सिरसा: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और गृहमंत्री अनिल विज को सिरसा के शख्स ने जान से मारने की धमकी दी है. धमकी देने वाला शख्स सिरसा जिले के ऐलनाबाद का निवासी बताया जा रहा है. आरोपी की पहचान एडवोकेट जरनैल बराड़ के रूप में हुई है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी को देर रात पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.
सीएम को जान से मारने की धमकी: कोर्ट में पेश होने से पहले एडवोकेट जरनैल सिंह ने कहा कि खनौरी बॉर्डर पर गोली लगने से किसान की मौत हुई है. जो दुखद है. आरोपी ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और गृह मंत्री अनिल विज अपना लाई डिटेक्ट टेस्ट करवा कर ये साबित करें कि उन्होंने पुलिस को गोली चलाने का आदेश दिया था या नहीं. अगर वो अपना टेस्ट नहीं करवाते हैं, तो मैं उनकी हत्या करने पर मजबूर हो जाऊंगा.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार: ऐलनाबाद के तलवाड़ा निवासी एडवोकेट जरनैल बराड़ ने ये मैजेस कई पत्रकारों को दिया और इसे सोशल मीडिया पर डाला. पुलिस ने उस वीडियो पर संज्ञान लेकर जरनैल बराड़ को गिरफ्तार कर लिया.
शख्स ने कहा "आपका झूठ, झूठे वादे कुछ भी बर्दाश्त किया जा सकता. भारत की एकता, अखंडता और लोकतंत्र पर हमला कभी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. भारत उपमहाद्वीप में छोटे छोटे देशों के समूह को एक देश बनाने के लिए लाखों करोड़ों कुर्बानियां दी गई हैं. आप सिर्फ अपनी कुछ समय की सत्ता बनाए रखने के लिए इस देश को फिर से टुकड़े-टुकड़े होने की ओर धकेल रहे हैं."
उसने कहा कि "मैं गुरु फरीद, गुरु कबीर, गुरु रविदास, गुरु नामदेव, गुरु नानक का पुत्र आपको ऐसा नहीं करने दूंगा. इसके लिए चाहे मुझे कोई भी कुर्बानी क्यों ना देनी पड़े. यदि आप दोनों (मनोहर लाल, अनिल विज) ने एक महीने के अंदर किसान आंदोलन में शहीद पर चलने वाली गोलियों के लिए लाई डिटेक्टर टेस्ट ना करवाया, तो मैं देश की एकता, अखंडता, लोकतंत्र, न्याय और सच की रक्षा के लिए आप दोनों की हत्या करने को मजबूर रहूंगा, क्योंकि गोलियां मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के आदेश के बिना कभी नहीं चलाई जाती."