ETV Bharat / state

सिंगरौली में कलयुगी पिता की दरंदगी, अपनी ही 12 वर्षीय बेटी से किया दुष्कर्म - Singrauli Posco Act Case - SINGRAULI POSCO ACT CASE

एमपी के सिंगरौली जिले से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक कलयुगी पिता ने दरिंदगी करते हुए अपनी ही 12 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इतना ही नहीं उसने बेटी को यह बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी.

SINGRAULI FATHER DEVILISH ACT With minor step daughter
सिंगरौली में कलयुगी पिता की दरंदगी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 17, 2024, 1:13 PM IST

सिंगरौली : मामला सिंगरौली के मोरवा थाना क्षेत्र का है, जहां 12 वर्षीय नाबालिग ने अपने पिता के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मोरवा पुलिस ने बताया कि नाबालिग द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराते ही दुष्कर्मी पिता ने भागने का प्रयास किया. पुलिस के मुताबिक नाबालिग पुत्री से दुराचार को अंजाम देने वाले सौतेले पिता मोहम्मद आलम खान निवासी आदर्श गंगा स्कूल को मोरवा पुलिस ने मंगलवार शाम रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है.

Singrauli Posco Act Case on father
पुलिस की गिरफ्त में दुष्कर्म का आरोपी पिता. (Etv Bharat)

सौतेले पिता के खिलाफ दर्ज कराया मामला

गौरतलब है कि 12 वर्षीय नाबालिग अपनी मां के साथ पिता के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट कराने पहुंची थी. बेटी ने बताया कि बीती रात उसके पिता मोहम्मद आलम खान ने देर रात उससे दुष्कर्म किया. वहीं किसी को कुछ भी बताने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी है. इस मामले में सिंगरौली पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता के निर्देश व एसडीओपी कृष्ण कुमार पांडे के मार्गदर्शन में मोरवा निरीक्षक कपूर त्रिपाठी द्वारा आरोपी पिता के विरुद्ध बीएनएस 2023 की धारा 65(2), 351(3) और पोस्को एक्ट की धारा 5, 6 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी पिता को गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश किया जा रहा है.

Read more -

सिंगरौली में बाइक से जा रहे युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

फरार होने की फिराक में था आरोपी

आरोपी की खोजबिन में लगी पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि दुष्कर्मी पिता देर शाम ट्रेन से फरार होने की फिराक में है. पुलिस ने जानकारी लगते ही रेलवे स्टेशन की घेराबंदी कर आरोपी को रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया.

सिंगरौली : मामला सिंगरौली के मोरवा थाना क्षेत्र का है, जहां 12 वर्षीय नाबालिग ने अपने पिता के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मोरवा पुलिस ने बताया कि नाबालिग द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराते ही दुष्कर्मी पिता ने भागने का प्रयास किया. पुलिस के मुताबिक नाबालिग पुत्री से दुराचार को अंजाम देने वाले सौतेले पिता मोहम्मद आलम खान निवासी आदर्श गंगा स्कूल को मोरवा पुलिस ने मंगलवार शाम रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है.

Singrauli Posco Act Case on father
पुलिस की गिरफ्त में दुष्कर्म का आरोपी पिता. (Etv Bharat)

सौतेले पिता के खिलाफ दर्ज कराया मामला

गौरतलब है कि 12 वर्षीय नाबालिग अपनी मां के साथ पिता के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट कराने पहुंची थी. बेटी ने बताया कि बीती रात उसके पिता मोहम्मद आलम खान ने देर रात उससे दुष्कर्म किया. वहीं किसी को कुछ भी बताने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी है. इस मामले में सिंगरौली पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता के निर्देश व एसडीओपी कृष्ण कुमार पांडे के मार्गदर्शन में मोरवा निरीक्षक कपूर त्रिपाठी द्वारा आरोपी पिता के विरुद्ध बीएनएस 2023 की धारा 65(2), 351(3) और पोस्को एक्ट की धारा 5, 6 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी पिता को गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश किया जा रहा है.

Read more -

सिंगरौली में बाइक से जा रहे युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

फरार होने की फिराक में था आरोपी

आरोपी की खोजबिन में लगी पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि दुष्कर्मी पिता देर शाम ट्रेन से फरार होने की फिराक में है. पुलिस ने जानकारी लगते ही रेलवे स्टेशन की घेराबंदी कर आरोपी को रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.