ETV Bharat / state

श्मशान घाट में दफन छह शव कर दिए गए गायब, ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग - Sijuwa Panchayat cremation ground

Buried bodies missing from cremation ground. बोकारो के सिजुवा पंचायत के श्मशान घाट में दफन छह शवों को निकालकर गायब कर दिया गया. इसे लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन से मामले में कार्रवाई करने की मांग की है.

bodies missing from cremation ground
bodies missing from cremation ground
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 4, 2024, 12:33 PM IST

श्मशान घाट में दफन छह शव गायब

बोकारो: जिले के बोकारो-झरिया ओपी थाना अंतर्गत सिजुवा पंचायत के जमुनिया नदी स्थित श्मशान घाट से गायब छह शव इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. आपको बता दें कि बोकारो-झरिया ओपी और दुग्दा थाना क्षेत्र की एक बड़ी आबादी के लिए शिजुवा पंचायत क्षेत्र के जमुनिया नदी के किनारे स्थित श्मशान घाट का उपयोग शव जलाने और दफनाने के लिए किया जाता है.

इसी क्रम में शवों को दफनाने गये पंचायत के मुखिया पति और अन्य लोगों ने देखा कि पहले से दफन किये गये छह कब्र से शव निकाले गए हैं और वहां से सभी शव गायब हैं. इसके बाद उन्होंने स्थानीय थाना और अंचल अधिकारी को सूचना दी. जिसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और श्मशान घाट का निरीक्षण किया. उन्होंने भी पाया कि कुछ गड्ढों से शव गायब हैं.

इलाके में फैली सनसनी

इस मामले में स्थानीय थाना प्रभारी निवास सिंह ने पुलिस मैनुअल का हवाला देते हुए कैमरे के सामने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया और अनुसंधान की बात कही. उन्होंने कुछ दफन कब्रों की पुष्टि करते हुए कहा कि सिजुवा पंचायत के बोकारो झरिया निवासी तीन लोगों अनु कुमारी, लाला भुईया और महपतिया देवी के शव भी गायब हैं, जिन्हें पंचायत प्रतिनिधि और स्थानीय लोगों ने दफनाया था. एक तरफ पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है, वहीं प्रशासन मौन है.

कार्रवाई की मांग

वहीं मुखिया प्रतिनिधि राजेश राम ने बताया कि वे शव दफनाने श्मशान घाट पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने देखा कि पहले से दफन किए गए कई शव गायब हैं. जिसके बाद उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और प्रशासन को दी. उन्होंने शव गायब करने वालों का पता लगाकर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

यह भी पढ़ें: बोकारो में महिला का शव बरामद, विवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत

यह भी पढ़ें: 13 दिन बाद मिला दो वर्षीय बच्ची का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

यह भी पढ़ें: गोड्डा में डबल मर्डर: दंपती की हत्या कर शव को जलाया, हत्यारोपी पुलिस के शिकंजे में

श्मशान घाट में दफन छह शव गायब

बोकारो: जिले के बोकारो-झरिया ओपी थाना अंतर्गत सिजुवा पंचायत के जमुनिया नदी स्थित श्मशान घाट से गायब छह शव इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. आपको बता दें कि बोकारो-झरिया ओपी और दुग्दा थाना क्षेत्र की एक बड़ी आबादी के लिए शिजुवा पंचायत क्षेत्र के जमुनिया नदी के किनारे स्थित श्मशान घाट का उपयोग शव जलाने और दफनाने के लिए किया जाता है.

इसी क्रम में शवों को दफनाने गये पंचायत के मुखिया पति और अन्य लोगों ने देखा कि पहले से दफन किये गये छह कब्र से शव निकाले गए हैं और वहां से सभी शव गायब हैं. इसके बाद उन्होंने स्थानीय थाना और अंचल अधिकारी को सूचना दी. जिसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और श्मशान घाट का निरीक्षण किया. उन्होंने भी पाया कि कुछ गड्ढों से शव गायब हैं.

इलाके में फैली सनसनी

इस मामले में स्थानीय थाना प्रभारी निवास सिंह ने पुलिस मैनुअल का हवाला देते हुए कैमरे के सामने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया और अनुसंधान की बात कही. उन्होंने कुछ दफन कब्रों की पुष्टि करते हुए कहा कि सिजुवा पंचायत के बोकारो झरिया निवासी तीन लोगों अनु कुमारी, लाला भुईया और महपतिया देवी के शव भी गायब हैं, जिन्हें पंचायत प्रतिनिधि और स्थानीय लोगों ने दफनाया था. एक तरफ पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है, वहीं प्रशासन मौन है.

कार्रवाई की मांग

वहीं मुखिया प्रतिनिधि राजेश राम ने बताया कि वे शव दफनाने श्मशान घाट पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने देखा कि पहले से दफन किए गए कई शव गायब हैं. जिसके बाद उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और प्रशासन को दी. उन्होंने शव गायब करने वालों का पता लगाकर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

यह भी पढ़ें: बोकारो में महिला का शव बरामद, विवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत

यह भी पढ़ें: 13 दिन बाद मिला दो वर्षीय बच्ची का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

यह भी पढ़ें: गोड्डा में डबल मर्डर: दंपती की हत्या कर शव को जलाया, हत्यारोपी पुलिस के शिकंजे में

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.