ETV Bharat / state

सिवान इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों का हंगामा, परीक्षा में फेल करने के बाद कर रहे थे प्रदर्शन

सिवान इंजीनियरिंग कॉलेज में सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा में फेल हुए छात्रों पर ईयर बैक लगाए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. नाराज छात्रों ने हंगामा करते हुए प्राचार्य के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पढ़ें, विस्तार से.

सिवान
सिवान
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 29, 2024, 8:34 PM IST

सिवानः बिहार के सिवान में इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र ईयर बैक लगाये जाने पर जमकर बवाल काटा. गुरुवार को मैरवा- सीवान मुख्य सड़क को जाम कर आगजनी की. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर दल बल के साथ पहुंचे सदर एसडीओ ने छात्रों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया. इस दौरान आवागमन बाधित रहा. अफरातफरी मची रही.

छात्रों का विरोध प्रदर्शनः घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि सिवान जिले के सूता फैक्ट्री के पास स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के कुछ छात्र समेस्टर परीक्षा में फेल हो गये थे. उनका ईयर बैक लगा है. जिसके बाद छात्रों ने आरोप लगाया कि उनको पढ़ने नहीं दिया जाता है. छात्रों ने कहा कि पढ़ाई के वक्त लाइट काट दी जाती है, जिससे वे लोग पढ़ नहीं पाते हैं. उनका कहना था कि अभी जो एग्जाम हुआ था, उसमें काफी छात्रों का ईयर बैक लगा है. जिसके बाद से छात्र भड़क उठे. प्राचार्य को हटाने की मांग करते हुए प्रदर्शन करने लगे.


प्रिंसिपल गुंडों से पीटवाते हैंः प्रिसिंपल पर छात्रों ने दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया. कुछ छात्रों का कहना था कि कॉलेज में एक स्वीपर का सुपरवाइजर है, वह आदमियों को बुलाकर छात्रों से मारपीट करता है. प्राचार्य कॉलेज में छात्रों को पीटवाने के लिए गुंडा पालते हैं. छात्रों ने कहा कि आज हमलोग रिजल्ट से रिलेटेड प्राचार्य के पास गए थे तभी वहां पर छात्रों के साथ मारपीट की गई. पूरे मामले पर कॉलेज के प्राचार्य सूर्य कांत सिंह ने बताया कि जो छात्र फेल हुए हैं, जिनका ईयर बैक लगा है वही हंगामा कर रहे हैं.

सिवानः बिहार के सिवान में इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र ईयर बैक लगाये जाने पर जमकर बवाल काटा. गुरुवार को मैरवा- सीवान मुख्य सड़क को जाम कर आगजनी की. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर दल बल के साथ पहुंचे सदर एसडीओ ने छात्रों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया. इस दौरान आवागमन बाधित रहा. अफरातफरी मची रही.

छात्रों का विरोध प्रदर्शनः घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि सिवान जिले के सूता फैक्ट्री के पास स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के कुछ छात्र समेस्टर परीक्षा में फेल हो गये थे. उनका ईयर बैक लगा है. जिसके बाद छात्रों ने आरोप लगाया कि उनको पढ़ने नहीं दिया जाता है. छात्रों ने कहा कि पढ़ाई के वक्त लाइट काट दी जाती है, जिससे वे लोग पढ़ नहीं पाते हैं. उनका कहना था कि अभी जो एग्जाम हुआ था, उसमें काफी छात्रों का ईयर बैक लगा है. जिसके बाद से छात्र भड़क उठे. प्राचार्य को हटाने की मांग करते हुए प्रदर्शन करने लगे.


प्रिंसिपल गुंडों से पीटवाते हैंः प्रिसिंपल पर छात्रों ने दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया. कुछ छात्रों का कहना था कि कॉलेज में एक स्वीपर का सुपरवाइजर है, वह आदमियों को बुलाकर छात्रों से मारपीट करता है. प्राचार्य कॉलेज में छात्रों को पीटवाने के लिए गुंडा पालते हैं. छात्रों ने कहा कि आज हमलोग रिजल्ट से रिलेटेड प्राचार्य के पास गए थे तभी वहां पर छात्रों के साथ मारपीट की गई. पूरे मामले पर कॉलेज के प्राचार्य सूर्य कांत सिंह ने बताया कि जो छात्र फेल हुए हैं, जिनका ईयर बैक लगा है वही हंगामा कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः शिवहर के छतौना बिशनपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों का हंगामा, ईयर बैक लगने पर हुए आक्रोशित

इसे भी पढ़ेंः दरभंगा में पॉलिटेक्निक के छात्रों का तांडव, बारात जा रही बस में की तोड़ फोड़, कई लोग घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.