ETV Bharat / state

जामताड़ा पुलिस के शिकंजे में छह साइबर अपराधी, फोन पे और क्रेडिट कार्ड अपडेट के नाम पर लगाते थे चूना

Six cyber criminals arrested in Jamtara. जामताड़ा में आधा दर्जन साइबर अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी अलग-अलग स्थानों से हुई है. पुलिस को पूछताछ में साइबर अपराधियों से कई चौंकाने वाली जानकारी मिली है.

Six Cyber Criminals Arrested
Cyber Criminals Arrested In Jamtara
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 6, 2024, 9:40 PM IST

जामताड़ा: साइबर थाना की पुलिस ने मंगवार को जामताड़ा सदर थाना क्षेत्र के शहरपुरा गांव और करमाटांड़ थाना क्षेत्र के घोषवाद गांव में छापेमारी कर रंगेहाथ छह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने साइबर अपराधियों के पास से 18 मोबाइल, 40 फर्जी सिम कार्ड, एक एटीएम कार्ड और दो मोटरसाइकिल बरामद किया है. साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी की पुष्टि जामताड़ा एसपी अनिमेष नैथानी ने की है.

गिरफ्तार साइबर अपराधियों में ये हैं शामिलः गिरफ्तार साइबर अपराधियों में सकीम अंसारी, तैयब अंसारी, अख्तर अंसारी, अनवर अंसारी, जमशेद मियां और मंसुर अंसारी शामिल है.

फोन पे और क्रेडिट कार्ड अपडेट कराने के नाम पर करते थे ठगीः एसपी अनिमेष नैथानी ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधी फोन पे और क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड अपडेट के नाम पर साइबर ठगी करते थे. साइबर अपराधी का एक ग्रुप फोन पे के नाम पर लोगों को क्यूआर कोड भेज कर झांसे में लेता था और साइबर अपराध की घटना को अंजाम देता था. वहीं दूसरा ग्रुप क्रेडिट कार्ड-डेबिट कार्ड अपडेट करने के नाम पर मोबाइल से लोगों को फोन करते थे और एनीडेस्क, टीमवीवर और रस्कडेस्क ऐप डाउनलोड करवा कर सभी तरह की जानकारी प्राप्त कर लेते थे और साइबर ठगी को अंजाम देते थे.

एसपी ने दी जानकारीःजामताड़ा के एसपी अनिमेष नैथानी ने बताया कि पकड़े गए साइबर अपराधी ज्यादातर पश्चिम बंगाल के लोगों को झांसे में लेते थे और साइबर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे. एसपी ने बताया कि साइबर अपराधियों के गिरोह में और कौन-कौन शामिल है इस बात का पता लगाया जा रहा है. एसपी ने बताया कि साइबर ठगी के आरोपियों पर मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

जामताड़ा: साइबर थाना की पुलिस ने मंगवार को जामताड़ा सदर थाना क्षेत्र के शहरपुरा गांव और करमाटांड़ थाना क्षेत्र के घोषवाद गांव में छापेमारी कर रंगेहाथ छह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने साइबर अपराधियों के पास से 18 मोबाइल, 40 फर्जी सिम कार्ड, एक एटीएम कार्ड और दो मोटरसाइकिल बरामद किया है. साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी की पुष्टि जामताड़ा एसपी अनिमेष नैथानी ने की है.

गिरफ्तार साइबर अपराधियों में ये हैं शामिलः गिरफ्तार साइबर अपराधियों में सकीम अंसारी, तैयब अंसारी, अख्तर अंसारी, अनवर अंसारी, जमशेद मियां और मंसुर अंसारी शामिल है.

फोन पे और क्रेडिट कार्ड अपडेट कराने के नाम पर करते थे ठगीः एसपी अनिमेष नैथानी ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधी फोन पे और क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड अपडेट के नाम पर साइबर ठगी करते थे. साइबर अपराधी का एक ग्रुप फोन पे के नाम पर लोगों को क्यूआर कोड भेज कर झांसे में लेता था और साइबर अपराध की घटना को अंजाम देता था. वहीं दूसरा ग्रुप क्रेडिट कार्ड-डेबिट कार्ड अपडेट करने के नाम पर मोबाइल से लोगों को फोन करते थे और एनीडेस्क, टीमवीवर और रस्कडेस्क ऐप डाउनलोड करवा कर सभी तरह की जानकारी प्राप्त कर लेते थे और साइबर ठगी को अंजाम देते थे.

एसपी ने दी जानकारीःजामताड़ा के एसपी अनिमेष नैथानी ने बताया कि पकड़े गए साइबर अपराधी ज्यादातर पश्चिम बंगाल के लोगों को झांसे में लेते थे और साइबर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे. एसपी ने बताया कि साइबर अपराधियों के गिरोह में और कौन-कौन शामिल है इस बात का पता लगाया जा रहा है. एसपी ने बताया कि साइबर ठगी के आरोपियों पर मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें-

लाखों की ठगी करने वाले चार साइबर अपराधी गिरफ्तार, फोन पे के नाम पर लोगों को लगा रहे थे चूना

लोगों से ठगी करते 10 साइबर अपराधी रंगे हाथ गिरफ्तार, कई फर्जी सिम भी बरामद

जामताड़ा में साइबर क्राइम के विरुद्ध पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पांच साइबर अपराधी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.