रांचीः राजधानी के धुर्वा इलाके में रहने वाले पूर्व पार्षद वेद प्रकाश पर हुए हमला मामले की जांच को लेकर रांची पुलिस पूरी तरह रेस हो चुकी है. रांची पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. विरासत में लिए गए सभी लोगों का कभी ना कभी वेद प्रकाश से विवाद रहा है.
चार बिंदुओं पर जांच
पूर्व पार्षद वेद प्रकाश पर हमला मामले में पुलिस की टीम चार बिंदुओं पर जांच कर रही है. इसमें जमीन विवाद, बाजार का ठेका, आपसी रंजिश समेत अन्य शामिल हैं. पुलिस अफसरों का कहना है कि चारों बिंदुओं की जांच के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है. वहीं पुलिस की टीम ने इस मामले में आधा दर्जन वैसे लोगों को हिरासत में लिया है, जिनके साथ पूर्व पार्षद का कभी न कभी विवाद हुआ था. पुलिस की टीम उनसे लगातार पूछताछ कर रही है. हिरासत में लिए गए लोगों ने पूछताछ में घटना में शामिल होने से इनकार किया है. वहीं पुलिस की टीम कुख्यात धीरज मिश्रा और अमन चौहान की भी तलाश कर रही है. इधर, मामले में विशाल सिंह, उसके भाई समेत अन्य के खिलाफ विधानसभा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
हटिया डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन
रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने गोलीबारी मामले को लेकर एसआईटी का गठन किया है. हटिया डीएसपी पीके मिश्रा के नेतृत्व में गठित एसआईटी में विधानसभा थानेदार के अलावा आधा दर्जन थाना प्रभारियों और एसआइ स्तर के अधिकारियों को शामिल किया गया है. एसएसपी ने एसआईटी को सख्त निर्देश दिया है कि वे अविलंब मामले का खुलासा करें और अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजें.
सीमांकन को लेकर हुआ विवाद, देरी से एफआईआर
सीमांकन को लेकर दो थानों की पुलिस आपस में उलझ गई, धुर्वा थाना का कहना था कि धुर्वा बस स्टैंड के जिस जगह पर गोलीबारी की घटना हुई है, वह विधानसभा थाना अंतर्गत आता है. इसलिए प्राथमिकी विधानसभा थाने में ही दर्ज होगी. वहीं विधानसभा थाना का कहना था कि इलाका धुर्वा थाने का है. इसलिए प्राथमिकी धुर्वा में ही होगी. इन दोनों थानों के विवाद की वजह से एफआईआर रविवार को दर्ज नहीं हुई. सोमवार को भी दोनों थानों की पुलिस आपस में उलझती रही. वरीय पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद विधानसभा थाना में सोमवार की शाम केस दर्ज किया गया.
पूर्व पार्षद पर हुई गोलीबारी मामले में बक्सर के कुख्यात धीरज का नाम आया सामने
पूर्व पार्षद वेद प्रकाश सिंह को रविवार को सरेशाम गोली मारकर घायल किए जाने के मामले में बिहार के बक्सर का कुख्यात अपराधी धीरज मिश्रा और जुआ का अड्डा चलाने वाला अमन चौहान का नाम सामने आया है, पता चला है कि दुर्गा पूजा में विसर्जन के दौरान कुख्यात धीरज के साथ पूर्व पार्षद का विवाद हुआ था. इस दौरान पूर्व पार्षद ने कुख्यात धीरज की पिटाई कर दी थी.
वहीं शालीमार बाजार का ठेका को लेकर भी वेद के साथ कुख्यात अपराधी का विवाद चल रहा था. पूर्व पार्षद और धीरज मिश्रा के बीच अदावत चल रही थी. आशंका व्यक्त की जा रही है कि इसी रंजिश में धीरज ने शूटरों के जरिए पूर्व पार्षद पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस सूत्र बताते हैं कि धुर्वा इलाके में कुख्यात धीरज के रिश्तेदार का होटल है. एक जमीन को लेकर धीरज का रिश्तेदार के साथ विवाद भी चल रहा है. इधर पुलिस की टीम कुख्यात धीरज और अमन की तलाश में जुट गई है. उसके ठिकानों का पुलिस पता लगा रही है.
ये भी पढ़ेंः रांची में पूर्व पार्षद को अपराधियों ने गोली मारी, स्थिति गंभीर - Former councilor shot by criminals