ETV Bharat / state

सिंगरौली में गिड़गिड़ाता रहा बैंक मैनेजर, बदमाशों ने जानवरों की तरह पीटा - SINGRAULI BANK MANAGER BEATEN

सिंगरौली में लाठी डंडों और लोहे की रॉड से बैंक मैनेजर की जमकर पिटाई का वीडियो सामने आया है. वीडियो में कुछ बदमाश एक व्यक्ति की जमकर पिटाई करते नजर आ रहे हैं. वहीं, खून से लथपथ व्यक्ति रहम के लिए भीख मांगते हुए दिखाए दे रहा है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

SINGRAULI BANK MANAGER BEATEN
बदमाशों के आगे रहम की भीख मांगता रहा बैंक मैनेजर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 2, 2024, 3:17 PM IST

सिंगरौली: मध्य प्रदेश की ऊर्जाधानी सिंगरौली में एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. वहीं, घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ बदमाश हाथों में लोहे की रॉड लेकर एक व्यक्ति को मार रहे हैं. घायल व्यक्ति खून से लथपथ दिखाई दे रहे है. वह मदद के लिए तेज आवाज में गुहार लगा रहा है, लेकिन उसकी मदद के लिए कोई आगे नहीं आया. मारपीट में घायल व्यक्ति की पहचान निजी बैंक के शाखा प्रबंधक के रूप में हुई है.

बदमाशों ने बैंक मैनेजर पर बरसाई लोहे की रॉड (ETV Bharat)

बदमाशों ने बैंक मैनेजर को पीटा

सिंगरौली के कोतवाली थाना से चंद कदम दूर कुछ बदमाशों ने एक निजी बैंक के शाखा प्रबंधक अजीत शाह की बीच सड़क पर जमकर पिटाई कर दी. ये सभी बदमाश अजित पर लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ हमला किया. जिससे बैंक शाखा प्रबंधक गंभीर रूप से घायल हो गया है. वहीं पिटाई के दौरान खून से लथपथ अजित अपने बचाव के लिए गुहार लगाता है, लेकिन कोई भी उसकी आवाज सुनकर आगे नहीं आया. फिलहाल कोतवाली पुलिस ने एक नामजद आरोपी व तीन अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

आरोपियों के घर चला बुलडोजर

बता दें कि अभी हाल ही में ऐसी ही एक घटना जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के बलियरी इलाके से सामने आई थी. जिसमें बंदूक व लाठी डंडों से लैस कुछ बदमाशों ने एक व्यापारी के मुनीम पर जानलेवा हमलाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले में प्रशासन ने आरोपियों के घर पर बुल्डोजर तक चला दिया था. फिर भी बदमाशों में कानून का भय नहीं है.

यहां पढ़ें...

इंदौर में पुलिसकर्मी ने दोस्तों के साथ मिलकर युवक को पीटा, राहगीरों को भी नहीं छोड़ा

नीमच में जान बचाने के लिए मजदूर ने दूसरी मंजिल से लगाई छलांग, युवक की लात-घूंसों से जमकर पिटाई

आरोपी जल्द होंगे पुलिस की गिरफ्त में

आदित्य बिरला कैपिटल बैंक के शाखा प्रबंधक अजित शाह ने बताया कि "बैंक बंद करके रात करीब 8 बजे मैं एक ग्राहक से मिलने जा रहा था. जैसे ही मैं थाने के चंद कदम दूर पर स्थित अम्बेडकर चौक व्यवसायिक प्लाजा के पास पहुंचा और कार से बाहर उतरा था. उसी समय कुछ बदमाशों ने गाड़ी पर लाठी डंडों से हमला कर दिया. जिसमें गाड़ी का फ्रंट शीशा टूट गया. इसके बाद बदमाशों ने लोहे की रॉड से मुझ पर हमला किया, ये लोग कौन थे, मैं किसी को नहीं जानता हूं और न ही मेरी किसी से दुश्मनी है. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी वहां फरार हो गए थे." फिलहाल कोतवाली थाना प्रभारी का कहना है कि "वीडियो के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है. सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा."

सिंगरौली: मध्य प्रदेश की ऊर्जाधानी सिंगरौली में एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. वहीं, घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ बदमाश हाथों में लोहे की रॉड लेकर एक व्यक्ति को मार रहे हैं. घायल व्यक्ति खून से लथपथ दिखाई दे रहे है. वह मदद के लिए तेज आवाज में गुहार लगा रहा है, लेकिन उसकी मदद के लिए कोई आगे नहीं आया. मारपीट में घायल व्यक्ति की पहचान निजी बैंक के शाखा प्रबंधक के रूप में हुई है.

बदमाशों ने बैंक मैनेजर पर बरसाई लोहे की रॉड (ETV Bharat)

बदमाशों ने बैंक मैनेजर को पीटा

सिंगरौली के कोतवाली थाना से चंद कदम दूर कुछ बदमाशों ने एक निजी बैंक के शाखा प्रबंधक अजीत शाह की बीच सड़क पर जमकर पिटाई कर दी. ये सभी बदमाश अजित पर लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ हमला किया. जिससे बैंक शाखा प्रबंधक गंभीर रूप से घायल हो गया है. वहीं पिटाई के दौरान खून से लथपथ अजित अपने बचाव के लिए गुहार लगाता है, लेकिन कोई भी उसकी आवाज सुनकर आगे नहीं आया. फिलहाल कोतवाली पुलिस ने एक नामजद आरोपी व तीन अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

आरोपियों के घर चला बुलडोजर

बता दें कि अभी हाल ही में ऐसी ही एक घटना जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के बलियरी इलाके से सामने आई थी. जिसमें बंदूक व लाठी डंडों से लैस कुछ बदमाशों ने एक व्यापारी के मुनीम पर जानलेवा हमलाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले में प्रशासन ने आरोपियों के घर पर बुल्डोजर तक चला दिया था. फिर भी बदमाशों में कानून का भय नहीं है.

यहां पढ़ें...

इंदौर में पुलिसकर्मी ने दोस्तों के साथ मिलकर युवक को पीटा, राहगीरों को भी नहीं छोड़ा

नीमच में जान बचाने के लिए मजदूर ने दूसरी मंजिल से लगाई छलांग, युवक की लात-घूंसों से जमकर पिटाई

आरोपी जल्द होंगे पुलिस की गिरफ्त में

आदित्य बिरला कैपिटल बैंक के शाखा प्रबंधक अजित शाह ने बताया कि "बैंक बंद करके रात करीब 8 बजे मैं एक ग्राहक से मिलने जा रहा था. जैसे ही मैं थाने के चंद कदम दूर पर स्थित अम्बेडकर चौक व्यवसायिक प्लाजा के पास पहुंचा और कार से बाहर उतरा था. उसी समय कुछ बदमाशों ने गाड़ी पर लाठी डंडों से हमला कर दिया. जिसमें गाड़ी का फ्रंट शीशा टूट गया. इसके बाद बदमाशों ने लोहे की रॉड से मुझ पर हमला किया, ये लोग कौन थे, मैं किसी को नहीं जानता हूं और न ही मेरी किसी से दुश्मनी है. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी वहां फरार हो गए थे." फिलहाल कोतवाली थाना प्रभारी का कहना है कि "वीडियो के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है. सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.