सिरमौर: हिमाचल प्रदेश की सिरमौर पुलिस ने अवैध शराब का जखीरा पकड़ने में सफलता हासिल की है. एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा के निर्देशों पर शराब का अवैध कारोबार करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में जिला की माजरा व शिलाई पुलिस थाना की टीमों ने 2 अलग-अलग मामलों में शराब की 506 पेटी बरामद की है. इन पेटियों में पुलिस को कुल 6072 बोतल शराब बरामद हुई है.
पुलिस ने दोनों ही मामलों में केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है. पहला मामला उपमंडल पांवटा साहिब के तहत माजरा पुलिस थाना का है. यहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार दबिश दी, इस दौरान पुलिस ने मौके पर देखा कि आरोपी अमर सिंह (निवासी कोलर तहसील पांवटा साहिब) कोलर के समीप एक यार्ड में अपनी गाड़ी (HP 17F 1025) में ट्रक (HP 63E 1129) से शराब को अवैध रूप से लोड कर रहा था.
वहीं, पुलिस की भनक लगते ही अमर सिंह मौके से फरार हो गया. तलाशी के दौरान पुलिस ने ट्रक में देसी शराब की कुल 325 पेटी से 3900 बोतल बरामद की. पुलिस ने आरोपी अमर सिंह और संबंधित ट्रक चालक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत माजरा पुलिस थाना में केस दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. माजरा पुलिस थाना के एसएचओ प्रताप परमार ने इस बारे में जानकारी दी.
दूसरा मामले में शिलाई पुलिस थाना की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने लायक राम (निवासी गांव दुगाना तहसील कमरऊ), जो कफोटा में पहलवान नाम से ढाबा चलाता है, उसके कब्जे से भी बड़ी मात्रा में शराब बरामद की गई. पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी ढाबा से ही शराब का अवैध कारोबार चलाता है. तलाशी के दौरान उसके कमरे से देसी शराब की 135 पेटी, बीयर की 27 पेटी, अंग्रेजी शराब की 19 पेटी मिली. इस तरह 181 पेटियों से कुल 2172 बोतल बरामद हुई.
आरोपी लायक राम के खिलाफ भी पुलिस थाना शिलाई में आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. दोनों मामलों के बारे में जानकारी एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने दी है. उन्होंने बताया कि अवैध शराब मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ माजरा व शिलाई पुलिस थाना में केस दर्ज कर मामले की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें: कुल्लू सरकारी स्कूल में यौन शोषण मामला: 2 छात्राओं के दर्ज हुए बयान, शिक्षक को बुलाया थाने