पलामू: एक बहन ने अपने भाई को अपहरण होने से बचा लिया. भाई का अपहरण होते देख बहन ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए. जिन्हें देख अपराधी उसके भाई को को छोड़कर फरार हो गए. मामला पलामू जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र का है.
दरअसल, पलामू के सतबरवा थाना क्षेत्र में कारोबारी दीपक कुमार के बेटा और बेटी दुकान बंद कर घर जा रहे थे. इसी क्रम में एक बोलेरो वहां रुकी. बोलेरो में सवार लोगों ने दीपक कुमार के नाबालिग बेटे का अपहरण करने की कोशिश की. इस दौरान उनका बेटा मौके पर ही गिर गया और अपराधी उसे घसीटने लगे. स्थानीय लोगों ने बताया कि घसीटने के दौरान नाबालिग का पैंट फट गया, जिसके कारण अपराधी उसे घसीट नहीं पाए. भाई को अगवा होते देख बहन ने शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद लोग जुटने लगे. शोर सुनकर अपराधी डर गए और अपने वाहन मेंसवार होकर फरार हो गए.
घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना सतबरवा थाना की पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच में जुट गई. पुलिस सीसीटीवी और अन्य तकनीकी जांच के आधार पर अपराधियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
"कारोबारी के नाबालिग बेटे के अपहरण का प्रयास किया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने लातेहार और अन्य सीमावर्ती इलाकों से सटे इलाकों में चेकिंग अभियान भी शुरू कर दिया है और चेक पोस्ट भी स्थापित कर दिया है." - अंकित कुमार, सतबरवा थाना प्रभारी
यह भी पढ़ें: पेशेवर अपराधियों ने किया था ग्रामीण चिकित्सक के पुत्र का अपहरण, छह गिरफ्तार - Six People Arrested