ETV Bharat / state

दिवाली और छठ पर सफर हुआ आसान! 6 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाएगी रेलवे, देखें लिस्ट और बुकिंग की जानकारी

बिहार आने वाले यात्रियों के लिए 6 जोड़ी दीपावली और छठ स्पेशल ट्रेन चलेगी. इसमें 5,000 सीटें उपलब्ध है. फटाफट करा लें रिजर्वेशन.

Puja Special Train
छठ में स्पेशल ट्रेन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 25, 2024, 1:02 PM IST

भागलपुर: दिवाली 2024 और छठ महोत्सव के दौरान यात्रा की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए पूर्व रेलवे ने बिहार के लिए स्पेशल ट्रेन का ऐलान किया है. इस कदम से भीड़ कम करने में मदद मिलेगी. इस त्यौहार के सीजन में देश के विभिन्न हिस्सों तक जाने वाले यात्रियों के लिए सुगम यात्रा सुनिश्चित होगी. 6 स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का फैसला लिया गया है. इसके चलने से 8,700 बर्थों का सृजन किया जाएगा.

छह जोड़ी विशेष ट्रेनों से यात्रा हुई आसान: इस विशेष ट्रेन से उन यात्रियों को काफी मदद मिलेगी जो त्यौहार के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में अपने कार्यस्थलों से घर लौटना चाहते हैं. इसको ध्यान में रखते हुए रेलवे ने इन छह जोड़ी विशेष ट्रेनों में से तीन जोड़ी आसनसोल-पटना-आसनसोल विशेष ट्रेनें (03503/03504, 03511/30512 और 03505/03506) सभी अनारक्षित सामान्य द्वितीय श्रेणी बोगी के साथ चलाई है. जिससे आम लोगों के परिवार के सदस्यों का एकत्रित होना आसान हो सके.

छठ में स्पेशल ट्रेन (ETV Bharat)

आसनसोल से मिलेगी ट्रेन: 03507 आसनसोल-नौतनवां स्पेशल दिनांक 02.11.2024 को आसनसोल से 16:05 बजे खुलेगी और अगले दिन 07:35 बजे नौतनवां पहुंचेगी. 03508 नौतनवां-आसनसोल स्पेशल नौतनवां से 08:40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 03.11.2024 को 01:25 बजे आसनसोल पहुंचेगी. यह ट्रेन चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सीवान, भटनी, देवरियासदर, गोरखपुर और आनंद नगर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी. ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित बोगी होंगी.

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन: 03501 आसनसोल-कटिहार स्पेशल 03.11.2024 को आसनसोल से 14:30 बजे प्रस्थान करेगी, जो अगले दिन 01:30 बजे कटिहार पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 03502 कटिहार-आसनसोल स्पेशल दिनांक 04.11.2024 को कटिहार से 04:15 बजे खुलेगी, जो उसी दिन 14:45 बजे आसनसोल पहुंचेगी. ट्रेन दोनों दिशाओं में चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, बरहिया, हाथीदह जंक्शन अपर, न्यू बरौनी, बेगुसराय, साहिबपुर कमाल, खगड़िया, थाना बिहपुर, नौगछिया और कुर्सेला स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित बोगी रहेगी.

जम्मू तवी-हावड़ा स्पेशल की टाइमिंग: गाड़ी संख्या 04608 जम्मू तवी-हावड़ा स्पेशल दिनांक 30.10.2024 और 04.11.2024 को जम्मू तवी से 20:20 बजे प्रस्थान करेगी. जो तीसरे दिन 13:20 बजे हावड़ा पहुंचेगी. 04607 हावड़ा-जम्मू तवी स्पेशल दिनांक 02.11.2024 और 07.11.2024 को हावड़ा से 00:10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 15:20 बजे जम्मू तवी पहुंचेगी. ट्रेन दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार में बर्द्धमान, दुर्गापुर और आसनसोल स्टेशन सहित बीस (20) स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन में वातानुकूलित सुविधा होगी.

आसनसोल-पटना स्पेशलः 03503 आसनसोल-पटना स्पेशल दिनांक 03.11.2024 को आसनसोल से 13:20 बजे खुलेगी, जो उसी दिन 20:00 बजे पटना पहुंचेगी. 03504 पटना-आसनसोल स्पेशल दिनांक 04.11.2024 को पटना से 00:05 बजे खुलेगी, जो उसी दिन 06:15 बजे आसनसोल पहुंचेगी. यह ट्रेन दोनों दिशाओं में चित्तरंजन, जामताड़ा, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना साहेब और राजेंद्र नगर स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी बोगी रहेगी.

राजेंद्र नगर स्टेशन पर रुकेगी ट्रेन: 03511 आसनसोल-पटना स्पेशल दिनांक 04.11.2024 को आसनसोल से 13:20 बजे खुलेगी, जो उसी दिन 20:00 बजे पटना पहुंचेगी. 03512 पटना-आसनसोल स्पेशल दिनांक 05.11.2024 को पटना से 00:05 बजे खुलेगी, जो उसी दिन 06:15 बजे आसनसोल पहुंचेगी. चित्तरंजन, जामताड़ा, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना साहेब और राजेंद्र नगर स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी की बोगी होगी.

आसनसोल-पटना ट्रेनः 03505 आसनसोल-पटना स्पेशल दिनांक 05.11.2024 को आसनसोल से 13:50 बजे खुलेगी, जो उसी दिन 20:00 बजे पटना पहुंचेगी. 03506 पटना-आसनसोल स्पेशल दिनांक 06.11.2024 को पटना से 00:05 बजे खुलेगी और उसी दिन 06:15 बजे आसनसोल पहुंचेगी. ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में चित्तरंजन, जामताड़ा, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना साहेब और राजेंद्र नगर स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी बोगी होंगे. उपरोक्त विशेष ट्रेनों की बुकिंग की तारीख शीघ्र ही सूचित की जाएगी.

पढ़ें-डाना चक्रवात ने रोकी रफ्तार, पटना पुरी स्पेशल समेत 19 ट्रेनें रद्द, यहां देखें लिस्ट

भागलपुर: दिवाली 2024 और छठ महोत्सव के दौरान यात्रा की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए पूर्व रेलवे ने बिहार के लिए स्पेशल ट्रेन का ऐलान किया है. इस कदम से भीड़ कम करने में मदद मिलेगी. इस त्यौहार के सीजन में देश के विभिन्न हिस्सों तक जाने वाले यात्रियों के लिए सुगम यात्रा सुनिश्चित होगी. 6 स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का फैसला लिया गया है. इसके चलने से 8,700 बर्थों का सृजन किया जाएगा.

छह जोड़ी विशेष ट्रेनों से यात्रा हुई आसान: इस विशेष ट्रेन से उन यात्रियों को काफी मदद मिलेगी जो त्यौहार के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में अपने कार्यस्थलों से घर लौटना चाहते हैं. इसको ध्यान में रखते हुए रेलवे ने इन छह जोड़ी विशेष ट्रेनों में से तीन जोड़ी आसनसोल-पटना-आसनसोल विशेष ट्रेनें (03503/03504, 03511/30512 और 03505/03506) सभी अनारक्षित सामान्य द्वितीय श्रेणी बोगी के साथ चलाई है. जिससे आम लोगों के परिवार के सदस्यों का एकत्रित होना आसान हो सके.

छठ में स्पेशल ट्रेन (ETV Bharat)

आसनसोल से मिलेगी ट्रेन: 03507 आसनसोल-नौतनवां स्पेशल दिनांक 02.11.2024 को आसनसोल से 16:05 बजे खुलेगी और अगले दिन 07:35 बजे नौतनवां पहुंचेगी. 03508 नौतनवां-आसनसोल स्पेशल नौतनवां से 08:40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 03.11.2024 को 01:25 बजे आसनसोल पहुंचेगी. यह ट्रेन चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सीवान, भटनी, देवरियासदर, गोरखपुर और आनंद नगर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी. ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित बोगी होंगी.

