वाले लोगों को खाने पीने का सामान भी मिल सके. केबिन के आकार में बनने वाले पॉड में लोग 12 घंटे या उससे अधिक समय का किराया देकर ले सकेंगे. कम बजट में मिलने वाले इन पॉड में 3 से 4 फिट चौड़ा और 7 फिट से अधिक लंबे केबिन बनाये गए हैं. इस केबिन के साथ ही वहां पर रुकने वालों के लिए कॉमन वाश रूम होगा. स्लीपिंग पॉड में ऐसे बेड लगे होंगे जहां पर लोग सिर्फ लेट या बैठकर आराम कर सकेंगे.
पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि कुल 140 स्लीपिंग पॉड बनाये जाने हैं, जिसमें से 72 पॉड बनकर तैयार होने वाले हैं. इनमें से 58 स्लीपिंग पॉड सिंगल रहेंगे और 10 महिला व 10 पॉड जोड़े के लिए रिजर्व रहेंगे. जबकि, 4 स्लीपिंग पॉड फैमिली के लिए बनाए गए हैं.
एनसीआर का पहला स्टेशन जहां पर मिलेगी यह सुविधा : उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय और मंडल रेल प्रबंधक के पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि कुम्भ मेला को देखते हुए प्रयागराज जंक्शन पर यात्री सुविधाओं का विकास किया जा रहा है. उसी क्रम में पहले रेल कोच रेस्टोरेंट शुरू किया गया था और अब स्लीपिंग पॉड की सेवा शुरू होने वाली है. उन्होंने बताया कि जून महीने में ट्रायल करके यह सेवा जनता के लिए शुरू कर दी जाएगी. जिससे की कम बजट में भी लोगों को रुकने की बेहतरीन सुविधा मिल सकेगी.