सीतामढ़ी: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सीतामढ़ी एनडीए उम्मीदवार देवेश चंद्र ठाकुर लगातार अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क अभियान कर रहे हैं. मौके पर एनडीए उम्मीदवार ने कहा कि विपक्ष को अब तक कोई उम्मीदवार नहीं मिल रहा है. विपक्षी उम्मीदवारों को पता है कि अगर वह चुनाव लड़ेंगे तो मतदाता उन्हें चुनाव हरा देंगी. इसलिए कोई उम्मीदवार विपक्ष का चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं है.
'आप लोगों का विश्वास नहीं तोड़ेगें' : देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि आप लोगों के विश्वास नहीं तोडूंगा. मैं जो कहता हूं वह करता हूं. आगे भी करता रहूंगा. मैंने अभी तक विकास का काम किया है. आगे भी करता रहूंगा. उन्होंने कहा कि मैं किसी को फंसाने का काम नहीं करता बचाने का काम करता हूं. सीतामढ़ी के विकास को लेकर जो मुझे करना होगा वह करूंगा. मुझमें वह क्षमता भी है मैं सीतामढ़ी को पर्यटक स्थल पर विश्व के मानचित्र पर स्थापित कर के रहूंगा.
"महागठबंध को अब तक कोई उम्मीदवार नहीं मिल रहा है. विपक्षी उम्मीदवारों को पता है कि अगर वह चुनाव लड़ेंगे तो मतदाता उन्हें चुनाव हरा देंगी इसलिए कोई उम्मीदवार विपक्ष का चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं है. आप लोगों के विश्वास नहीं तोडूंगा. मैं जो कहता हूं वह करता हूं."-देवेश चंद्र ठाकुर, एनडीए उम्मीदवार
NDA कैंडिडेट देवेश चंद्र ठाकुर ने किया जनसंपर्क: एनडीए उम्मीदवार ने कहा कि बिहार में जात पात एक कोढ़ है. मैं जात पात नहीं मानता. मेरे पास जो आता है उनका काम करता हूं. आगे भी विकास के लिए सभी का काम और जिले का विकास करता रहूंगा. उन्होंने मंगलवार को रून्नीसैदपुर प्रखंड के धनुषी, थुम्मा, बेलाही, नीलकंठ, महिसार बगाही, रामनगर, रैन विष्णु खड़का और अंथरी पंचायत के दर्जनों गांव का दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया. मौके पर विधायक पंकज मिश्रा विधान परिषद सदस्य रेखा कुमारी सहित दर्जनों नेता मौजूद थे.
ये भी पढ़ें