ETV Bharat / state

रिश्वत लेते शिक्षाकर्मी रंगे हाथों गिरफ्तार, पेंशन प्रकरण तैयार करने की एवज में मांगी थी रिश्वत - ACB ACTION IN DUNGARPUR

डूंगरपुर में शिक्षाकर्मी ने अपने ही विभाग के रिटायर्ड शिक्षाकर्मी से पेंशन प्रकरण बनाकर भिजवाने के लिए रिश्वत मांगी. एसीबी ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

ACB Action in Dungarpur
रिश्वत लेते शिक्षाकर्मी रंगे हाथों गिरफ्तार (Photo ETV Bharat Dungarpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 9, 2024, 4:33 PM IST

Updated : Oct 9, 2024, 6:15 PM IST

डूंगरपुर: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की डूंगरपुर इकाई ने 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते बिछीवाड़ा ब्लॉक में आरा स्कूल के शिक्षाकर्मी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. वह नौ माह पहले रिटायर्ड हुए साथी शिक्षाकर्मी के पेंशन प्रकरण को तैयार कर भेजने की एवज में 20 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था.

एसीबी के डीएसपी रतनसिंह राजपुरोहित ने बताया कि बिछीवाड़ा ब्लॉक के एक रिटायर्ड शिक्षाकर्मी ने शिकायत दर्ज करवाई थी. इसमें बताया कि वह 31 जनवरी को शिक्षाकर्मी की पोस्ट से रिटायर्ड हुआ है. इसके बाद पेंशन प्रकरण तैयार करने के लिए राजकीय प्राथमिक विद्यालय आरा का साथी शिक्षाकर्मी रमेशचंद्र कोटेड 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा है. शिकायत की पुष्टि करवाई गई, जिसमें शिक्षाकर्मी रमेशचंद्र कोटेड की ओर से रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई.

रिश्वत लेते शिक्षाकर्मी रंगे हाथों गिरफ्तार (Video ETV Bharat Dungarpur)

पढ़ें: रिश्वत लेता पटवारी रंगे हाथ गिरफ्तार, किसान से गिरदावरी करने के लिए मांगे थे 20 हजार

इस पर एसीबी ने ट्रैप करने के लिए जाल बिछाया. शिक्षाकर्मी को रिश्वत की राशि के लिए सिंटेक्स तिराहे पर बुलाया गया. एसीबी की टीम यहां पहुंची. पीड़ित रिटायर्ड कर्मचारी ने 10 हजार रुपए की रिश्वत की राशि आरोपी शिक्षाकर्मी रमेशचंद्र कोटेड को दी. इधर, इशारा मिलते ही एसीबी की टीम पहुंच गई और शिक्षाकर्मी रमेशचंद्र को पकड़ लिया. एसीबी की टीम ने शिक्षाकर्मी के पास से रिश्वत में दिए 10 हजार रुपए बरामद कर लिए हैं. आरोपी शिक्षाकर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

डूंगरपुर: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की डूंगरपुर इकाई ने 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते बिछीवाड़ा ब्लॉक में आरा स्कूल के शिक्षाकर्मी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. वह नौ माह पहले रिटायर्ड हुए साथी शिक्षाकर्मी के पेंशन प्रकरण को तैयार कर भेजने की एवज में 20 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था.

एसीबी के डीएसपी रतनसिंह राजपुरोहित ने बताया कि बिछीवाड़ा ब्लॉक के एक रिटायर्ड शिक्षाकर्मी ने शिकायत दर्ज करवाई थी. इसमें बताया कि वह 31 जनवरी को शिक्षाकर्मी की पोस्ट से रिटायर्ड हुआ है. इसके बाद पेंशन प्रकरण तैयार करने के लिए राजकीय प्राथमिक विद्यालय आरा का साथी शिक्षाकर्मी रमेशचंद्र कोटेड 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा है. शिकायत की पुष्टि करवाई गई, जिसमें शिक्षाकर्मी रमेशचंद्र कोटेड की ओर से रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई.

रिश्वत लेते शिक्षाकर्मी रंगे हाथों गिरफ्तार (Video ETV Bharat Dungarpur)

पढ़ें: रिश्वत लेता पटवारी रंगे हाथ गिरफ्तार, किसान से गिरदावरी करने के लिए मांगे थे 20 हजार

इस पर एसीबी ने ट्रैप करने के लिए जाल बिछाया. शिक्षाकर्मी को रिश्वत की राशि के लिए सिंटेक्स तिराहे पर बुलाया गया. एसीबी की टीम यहां पहुंची. पीड़ित रिटायर्ड कर्मचारी ने 10 हजार रुपए की रिश्वत की राशि आरोपी शिक्षाकर्मी रमेशचंद्र कोटेड को दी. इधर, इशारा मिलते ही एसीबी की टीम पहुंच गई और शिक्षाकर्मी रमेशचंद्र को पकड़ लिया. एसीबी की टीम ने शिक्षाकर्मी के पास से रिश्वत में दिए 10 हजार रुपए बरामद कर लिए हैं. आरोपी शिक्षाकर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Last Updated : Oct 9, 2024, 6:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.