सिरसा: हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी का चुनावी प्रचार तेज हो गया है. जिसके चलते 20 मई को सिरसा में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी चुनावी हुंकार भरेंगे. योगी आदित्यनाथ की ख्याती योगी बुलडोजर बाजा के नाम से है. जिसके चलते उनके आने से पहले सिरसा में रविवार को हलोपा-बीजेपी ने सिरसा शहर में बुलडोजर रैली निकाली. रैली को हलोपा सुप्रीमो व विधायक गोपाल कांडा ने श्रीराम ध्वज दिखाकर रवाना किया. 3 किलोमीटर लंबी बुलडोजर रैली देखकर शहर वासी हैरान रह गए.
'बुलडोजर बाबा के सम्मान में रैली': इस दौरान सिरसा से विधायक गोपाल कांडा ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पूरी दुनिया बुलडोजर बाबा के नाम से जानती है. योगी बाबा ने यूपी में माफिया को दफन किया. उन्हीं के सम्मान में यह बुलडोजर रैली निकाली गई है. उन्होंने कहा कि सिरसा की पावन धरती पर दो संतों का मिलन होगा. उन्होंने कहा कि योगी नाथ संप्रदाय से हैं और जिनके नाम पर सिरसा स्थापित हुआ है, वो भी बाबा सर साईनाथ भी नाथ संप्रदाय से आते हैं.
'इन जगहों पर हुई बुलडोजर रैली': वहीं, गोपाल कांडा ने कहा कि 20 मई सोमवार को सिरसा की अनाज मंडी में सीएम योगी आदित्यनाथ की रैली का कार्यक्रम रखा गया है. बुलडोजर रैली मेला ग्राउंड से होती हुई गोल डिग्गी चौक, भगवान परशुराम चौक, हिसारिया बाजार,शहीद भगत सिंह चौक,रानियां चुंगी, वाल्मीकि चौक, शिव चौक,सांगवान चौक, अंबेडकर चौक, महाराणा प्रताप चौक, किसान चौक से होती हुई नेशनल कॉलेज के पास जाकर संपन्न हुई. इस दौरान बुलडोजर रैली देखने के लिए लोग सड़क किनारे खड़े दिखाई दिए. बता दें कि हरियाणा लोकहित पार्टी (हलोपा) एनडीए में शामिल है. इसलिए हलोपा सुप्रीमो एवं सिरसा विधायक गोपाल कांडा सिरसा लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार अशोक तंवर के लिए प्रचार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में गजब पॉलिटिक्स...देवेंद्र बबली ने कर दिया 'खेला'...बीजेपी से 'मनोहर' मुलाकात, लेकिन थाम लिया 'हाथ'