ETV Bharat / state

डेहरी पीटीसी में ट्रेनिंग के दौरान सिपाही की मौत, ठंड लगने की आशंका

sipahi died due to cold in Rohtas डेहरी स्थित पुलिस लाइन में ट्रेनिंग ले रहे एक जवान की मौत हो गई. बताया जाता है कि अचानक उसकी तबीयत खराब हो गयी. उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां मृत घोषित कर दिया गया. चिकित्सकों ने प्रथम दृष्टया में ठंड लगने से मौत होने की आशंका जतायी है. शव को पोस्टमार्टम करा कर सौंप दिया गया. पढ़ें, विस्तार से.

डेहरी पीटीसी
डेहरी पीटीसी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 24, 2024, 5:37 PM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले के डेहरी स्थित पुलिस लाइन में ट्रेनिंग ले रहे एक जवान की तबियत बिगड़ने से मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन ने परिजनों को इसकी सूचना दी. मृत जवान गोपालगंज जिले का रहने वाला था. घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था. सिपाही की मौत से पुलिस लाइन में मौजूद अन्य सिपाही मर्माहत थे. पुलिस लाइन में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ था.

डेहरी पीटीसी में सिपाही की मौत.
डेहरी पीटीसी में सिपाही की मौत.



गार्ड ऑफ ऑनर दिया गयाः मृत जवान का नाम शिव शंभू राय था. गोपालगंज जिला का रहनेवाला था. बताया जाता है कि डेहरी पुलिस लाइन में ट्रेनिंग ले रहा था. अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में इलाज के दौरान शिव शंभू राय की मौत हो गई. घटना के बाद आवश्यक कार्यवाही करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराया गया. पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस मौके पर एसपी विनीत कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

ठंड लगने की आशंकाः घटना पर रोहतास जिला पुलिस एसोसिएशन ने शोक व्यक्त किया है. पुलिस मेंस एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष ने बताया कि गोपालगंज के रहने वाले शंभू कुमार राय डेहरी पुलिस लाइन में पदस्थापित थे. यहां पीटीसी प्रशिक्षण के लिए आए हुए थे, इनका प्रशिक्षण समाप्त हो गया था. इसी बीच अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. चिकित्सकों ने प्रथम दृष्टया में ठंड लगने के कारण मौत होने की आशंका जतायी है.

इसे भी पढ़ेंः सड़क हादसे में मृत जवान का शव पहुंचा पैतृक आवास, परिजनों के चित्कार से गांव में पसरा मातमी सन्नाटा

इसे भी पढ़ेंः कैमूर: टेबल फैन का वायर बिजली बोर्ड से कर रहा था कनेक्ट, करंट लगने से उत्पाद विभाग के सिपाही की मौत

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले के डेहरी स्थित पुलिस लाइन में ट्रेनिंग ले रहे एक जवान की तबियत बिगड़ने से मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन ने परिजनों को इसकी सूचना दी. मृत जवान गोपालगंज जिले का रहने वाला था. घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था. सिपाही की मौत से पुलिस लाइन में मौजूद अन्य सिपाही मर्माहत थे. पुलिस लाइन में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ था.

डेहरी पीटीसी में सिपाही की मौत.
डेहरी पीटीसी में सिपाही की मौत.



गार्ड ऑफ ऑनर दिया गयाः मृत जवान का नाम शिव शंभू राय था. गोपालगंज जिला का रहनेवाला था. बताया जाता है कि डेहरी पुलिस लाइन में ट्रेनिंग ले रहा था. अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में इलाज के दौरान शिव शंभू राय की मौत हो गई. घटना के बाद आवश्यक कार्यवाही करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराया गया. पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस मौके पर एसपी विनीत कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

ठंड लगने की आशंकाः घटना पर रोहतास जिला पुलिस एसोसिएशन ने शोक व्यक्त किया है. पुलिस मेंस एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष ने बताया कि गोपालगंज के रहने वाले शंभू कुमार राय डेहरी पुलिस लाइन में पदस्थापित थे. यहां पीटीसी प्रशिक्षण के लिए आए हुए थे, इनका प्रशिक्षण समाप्त हो गया था. इसी बीच अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. चिकित्सकों ने प्रथम दृष्टया में ठंड लगने के कारण मौत होने की आशंका जतायी है.

इसे भी पढ़ेंः सड़क हादसे में मृत जवान का शव पहुंचा पैतृक आवास, परिजनों के चित्कार से गांव में पसरा मातमी सन्नाटा

इसे भी पढ़ेंः कैमूर: टेबल फैन का वायर बिजली बोर्ड से कर रहा था कनेक्ट, करंट लगने से उत्पाद विभाग के सिपाही की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.