सिरमौर: हिमाचल प्रदेश में बहुचर्चित हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी मामले में एक और बड़ा चौकाने वाला खुलासा सामने आया है. पैसों के लेनदेन को लेकर हेड कांस्टेबल का एक कथित ऑडियो भी वायरल हो रहा है. हालांकि, इस ऑडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है, लेकिन इतना जरूर है कि जिला पुलिस की तरफ से इस मामले की जांच चल रही है. अभी इस मामले में जिला पुलिस किसी नतीजे पर पहुंचती, उसे पहले ही हेड कांस्टेबल के लापता होने को लेकर नया घटनाक्रम सामने आ गया.
हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी को हरियाणा के नारायणगढ़ से बरामद करने के बाद शनिवार को जिला मुख्यालय नाहन के एसपी कार्यालय में सीआईडी के डीआईजी डीके चौधरी और एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी की कथित वायरल ऑडियो मामले में पूछे गए सवाल पर एसपी मीणा ने कहा कि दरअसल पैसों के लेनदेन का यह मामला किसी अन्य केस से संबंधित है, जिसकी शिकायत पिछले महीने 17 मई को मिली थी.
एसपी ने कहा, शिकायत में एक व्यक्ति ने हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी पर ₹45 हजार मांगने का आरोप लगाया था. उस व्यक्ति ने हेड कांस्टेबल की पैसे मांगने को लेकर ऑडियो रिकॉर्ड की थी. एसपी ने बताया कि यह ऑडियो जांच के लिए पुलिस को मिली है. इसकी प्रारंभिक जांच डीएसपी हेडक्वार्टर द्वारा की जा रही है, जिसके बाद आरोपों की पुष्टि हुई है. लेकिन इस मामले में आगामी कार्रवाई होने से पहले ही हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी के लापता होने का दूसरा मामला सामने आ गया. अभी वायरल ऑडियो मामले की जांच की जानी है.
कुल मिलाकर लापता हेडकांस्टेबल जसवीर सैनी तो फिलहाल सही सलामत मिल गया है, लेकिन अब हेड कांस्टेबल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. क्योंकि कथित ऑडियो मामले की अभी जांच चल रही है. वहीं, अब पिछले कई दिनों में हुए सारे घटनाक्रम को लेकर हेड कांस्टेबल के खिलाफ विभागीय जांच भी होना तय है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में हड़कंप मचा कर हरियाणा में ट्यूबवेल पर लेटा था लापता हेड कांस्टेबल, ऐसे CID-पुलिस के रडार पर आया जसवीर सैनी
ये भी पढ़ें: लापता नहीं बल्कि छिपा हुआ था हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी, SP ने भी किए कई हैरान करने वाले खुलासे!