सीतामढ़ी: भारत-नेपाल सीमा अक्सर तस्करी की अनोखी तस्वीर देखने को मिलती है. इसी कड़ी में गुरुवार को सीतामढ़ी के भारत-नेपाल सीमा पर स्थित भिट्ठा मोड़ के समीप भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों ने एक कार से भारी मात्रा में गांजे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर से एसएसबी के जवान पूछताछ कर रही है. तस्कर गांजा को नेपाल से सीतामढ़ी लेकर जा रहा था.
मैकेनिक को बुलाने पर सीट के नीचे मिला गांजा: जवानों की तत्परता के चलते गाड़ी की तलाशी ली गई. उसमें कुछ नहीं मिला. फिर बाद में मैकेनिक को बुलाकर कार के सीट को जब खुलवाया गया तो उसमे तहखाना बनाकर तस्करी के गांजा भरा गया था. यह देखते ही एसएसबी जवानों के होश उड़ गए. एक के बाद एक कई गांजा के पैकेट कार के सीट के अंदर से बरामद किए गए.
"भारत-नेपाल सीमा सोनबरसा से एक तस्कर को भारी मात्रा में गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है. तस्कर कार की सीट के नीचे तहखाना बनाकर कर गांजे को लेकर जा रहा थी. युवक सीतामढ़ी का रहने वाला है. उसका साथी मौके से फरार हो गया. गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है." -विशाल कुमार, एसएसबी इंस्पेक्टर सह कैंप इंचार्ज
एक तस्कर गिरफ्तार, एक फरार: गांजा की कीमत लाखों में बताई जा रही है. एसएसबी इंस्पेक्टर सह कैंप इंचार्ज विशाल कुमार ने बताया कि गांजे के वजन के बाद इसकी कीमत का अंदाजा लगाया जाएगा. गिरफ्तार युवक राजेश कुमार की पहचान सीतामढ़ी के बथनाहा का रहने वाला है. वहीं दूसरा तस्कर मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा.
ये भी पढ़ें