सिंगरौली। मध्यप्रदेश के ऊर्जानगरी सिंगरौली जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां एक बार फिर हादसे में एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि एक निजी क्लीनिक के बाहर 45 वर्षीय राजलाल पनिका खड़े थे. उसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने अनियंत्रित होकर सामने खड़ी बाइक को जोरदार टक्कर मारते हुए राजलाल को भी रौंद दिया. हादसे में उनकी मौत हो गई. चालक ट्रैक्टर छोड़ मौके से फरार हो गया. पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
किसान पर चढ़ा ट्रैक्टर ट्रॉली
बता दें कि, यह हादसा रविवार को करीब 10 बजे सिंगरौली जिले के सरई थाना क्षेत्र के ओबरी गांव के पास हुआ. जहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने एक घर के सामने खड़े एक 45 वर्षीय किसान राजलाल पनिका पर ट्रैक्टर ट्रॉली चढ़ा दी. बताया जा रहा है कि राजलाल इलाज कराने के लिए गांव में संचालित एक निजी क्लीनिक में आये थे, क्लीनिक के बाहर खड़े थे. उसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर सामने खड़ी बाइक को जोरदार टक्कर मारते हुए राजलाल को रौंद दिया.
Also Read: |
पुलिस ने जब्त किया ट्रैक्टर
स्थानीय लोगों ने राजलाल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया है और ट्रैक्टर चालक की तलाश में जुट गई है. बता दें कि सिंगरौली में आए दिन हादसों की खबरें सामने आ रही हैं. ट्रैक्टर चालक की लापरवाही के कारण किसान राजलाल मौत के हत्थे चढ़ गया.