संभल : जिले की सदर कोतवाली के मोहल्ला कोट गर्वी में सरकारी स्कूल की जमीन पर मकान बनाने वाले छह लोगों के खिलाफ प्रशासन ने बुलडोजर की कार्रवाई की. सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों में नगर पालिका का एक संविदा कर्मचारी भी है. सरकारी जमीन पर से अवैध कब्जा हटवाने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी अंशुल कुमार के साथ एसडीएम विनय मिश्रा भी पहुंचे. बुलडोजर के साथ ही मजदूरों को लगवाकर अवैध निर्माण तोड़ा गया. अब भी काफी हिस्से पर अवैध कब्जा बना है, जिसके लिए अधिकारियों ने एक दिन की मोहलत दी है.
सदर कोतवाली इलाके के मोहल्ला कोट गर्वी में शनिवार को एसडीएम विनय कुमार मिश्रा और सीओ अनुज कुमार चौधरी पूरे लाव लश्कर के साथ बुलडोजर लेकर पहुंचे. यहां उच्च प्राथमिक विद्यालय की भूमि पर अवैध रूप से मकान बनाकर तीन पीढ़ियों से रह रहे शान नाम के शख्स के मकान पर सबसे पहले हथौड़ा चलवाया. प्रशासन ने अवैध रूप से रह रहे परिवार का न सिर्फ सामान बाहर निकलवाया बल्कि मकान भी ध्वस्त कराया.
इस मामले में एसडीएम विनय कुमार मिश्रा ने बताया कि सरकारी स्कूल की भूमि पर एक परिवार तीन पीढ़ियों से रह रहा है. बताया कि तीन पीढ़ी पहले से सरकारी स्कूल में चौकीदार का परिवार यहीं पर रहने लगा था. चौकीदार के निधन के बाद परिवार ने पीढ़ी दर पीढ़ी कब्जा कर लिया, जिसे आज प्रशासन ने कब्जामुक्त कराया है. उन्होंने बताया कि स्कूल के आसपास करीब आधा दर्जन लोगों ने भी अवैध रूप से सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया है. इसके साथ ही 25 फीट के रास्ते में से 15 फीट पर लोगों ने अवैध रूप से इमारतें खड़ी कर ली हैं. इसे तत्काल रूप से खाली कराने के आदेश दिए गए हैं. बताया कि सभी को एक दिन की मोहलत दी गई है. अगर इनके द्वारा अवैध इमारतों को खुद नहीं तोड़ा गया तो पुलिस प्रशासन बुलडोजर के माध्यम से इन्हे तुड़वाएगा. वहीं प्रशासन की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है.