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन: 03501 आसनसोल-कटिहार स्पेशल 03.11.2024 को आसनसोल से 14:30 बजे प्रस्थान करेगी, जो अगले दिन 01:30 बजे कटिहार पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 03502 कटिहार-आसनसोल स्पेशल दिनांक 04.11.2024 को कटिहार से 04:15 बजे खुलेगी, जो उसी दिन 14:45 बजे आसनसोल पहुंचेगी. ट्रेन दोनों दिशाओं में चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, बरहिया, हाथीदह जंक्शन अपर, न्यू बरौनी, बेगुसराय, साहिबपुर कमाल, खगड़िया, थाना बिहपुर, नौगछिया और कुर्सेला स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित बोगी रहेगी.

जम्मू तवी-हावड़ा स्पेशल की टाइमिंग: गाड़ी संख्या 04608 जम्मू तवी-हावड़ा स्पेशल दिनांक 30.10.2024 और 04.11.2024 को जम्मू तवी से 20:20 बजे प्रस्थान करेगी. जो तीसरे दिन 13:20 बजे हावड़ा पहुंचेगी. 04607 हावड़ा-जम्मू तवी स्पेशल दिनांक 02.11.2024 और 07.11.2024 को हावड़ा से 00:10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 15:20 बजे जम्मू तवी पहुंचेगी. ट्रेन दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार में बर्द्धमान, दुर्गापुर और आसनसोल स्टेशन सहित बीस (20) स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन में वातानुकूलित सुविधा होगी.

आसनसोल-पटना स्पेशलः 03503 आसनसोल-पटना स्पेशल दिनांक 03.11.2024 को आसनसोल से 13:20 बजे खुलेगी, जो उसी दिन 20:00 बजे पटना पहुंचेगी. 03504 पटना-आसनसोल स्पेशल दिनांक 04.11.2024 को पटना से 00:05 बजे खुलेगी, जो उसी दिन 06:15 बजे आसनसोल पहुंचेगी. यह ट्रेन दोनों दिशाओं में चित्तरंजन, जामताड़ा, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना साहेब और राजेंद्र नगर स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी बोगी रहेगी.

राजेंद्र नगर स्टेशन पर रुकेगी ट्रेन: 03511 आसनसोल-पटना स्पेशल दिनांक 04.11.2024 को आसनसोल से 13:20 बजे खुलेगी, जो उसी दिन 20:00 बजे पटना पहुंचेगी. 03512 पटना-आसनसोल स्पेशल दिनांक 05.11.2024 को पटना से 00:05 बजे खुलेगी, जो उसी दिन 06:15 बजे आसनसोल पहुंचेगी. चित्तरंजन, जामताड़ा, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना साहेब और राजेंद्र नगर स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी की बोगी होगी.

आसनसोल-पटना ट्रेनः 03505 आसनसोल-पटना स्पेशल दिनांक 05.11.2024 को आसनसोल से 13:50 बजे खुलेगी, जो उसी दिन 20:00 बजे पटना पहुंचेगी. 03506 पटना-आसनसोल स्पेशल दिनांक 06.11.2024 को पटना से 00:05 बजे खुलेगी और उसी दिन 06:15 बजे आसनसोल पहुंचेगी. ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में चित्तरंजन, जामताड़ा, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना साहेब और राजेंद्र नगर स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी बोगी होंगे. उपरोक्त विशेष ट्रेनों की बुकिंग की तारीख शीघ्र ही सूचित की जाएगी.

पढ़ें-डाना चक्रवात ने रोकी रफ्तार, पटना पुरी स्पेशल समेत 19 ट्रेनें रद्द, यहां देखें लिस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.