सिंगरौली: मध्य प्रदेश की ऊर्जाधानी सिंगरौली, जिसका चयन स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के लिए हुआ है. शहर को स्मार्ट बनाने का प्लान तैयार किया गया था. शासन-प्रशासन के अनुसार साल 2026 तक सिंगरौली को स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित करना है. लेकिन अब एक तस्वीर सामने आई है जिसने प्रशासन के इस दावे और लक्ष्य पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है. इस तस्वीर को देखकर मिशन स्मार्ट सिटी के प्रोग्रेस रेट का अंदाजा लगाया जा सकता है.
सीमेंट लदे ट्रैक्टर का पहिया धंसा
दरअसल, सिंगरौली नगर निगम के वार्ड संख्या 40 में डीएवी रोड की पैचिंग हो रही है. इसके लिए 54 लाख रुपये का टेंडर हुआ था. ठेकेदार ने तो सड़क बना दी लेकिन वो तय मानकों के अनुरूप थी या नहीं, इसका शायद किसी को नहीं पता था. अब उसी नवनिर्मित सड़क पर सीमेंट लदी एक ट्रैक्टर ट्राली का पहिया धंस गया. जिससे ट्रैक्टर एक तरफ झुक गया. गनीमत रही की वह पलटा नहीं. हालांकि ड्राइवर ट्रैक्टर को झुकता देख कूद गया था.
सिंगरौली में मध्य प्रदेश का पहला माइनिंग कॉलेज, 60 करोड़ में मिलेंगी जमकर सुविधाएं
सिंगरौली में मृत महिला कर रही तालाब की खुदाई, हर महीने हो रहा पैसे का भुगतान
कुछ दिनों पहले बनी थी सड़क
नगर निगम द्वारा बनाई गई जिस सड़क पर ट्रैक्टर धंसा है वह कुछ दिनों पहले ही बनाई गई थी. इस घटना के बाद लोगों में भारी गुस्सा है. उनका कहना है यह भ्रष्टाचार का परिणाम है कि अभी कुछ दिनों पहले बनी सड़क एक ट्रैक्टर के भार को भी नहीं सहन कर सकी. वहीं, इस मामले में नगर निगम आयुक्त डीके शर्मा से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया.